Posts

Showing posts from June 18, 2019

राज्यपाल ने किया भीमताल स्थित इंडो डच फार्म का भ्रमण

Image
नैनीताल–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को नैनीताल के दो होम स्टे हाउस और भीमताल इंडो डच फार्म का भ्रमण किया। राज्यपाल ने अयारपाटा स्थित क्लिफ्टन होम स्टे और अल्चैना गांव में साइलेंट वैली होम स्टे का निरीक्षण किया। होम स्टे योजना को उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इसका और अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को होम स्टे योजना के बारे में बताने के साथ ही उन्हें इसके संचालन और आतिथ्य प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण भी दिलाना चाहिए।   उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के साथ ही ऋण योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाए। इण्डो-डच फार्म भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने फ्लोरीकल्चर और खाद्य प्रसंस्करण को भी ग्रामीणों तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।  इस अवसर पर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

शिवसेना के स्थापना दिवस पर शिवसैनिकों ने किया रक्तदान

Image
देहरादून —  देहरादून की ईकाई ने शिवसेना के स्थापना दिवस  के पूर्व दिवस पर दून चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें युवा वर्ग के साथ-साथ महिला शक्ति ने भी बढचढ कर रक्तदान किया व भविष्य में भी करते रहते का संकल्प किया। आज ही गौरव कुमार ने  रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि आज का दिन सभी शिव सैनिकों के जीवन का महत्वपूर्ण दिन है ,  क्योकि आज शिवसेना के  53  वर्ष पूरे हो चुके है। शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज से  52  वर्ष पूर्व  1966  को वीर भूमि महाराष्ट्र में एक सिंह पुरूष ने राजनेताओं और सरकार से परेशान नागरिकों की रक्षा ,  अधिकार एवं उनके सम्मान के लिए संघर्ष करने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी। मुम्बई के शिवाजी पार्क में वहां के भूमि पुत्रों ,  दलितों ,  शोषितों एवं वंचितों तथा श्रमिक वर्ग की रक्षा की नींव स्व 0 बाला साहेब ठाकरे द्वारा रखी गयी। चूॅकि उस समय यह लड़ाई सिर्फ मराठी मानुष तक ही समीति थी। परन्तु धीरे-धीरे पूरे देश में शिवसेना...