Posts

Showing posts from February 3, 2019

प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च शिक्षण संस्थाओं का किया शिलान्यास

Image
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने  रूसा के तहत दूसरे चरण में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित होने वाले 70 नये माॅडल डिग्री काॅलेजों, 11 व्यवसायिक काॅलेजों, एक महिला विश्व विद्यालय तथा 60 से अधिक उद्यमिता व नवाचार से संबंधित उच्च शिक्षण संस्थाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट दबाकर शिलान्यास किया। इसमें उत्तराखण्ड के किच्छा एवं लागढ़ांग में दो नये माॅडल डिग्री काॅलेज के साथ ही पैठाणी में एक व्यवसायिक महाविद्यालय का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के दूसरे चरण में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित होने वाले ये शिक्षण संस्थान भी नये भारत के निर्माण में रिसर्च इनोवेशन, इन्क्यूबेशन, स्र्टाट अप के लिये एक नया टेम्परामेंट विकसित करने में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि देशभर के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब हो, अटल इन्क्यूबेशन सेन्टर स्थापित करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान का हमारा संकल्प आज और सशक्त हो रहा है तथा इस सशक्तिकरण का गवाह आज श्रीनगर बना है।  मुख्यमंत

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला

Image
उत्तरकाशी— स्थानीय लोगों के द्वारा आपदा प्रबंधन को सूचना दी गई की डांग गाँव के पास एक i20 कार  के दुर्घटना ग्रस्त  हो गई हैं । सूचना मिलते ही  आपदा प्रबंधन कंठ कंट्रोल रूम में ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को सूचना दी।  सूचना मिलते ही  एस डी आर एफ ( state disaster relief force) उत्तरकाशी टीम  ने तत्काल इंस्पेक्टर विकास पुण्डीर के साथ  घटना स्थल को रवाना हुई। मोके पर एक  कार I20 उत्तरकाशी से लगभग 8 -9 किमी की दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30- 40 मीटर  ढलान में दुर्घटना होने की दशा में तत्काल रेस्क्यू आरम्भ किया एवम  दुर्घटना में घायल व्यक्ति  नवीन शुक्ला पुत्र अनुसूया शुक्ला उम्र 32 वर्ष  निवासी गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग को  गाड़ी से निकाल प्राथमिक उपचार प्रदान कर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया।