कालाबाजारियों के खिलाफ कोविड एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो
देहरादून– देश मे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री के रूप में आज मंत्री रेखा आर्या द्वारा अल्मोड़ा जनपद के जिलाधिकारी , जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला अस्पताल में रिक्त लैब टेक्नीशियन, नर्स व सफाई कर्मचारियों की तैनाती तत्काल करने के निर्देश दिए साथ ही गोविंद सिंह महरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में तत्काल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी गयी हैै। जिसके लिए डीआरडीओ अल्मोड़ा को कार्यदायी संस्था बनाया गया है । साथ ही जिला अस्पताल व बेस अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही अल्मोड़ा जनपद के जिला अस्पताल के साथ-साथ जिले के अन्य चिकित्सालयों में हंस फाउंडेशन के माध्यम से 200 बेड दिए जाएंगे। अब तक जनपद अल्मोड़ा में 45 वर्ष से ऊपर लगभग 95% लोगों को वैक्सीनेशन कवर करा दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऑक्सीजन व दवाइयों की कालाबाजारी को रोके जाने को समय -समय पर छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कोविड एक्ट व अन्य सख्त धाराओं में म...