कोविड की वजह से अपने लाल के कंधे पर नहीं लगा सके स्टार
देहरादून - कोरोना की सभी चुनौतियों को पार करते हुए भारतीय सैन्य अकादमी के जेंटलमेन कैडेट ने उत्साहपूर्ण उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया यह दिन और तारीख आईएमए के इतिहास में एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी, जहां 146 रेगुलर कोर्स के कुल 423 जेंटलमैन कैडेट्स और 129 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स शामिल हैं, जिनमें नौ जेंटलमैन फॉरेन के 90 जेंटलमैन कैडेट्स सफलता पूर्वक शामिल हुए है और एक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें `कर्नल बोगी सारे जहां से अच्छा; और कदम कदम बादशाह की सैन्य धुनों को पूर्णता के साथ मार्च करते हुए गर्व और हर कदम के साथ प्रतिबिंबित किया गया। वे जानते थे कि उनके माता-पिता और प्रियजन प्रत्येक कदम को दुनिया भर के सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव कवरेज के माध्यम से बड़े गर्व और स्नेह के साथ देख रहे थे। वीडियो कॉल कर के माता-पिता ने दी अपने बेटों को सैन्य अधिकारी बनने की बधाई । पासिंग आउट कोर्स को प्रेरित करने के लिए, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना खुद परेड के समीक्षा अधिकारी के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने आइएमए में अपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जेंटलम...