Posts

Showing posts from April 1, 2020

बैंकों में भीड़ न लगे, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस  (कोविड - 19) के सम्बन्ध में बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोविड - 19 के संक्रमण की अद्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अगले कुछ दिनों में कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए किसान सम्मान निधि, विधवा, दिव्यांगों, महिला जनधन खातों में धनराशि वितरित होनी है। इसके लिए बैंकों में भीड़ न लगे, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए बैंकों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने चारे की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य व जिलों की सीमाएं बंद होने के कारण जो लोग यहां रह गए हैं उनके लिए रहने - खाने की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में वॉलंटियर्स की मदद भी ली जा सकती है। भारत सरकार द्वारा एनसीसी के उपयोग को स्वीकृति दे दी गई है।ऐसी परिस्थितियों के मद्देनजर एनसीसी वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा सकता है। सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि राज्य कोवि...

दुकान पर भीड़ जमा करने पर दो के विरुद्ध मुकदमा

Image
 ऋषिकेश– करोना महामारी के दृष्टिगत लॉक डॉन के नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश किया गया है।ऋषिकेश की समस्त चौकी प्रभारी के अंतर्गत अलग-अलग टीम गठित की गई हैं।जो लगातार क्षेत्र में गस्त करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रहे हैं जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस आदेश के अनुपालन में कल रात्रि गश्त के दौरान चौकी आईडीपीएल क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर                                    दो  व्यक्तियों के द्वारा अपनी दुकान खोल कर अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी की गई थी।इन दोनों राकेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक चंद निवासी मकान नंबर- 98, सर्वहारा नगर काले की ढाल और रामाज्ञा साहनी पुत्र स्वर्गीय दलसिंगांर आर साहनी निवासी -97, सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया इन्होंने लॉक डाउन होने के बाद भी उत्तराखंड शासन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया। इसके विषय में समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भी लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रह...