Posts

Showing posts from September 23, 2022

एस डी आर एफ ने चीला पावर हॉउस से किया गया अंकिता भंडारी का शव बरामद

Image
 ऋषिकेश– पिछले सात दिनों से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी। संदर्भ में परिजनों ने 21सितम्बर 22 को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार  22 सितम्बर 22 को मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया।  संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत  मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एस डी आर एफ  द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही एस डी आर एफ डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर...

भारत के संविधान की अनुच्छेद-14 एवं अनुच्छेद-16 का उल्लंघन हुआ –विधानसभा अध्यक्ष

Image
 देहरादून – विधानसभा भर्ती प्रकरण की जांच रिपोर्ट पर प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप जानते हैं कि मैंने आपके माध्यम से अपनी मंशा प्रदेश के सामने रखी थी और कहा था कि युवाओं को निराश नहीं होना है और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं प्रदेश के युवाओं के आशाओं व अपेक्षाओं पर खरी उतरने का प्रयास करूगीं। मैंने यह भी कहा था कि मैं अनियमितताओं को लेकर कठोर निर्णय लेने में संकोच नहीं करूगीं । आज 23 सितम्बर है और ठीक बीस दिन पहले 03 सितम्बर को यहीं पर हम-आपने बातचीत की थी। तब मैने यह वादा भी किया था कि जल्दी ही आपसे फिर मुलाकात होगी।मैं आप सबको सूचित करना चाहती हूँ कि मुझे कल देर रात विशेषज्ञ समिति से जॉच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। समिति ने सराहनीय कार्य किया है और निर्धारित अवधि के पूर्व ही रिपोर्ट सौप दी है। पूरी रिपोर्ट 214 पेज की है। लेकिन इसमे सलंग्नक भी शामिल हैं, जबकि केवल रिपोर्ट का अंश 29 पेज का है। समिति ने विधान सभा सचिवालय के रिकार्ड का परीक्षण करने पर यह पाया है कि वर्ष 2016 तक, वर्ष 2020 तथा वर्ष 2021 में जो तदर्थ नियुक्तियां की गयी उनमें अनियमितताए थीं तथा इन भ...

सरकार मंत्रियों को क्यों बचा रही है – गणेश गोदियाल

 देहरादून – विधानसभा भर्ती पर पूर्व  कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर हम लोग सवाल उठा रहे थे उसमें सरकार मंत्रियों को क्यों बचा रही है।