Posts

Showing posts from October 9, 2017

आमरण अनशन के आगे झुका प्रशासन

Image
टिहरी- देवप्रयाग मार्ग में मालू पानी के प्राकृतिक स्रोत को बचाने के लिए पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन कर रहे दिनेश व ग्रामीण  के आगे सोमवार सायं शासन प्रशासन को झुकना पड़ा ।अनशन की जायज मांग को देखते हुए जल संस्थान ने फैसला किया ग्राम सभा के इस स्रोत को मे यथावत रहने दिया जायॆगा. इस स्त्रोत से कोई छेड छाड नही की जायेगी. देर शाम को प्रशासन के अधिकारियों ने दिनेश को जूस पिलाकर उसका अनशन समाप्त करवाया अपनी मांग पूरी होने पर दोनों  व्यक्तियों  ने अपना अनशन तोड़ दिया ।

केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति का उत्तराखण्ड आगमन

Image
 देहरादून-केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति के उत्तराखण्ड आगमन पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा परिसर में समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया।इस अवसर पर समिति द्वारा उत्तराखण्ड में स्वच्छता पर्यावरण के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गयी। अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश और हरिद्वार में एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन परियोजना या ’नमामी गंगे’ के रूप में परियोजना शुरू हो गई है जिसमें गंगा नदी के साथ स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा वर्षों से नदी में पंप किये गए अनुपचारित मलजल और औद्योगिक अपशिष्टों को रिवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा रोका जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के वाबजूद भी विकास कार्य हो रहे है।उन्होंने उत्तराखण्ड में पॉलीथिन पर लगें पूर्ण प्रतिबन्ध से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति ने अधिकारियों के साथ सदन भी देखा तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों के बारे में जानने की गहन रूचि भी दिखाई। समिति के सभापति ने कहा कि सच में उत्तराखण्ड देवभूमि है। विधान सभा अध्यक्ष ने उत्तराखण्...

मालू पानी के स्रोत के लिए भूख हड़ताल बैठा दिनेश

Image
टिहरी-  विधानसभा देवप्रयाग के मालू पानी नामक स्थान पर एक जल स्रोत जो वर्षों से लोगो की प्यास बुझा रहा हैं, यह जल स्रोत इस गांव के लोगों की प्यास ही नही बुझाता हैं आने जाने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों की प्यास भी इस स्रोत  के पानी का आनंद अवश्य उठाते हैं। लेकिन बिडम्बना देखें तो इस स्रोत के ऊपर से पानी को टेप कर किसी दूसरी जगह ले जाया जा रहा है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जिस क्षेत्र मे पानी ले जाया जा रहा है वहाँ पर पहले से ही तीन योजनाओ से पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं! इस बाबत जल संस्थान देवप्रयाग से से बात करने पर पता चला है कि मालू पानी नाम से संस्थान की कोई योजना ही नही है तो भूख हड़ताल पर बैठे दिनेश व उप प्रधान रावत का कहना है कि ये योजना किसी दूसरी ग्राम सभा की है और ये यहाँ पर  व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए करवाई जा रही है जो कि जनहित में न्यायोचित नही है दिनेश  कहना है कि यदि संस्थान पानी को दूसरी जगह ले जाता है तो मालू पानी का ये प्रकृतिक स्रोत सूख जाएगा जिसमे कि पटवारी और  तहसीलदार के लिए रिपोर्ट जांच आख्या भी संलग्न है उसके बाबजूद भी इस योजना...

नगर निगम चुनाव की बिगुल फूंकी आम आदमी पार्टी ने

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी ने फूंकी नगर निगम चुनाव की बिगुल अपने पहले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के जिला एवं महानगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक पंचायती भवन में आयोजित की गई।जिसकी सयुक्त अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमा सिसोदिया एवं महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने करते हुए बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों के सभी वार्ड प्रभारी एवं वार्ड अध्यक्ष की घोषणा की गई जो निम्न है। बैठक को संबोधित करते हुए उमा सिसोदिया ने कहा कि महानगर इकाई के समक्ष आगामी नगर निगम चुनाव एक बहुत बड़ी चुनौती है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी लोग नगर निगम चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।आज की बैठक में महानगर में मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण की मांग को लेकर एवं नगर निगम के घोटालो व देहरादून की सफाई में नगर निगम की बड़ी विफलता जैसे मुद्दों को जनता के सामने लाने व नगर क्षेत्र में अपने स्तर पे प्रत्येक वार्ड में क्रमवार तरीके से सफाई अभियान, जागरूकता रैली आयोजित करने तथा महानगर में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि देहरादून महानगर में कूड़े...

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए सचिवालय में मंथन

Image
देहरादून-मुख्य सचिव  एस.रामास्वामी ने सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा की लगातार माॅनिटरिंग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाय। बार-बार दुर्घटना करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जाय। हेलमेट पहनना और ओवर लोडिंग पर सभी जनपदों में प्रभावी नियंत्रण किया जाय। वाहन चलाते समय बाधा पैदा करने वाले होर्डिंग तत्काल हटाये जाय। चिन्हित ब्लैक स्पाॅट को दूर किया जाय। जिलों में भी सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक की जाय। पुलिस, परिवहन, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य सभी सम्बंधित विभाग आपसी तालमेल से संयुक्त अभियान चलायें।बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा की लगातार माॅनिटरिंग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी नही आ रही है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंहनगर जनपदों में विशेष निगरानी की जरूरत है। बताया गया कि जल्द सड़क सुरक्षा कोष नियमावली प्रख्यापित कर दी जायेगी। चालक लाइसेंस के लिए 10 स्थानों पर आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही सारथी-4 साफ्टवेयर 8 परिवहन कार्यालयों में लागू कि...

ग्राम पंचायत संगठन के धरने पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम

Image
देहरादून -अपनी विभिन्न न्यायोचित मांगों को लेकर परेड़ ग्राउण्ड में लम्बे समय से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे उत्तराखण्ड के ग्राम पंचायत संगठन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने धरना स्थल पर जाकर आन्दोलनरत ग्राम प्रधानों को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया। ज्ञातव्य हो कि ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष  प्रीतम सिंह से मुलाकात कर उनसे ग्राम प्रधान संगठन की न्यायोचित मांगों के लिए समर्थन का अनुरोध किया था। धरना स्थल पहुंचकर प्रीतम सिंह ने आन्दोलनरत ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत पंचायतीराज व्यवस्था में आस्था रखती है तथा कांग्रेस ने हमेशा पंचायतीराज व्यवस्था की मजबूती के लिए कार्य किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी ने संविधान के 73वें एवं 74वें संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतों को जो शक्ति दी थी वर...

मुख्यमंत्री नेअब्दुल हमीद को श्री बदरीनाथ धाम की अनुकृति भेंट की

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में भारत में मलेशिया के राजदूत  दातो हिदायत अब्दुल हमीद ने इंडियन एंटरप्रेन्योर चैंबर्स ऑफ मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उन्हें उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा और अन्य द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्रों में निवेश करने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के सभी 13 जनपदों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। यह १३ नए पर्यटन स्थल राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भविष्य के विकास की आधारशिला होंगे। मलेशिया के १३ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में  निवेश की संभावनाओं पर विचार करने के साथ ही पर्यटन, विशेष रूप से होटेल और रीसॉर्ट्स के क्षेत्र में रुचि दर्शाई। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड में एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर पर विचार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अब्दुल हमीद को श्री बदरीनाथ धाम की अनुकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस अवसर पर आ...