Posts

Showing posts from June 13, 2020

कोविड की वजह से अपने लाल के कंधे पर नहीं लगा सके स्टार

Image
देहरादून - कोरोना की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया यह दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी,  जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलता पूर्वक शामिल हुए है और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी  सारे जहां से अच्छा; और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे। वीडियो कॉल कर के माता-पिता ने दी अपने बेटों को सैन्य अधिकारी बनने की बधाई । पासिंग आउट कोर्स को प्रेरित करने के लिए, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना खुद परेड के समीक्षा अधिकारी के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने आइएमए में अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जेंटलम...

एम्स में आई कोरोना वायरस जांच की नई मशीन जल्दी मिलेगी रिपोर्ट

Image
  ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में अब मरीजों के कोरोना वायरस सैंपल की जांच में तेजी आ सकेगी और मरीजों को अपनी रिपोर्ट के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। इसके लिए संस्थान में नई ऑटोमेटेड आरएनए एक्ट्रेक्शन मशीन इंस्टॉल हो चुकी है। आधुनिकतम तकनीक पर आधारित इस मशीन के आने जहां प्रयोगशाला में कार्य करने वाले तकनीशियनों में संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा, वहीं इस मशीन से प्रतिदिन कोविड सैंपल की लगभग दो ढाई गुना जांच संभव हो सकेगी।                                                                                     गौरतलब है कि कोविड 19 के विश्वव्यापी प्रकोप के चलते लोगों में इस बीमारी को लेकर काफी भय बना हुआ है। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने बताया कि एम्स संस्थान में  हररोज कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में 200 से अधिक मर...

क्वारेंटाइन सैन्टरों की दुर्दशा और बद इंतजामिया प्रदेश सरकार की विफलता: - प्रीतम सिंह

Image
देहरादून–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने  प्रदेश मैं बनाए गए क्वारेंटाइन सैन्टरों में हो रही मौतों पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इन मौतों के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को जिन क्वारेंटाइन सैन्टरों  में ठहराया जा रहा हैं। उनमें कोई इंतजाम नहीं है। प्रदेशभर के क्वारेंटाइन सेंटरों में हालात ऐसे है कि लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हो चुकी हैं। तथा स्थिति उनके काबू से बाहर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोज बड़ रहे संक्रमितों के मामले जहां गंभीर चिंता का विषय है वहीं  क्वारेंटाईन केन्द्रों मे बद इंतजामी  के कारण हो रही मौते राज्य  सरकार की नाकामी व लापरवाही को दर्शा रही हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि अन्य प्रदेशों से राज्य के विभिन्न जनपदों में लौट रहे प्रवासी नागरिकों के लिए बनाये गये कोरेन्टाइन सैन्टरों में बदहाली एवं बद इंतजामी के हालात चिन्ताजनक हैं।...