Posts

Showing posts from October 13, 2017

पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टी प्रतिबन्धित

Image
देहरादून-अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध  एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में देहरादून की यातायात व्यवस्था पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें  केवल खुराना,सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात,  निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,  धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून आदि उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व निर्देशों के क्रम में  केवल खुराना ने  देहरादून के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध  एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि उक्त बैठक में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु गहन विचार-विमर्श कर निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिन्हें आज से ही कार्यान्वित किया जा रहा हैः-पैसेफिक मॉल की पार्किंग निःशुल्क कर प्रारम्भ की जा रही है।मधुबन होटल के सामने का कट बंद किया जायेगा।बहल चौक का लेफ्ट टर्न जेसीबी से लेवल ...

दून की गन्दी दीवारों पर चित्रकारी कर नया रूप देते -मैड

Image
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन ,   मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने दून शहर की हो रखी गन्दी दीवारों को नया रूप दे रहे है इसी कड़ी में  डोभालवाल स्थित एक व्यस्त चौराहे के समीप एक पोस्टर्स एवं पेशाब से सनी एक गन्दी दीवार का अपने जेबखर्च से ही कायाकल्प कर दिया। संस्था ने गन्दी दीवार को धो कर उसपर सुनहरी चित्रकला बिखेर दी। यह काम हफ्ते भर से लेकर दस दिन के बीच निरंतर अथक प्रयासों से किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी पूर्ण समर्थन दिया। संस्था के कार्तिक ठाकुर ने बताया कि बीच में कुछ पोस्टर ज़रूर इस चित्रकला पर भी लगा दिए गए थे ,   लेकिन स्थानीय लोगों ने अब यह आश्वासन दिया है कि आगे से वे यह नहीं होने देंगे। इस चित्रकला को बनाने में यश राज , अस्मिता ,   अंशिका ,   विनोद बगियाल ,   राहुल गुरु   ने     अहम् भूमिका निभाई। --  

पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों को उपहार नहीं देने का आदेश

Image
   देहरादून-अशोक कुमार एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था,एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि इस बार दीपावली के अवसर पर एक स्वस्थ परंपरा को अपनाते हुए उत्तराखण्ड अनिल कुमार रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के पुनीत अवसर पर पुलिस विभाग में एक स्वस्थ परम्परा बनाये जाने के उददेश्य से पुलिस विभाग के सभी पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को किसी भी प्रकार की भेंट उपहार गिफ्ट आदि नहीं देने का आदेश सभी जनपदों प्रभारियों इकाईयों शाखाओं वाहिनियों को इस आशय से निर्गत किया गया है कि अपने अधीनस्थ कर्मियों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।           

चमोली के हेलन में प्रातः 7.2 रिएक्टर का भूकम्प के झटके महसूस किये( डेमो)

Image
देहरादून- चमोली के हेलन में प्रातः 08ः15 बजे 7.2 रिएक्टर का भूकम्प के झटके महसूस किये गये इसका असर देहरादून के क्रास माॅल, बन्नू इन्टर कालेज,  कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, दून हाॅस्पिटल तथा भागीरथी अपार्टमैन्ट ओल्ड सर्वे रोड में भी भूकम्प का असर देखा गया। भूकम्प आने के तत्काल बाद जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी आई.आर.आस प्रणाली टीम के सदस्य उपस्थित हो गये। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने भूकम्प के तत्काल  विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह जनपद की विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से बन्द कर ली जाये ताकि भूकम्प के  विद्युत तारो से किसी भी प्रकार की घटना न हो। भूकम्प आने के पष्चात समस्त अधिकारी आपदा नियंत्रण कक्ष में पंहुचे जहां से जिलाधिकारी द्वारा क्रास माल हेतु उप जिलाधिकारी ऋशिकेष, बन्नू इन्टर कालेज हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी,  कलेक्ट्रेट  बिल्डिंग हेतु उप जिलाधिकारी सदर,  दून अस्पताल हेतु उप जिलाधिकारी विकासनगर तथा भागीरथी अपार्टमैन्ट हेतु उप जिलाधिकारी चकराता को इंस्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त करते हुए तत्काल घटना स्थल पर राहत बचाव कार्...