Posts

Showing posts from July 5, 2021

कैबिनेट बैठक में लिये गए छ:संकल्प और सात निर्णय

Image
 देहरादून – रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस नई सरकार के गठन के बाद सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक में लिये गये 06 संकल्प और 07 निर्णय की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दिये।  सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल द्वारा राज्य की जनता को पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्प हैं।सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है, इससे जहाँ एक ओर युवाओं को शासकीय सेवाओं में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु स्वरोजगार के अवसर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी।वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजनमानस की सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ किये जाने हेतु सरकार संकल्पित है। आम जनमानस की सुविधा के लिए विशेष रूप से सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ...

रतूड़ा के पास कार नदी में गिरी चार घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – सोमवार सुबह 9:20 पर कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया की एक वाहन रतूड़ा के निकट खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ  की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों  घायलों को खाई से सकुशल निकाला गया तथा जिला पुलिस के माध्यम से 108 एंबुलेंस में घायलों को चिकित्सालय रवाना किया ।