Posts

Showing posts from January 16, 2018

उत्तराखंड के पलायन को लेकर टेलीविजन पर सीरियल बनाएंगे - सुरेंद्र चौहान

Image
देहरादून--उत्तराखंड जहाँ अपने अलौकिक सौंदर्य के लिए विश्व बिख्यात है, वही यहाँ से हो रहे पलायन और बेरोजगारी ने इसकी सुन्दरता पर ग्रहण सा लगा दिया है। जरुरत है यहाँ के युवाओं को एक ऐसी सोच, एक ऐसी दिशा, देने की जिससे वह स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सके। पर उन्हें यह नया नजरिया देने के लिए पहले उनके मन में पलायन से खाली होती इस भूमि के प्रति भावात्मक कहानी है और अच्छी पटकथा जिसमे उन लोगो की जिंदगी के पहलुओं को बखूबी उकेरा जायेगा जो विकट परिस्थितयों में भी यहाँ एक सफल रोजगार कर रहे है। तथा उन युवाओं की जज्बे और ललक को देखाया जायेगा। जो प्रदेशों से लौटकर वापस आये और खुद तो रोजगार पाया बल्कि अन्य लोगो को भी रोजगार दिया। इन सब जरिये उन्हें यह सोचने पर मजबूत करके उन्हें यही रोजगार के प्रेरित करना है। इस टी वी सीरियल में हास्य भावुकता और प्रेम के माध्यम से केवल लोगो का मनोरंजन करने के साथ उनकी सोच में परिवर्तन लाना भी है।जहाँ बांझी पुंगड़ी केदारनाथ आपदा के बाद एक ऐसे आदमी का हृदय परिवर्तन कर देती है जो कई दशक से चेन्नई जैसे शहर में अपनी पूरे परिवार के साथ बस चूका था। उसके बंजर पड़े खेत की अ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को अनुमन्य कुटुम्ब पेंशन

Image
देहरादून -स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के साथ संगठन की विभिन्न प्रकरणों के संबंध में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को अनुमन्य कुटुम्ब पेंशन की स्वीकृति के संबंध में सभी जिलाधिकारियों से वीडियोंकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। समस्त जनपदों में कुटुम्ब पेंशन स्वीकृत की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मृत स्वतंत्रता संग्रम सेनानी की विधवाओं को एक सहायक के साथ वोल्वो बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन के निर्माण हेतु देहरादून में चिन्ह्ति भूमि के बाउन्ड्रीवाल का आगणन जिलाधिकारी द्वारा तैयार कराकर मसूरी-देहरादून प्राधिकरण को निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रेषित किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आवासहीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारी को भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन करने के सम्बंध में मानक निर्धारित करते हुये शासनादेश निर्गत करने की कार्यवाही

हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार एवं उद्योग विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित एम.एस.एम.ई पखवाड़ा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप उत्तराखण्ड पोर्टल का उद्घाटन, मेन्टरशिप कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं क्राफ्ट्स आॅफ उत्तराखण्ड के डाॅक्यूमेंट का विमोचन किया।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में राज्य में महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला समूह को लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण योजना पर योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 10 करोड़ रूपये तक के निवेशों के प्रस्ताव की मंजूरी का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, हथकरघा एवं जैविक उत्पादों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यूरोपीय देशों में हाथ से बुनी हुई वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में इन उत्पादों की अपार संभावनाएं हैं, इनको बढ़ावा देने के लिए लोगों में कौशल विकास

पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क पर सर्वदलीय धरना

Image
देहरादून- स्वर्गीय पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले), समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी,  उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, जनता दल (एस), उत्तराखंड क्रांति दल,सामाजिक संगठनों ने गांधी में संयुक्त धरना देकर एक स्वर से स्वर्गीय प्रकाश पाण्डे की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग की ।ज्ञापन जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार सदर ने लिया । ज्ञापन में सम्पूर्ण प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग करते हुए जांच के दायरे में मुख्यमंत्री कार्यालय को लेने, सरकार के घोषणा के अनुरूप श्री पाण्डे के परिवार को मुआवजा एवं नौकरी देने, दोषी अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने , भाजपा कार्यालय में जनता दरबार पर रोक लगाने आदि मुद्दों को लेकर धरना स्थल पर चर्चा की गई । वक्ताओं ने भाजपा की राज्य एवं केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है की यह सरकार अब तक कि सर्वाधिक असंवेदनशील सरकार रही है यह सरकार प्रकाश पाण्डे के सन्दर्भ में की गई घोषणाओ से भी पीछे हट रही है वक्ताओं ने कहा है कि स

दून में सुनार पर जानलेवा हमला

Image
देहरादून-- देर रात बंजारावाला में वर्मा ज्वैलर्स के स्वामी मनोज वर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर 4 से 5 लोगो थे,  पड़ोसी ने सुनार की पिस्टल छीन कर सुनार के ऊपर तान दी। सुनार ने होशियारी से पिस्टल से मैगज़ीन का बटन दबा कर निकाल ली और अपनी जान बचाई। फिर 4 से 5 लोगो ने सुनार को जमकर पीटा और लहूलुहान कर सिर फाड़ दिया।सुनार जैसे तैसे पटेल नगर कोतवाली पहुँचे तो पुलिस ने उनको पट्टी करने को कहा दून  हॉस्पिटल से टाँके लगवा एवं मेडिकल करवाकर सुनार द्वारा तहरीर दी गयी।

उत्तराखंड के छह दिवसीय दौरे पर आप प्रभारी

Image
देहरादून. आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सलाहकार राकेश कुमार सिन्हा प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं.  देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचने पर "आप" कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.आम आदमी पार्टी द्रारा प्रदेश में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के दृष्टिगत अपनी राजनैतिक सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पटेल रोड स्थित प्रदेश/कार्यालय में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुये सिन्हा ने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य नगर निकाय चुनावों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करवाना है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुये कहा कि समय कम है, सभी साथी एकजुट होकर कमर कसकर स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियाें में जुट जायें और निकायों से भाजपा-कॉंग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार का अंत आम आदमी पार्टी की झाडू चलाकर करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही ईमानदार व स्वच्छ राजनैतिक विकल्प देने में सक्षम है और निकाय चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश की म