Posts

Showing posts from October 8, 2022

हाथीपांव के पास दो गाड़ी गहरी खाई में गिर नौ घायल एक की मौत

Image
 मसूरी – हाथीपांव लम्बीधार के पास दो वाहन गहरी खाई में गिर गये है। इस सूचना पर थाना हाजा से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण रस्सी,टार्च ,स्ट्रेचर सहित घटनास्थल पर पहुंचे तो लम्बीधार माइन्स के पास एक वाहन ब्रीजा सं0 UK07DL1140  सड़क से करीब 100-150 फीट गहरी खाई में गिरी थी। पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से गम्भीर रूप से घायल 05 व्यक्तियों को भारी बारिश व घने कोहरे के बीच बामुश्किल खाई से निकालकर 108 एम्बुलेन्स की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। जहां चिकित्सकों द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया । तथा वहां से करीब 01 कि0मी0 आगे नाग मन्दिर की तरफ गोला रोड के पास एक वाहन होण्डा सिटि सं0 DL4CAH 3800 सड़क से करीब 150-200 फीट गहरी खाई में गिरी थी । पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से गम्भीर रूप से घायल 05 व्यक्तियों को भारी बारिश व घने कोहरे के बीच बामुश्किल खाई से निकालकर 108 एम्बुलेन्स की मदद से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया । इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। UK07DL1140 ब्रीजा में घायल व्यक्तियों के नाम राहुल चौहान पुत्र देवेन्द्र सिंह चौहान नि0 रतनपुर, शिमला बाईपास

द्रौपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन हादसे में लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद

Image
 उत्तरकाशी:- द्रौपदी का डांडा-2 में हुए हिमस्खलन हादसे में लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद, कल 04 व आज 07 शवों को हेली के माध्यम से पहुँचाया गया उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन हादसे में एस डी आर एफ के कुशल नेतृत्व में हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू विशेषज्ञ टीम द्वारा अन्य बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिकूल मौसम तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग में जूटी हुई है। रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए वर्तमान समय तक 29 लोगों में से कुल 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार अन्य 03 लोगों की सर्चिंग भी की जा रही है। कल 7 अक्टूबर को 04 शवों को हेली के माध्यम से हर्षिल हेलीपैड पहुँचाकर एम्बुलेंस माध्यम से उत्तरकाशी पहुँचा दिया गया था। आज  08 अक्टूबर को  प्रातः पुनः घटनास्थल पर बरामद किए गए शवों में से 07 अन्य शवों को बेस कैम्प से हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पहुँचाया गया, जहां उपस्थित एस डी आर एफ टीम द्वारा एसआई नवीन कुमार के नेतृत्व में शवों को जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया। मृतकों में शुभम संगरी