Posts

Showing posts from November 14, 2020

श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 उत्तरकाशी – विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज 12 बजकर .15 मिनट पर शीतकाल हेतु  बंद हो गये हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थपुरोहित मौजूद रहे।आज अन्नकूट- गोवर्द्धन पूजा के पर्व पर विधिवित पूजा अर्चना के बाद कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए।  इस यात्रा वर्ष में साढ़े तेईस हजार  श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए।कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हुई।इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, दीपक सेमवाल,राजेश सेमवाल, हरीश सेमवाल सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कपाट बंद होने तथा उत्सव डोली के प्रस्थान के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ उत्तरकाशी में मनाई दीपावली और परिवारजनों को दी शुभकामनाएं

Image
 उत्तरकाशी– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने आई टी बी पी कैम्प कोपांगा उत्तरकाशी में जवानों के साथ एवं हर्षिल उत्तरकाशी में 9वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों का हौंसला बढ़ाया एवं जवानों व उनके परिवारजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और होंसला बढ़ता है।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि हमारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सीमान्त एवं दुर्गम क्षेत्रों में देश की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन सैनिकों की वजह से पूरा देश चैन की नींद सोता है। हमारे जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए जिस वीरता एवं साहस से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि आज सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ मुझे कुछ समय बिताने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखण्ड का सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों से गहरा नाता रहा ह...

इनोवा खाई में गिरी एक की मौत छ घायल

Image
 पौड़ी गढ़वाल – दिल्ली से अपने घर दीपावली मनाने के लिए निकला परिवार शनिवार सुबह के समय इनोवा कार DL ICAA 7830 जो की दुगड्डा से 5km आगे गुमखाल पौड़ी मार्ग पर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गई इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना एस डी आर एफ को दी जिस पर कोटद्वार स्थित एस डी आर एफ टीम रेस्कयू के लिए टीम हेड कॉन्स्टेबल गब्बर सिंह के नेतृत्व में तत्काल मय उपकरण घटना स्थल को रवाना हुई। घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु,एक महिला सहित दो व्यक्ति गम्भीर घायल हुए जबकि 04 व्यक्तियों को सामान्य  चोट लगी थी, गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस तथा सामान्य घायलों को एस डी आर एफ के द्वारा अपने वाहन से कोटद्वार चिकित्सालय भेजा गया ।मृतक के शव को टीम द्वारा बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।सभी लोग दिल्ली से अपने घर ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल आ रहे थे।मृतक मेें अनिल बुडाकोटी पुत्र स्व0 केशवानंद बुडाकोटी उम्र 50 वर्ष हैैं, घायलों में अशोक कुमार पुत्र  केशवानंद बुडाकोटी उम्र 41, रजनी देवी पत्नी अनिल बुडाकोटी उम्र 45, रमेश बुडाकोटी पुत्र महेशा नन्द बु...