पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टी प्रतिबन्धित
देहरादून-अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में देहरादून की यातायात व्यवस्था पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें केवल खुराना,सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून, क्षेत्राधिकारी यातायात देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून आदि उपस्थित रहे। इससे पहले पूर्व निर्देशों के क्रम में केवल खुराना ने देहरादून के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि उक्त बैठक में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु गहन विचार-विमर्श कर निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिन्हें आज से ही कार्यान्वित किया जा रहा हैः-पैसेफिक मॉल की पार्किंग निःशुल्क कर प्रारम्भ की जा रही है।मधुबन होटल के सामने का कट बंद किया जायेगा।बहल चौक का लेफ्ट टर्न जेसीबी से लेवल ...