Posts

Showing posts from October 16, 2022

तकनीकी छात्र-छात्राओं का सीएम आवास तक महारैली

Image
 देहरादून – सिंचाई विभाग के 228 जेई  सिविल के पदों को गतिमान संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में जोड़ने के लिए समस्त तकनीकी छात्र-छात्राओं ने आज सीएम आवास तक महारैली का आयोजन किया। विदित हो कि उक्त पदों के लिए अभ्यर्थी 26 सितंबर 22 से गांधी पार्क के सामने धरना प्रदर्शन में आमरण अनशन कर रहे थे। जिसे  2 अक्टूबर से अमरीश कुमार ने अनशन शुरू किया जिसे 5 अक्टूबर को पुलिस ने जबरन तुड़वा दिया व विरोध करने पर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत सभी अभ्यार्थियों को जबरन पुलिस लाइन ले जाया गया। जिससे खिन्न अभ्यार्थियों ने पुलिस लाइन में ही धरना  दिया शाम को युवाओं से झूठा वादा कर उन्हें परेड ग्राउंड छोड़ दिया गया परंतु वह पुलिस ने फिर से धमकियां देनी शुरू कर दी। एकता बिहार भेजा भेज दिया गया।  अक्षय कुमार में अनशन जारी रखा 7 अक्टूबर को अमरीश की तेरे बिगड़ने के बाद के कारण ने अस्पताल में भर्ती कराया गया 11 अक्टूबर को बेरोजगारों को पकोड़े तने से भी रोका गया यही अक्षय कुमार अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मनवर सिंह चौहान ने आमरण अनशन गर्म कर दिया मन

सरकार ने खनन माफिया के दबाव में नई खनन नीति बनाई–कांग्रेस अध्यक्ष माहरा

Image
 देहरादून –   कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि  उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा खनन नियमावली के अंतर्गत निजी नाप भूमि पर चुगान की अनुमति देने से संबंधित नीतिगत अधिसूचना को रद्द करने से स्पष्ट होता है कि सरकार ने खनन माफिया के दबाव में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नई खनन नीति बनाई है। 50 हजार रूपये के इनामी जफर की खोज में आई उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जसपुर के ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की हत्या की जाती है। काशीपुर के कुण्डेश्वरी में शूटरों द्वारा खनन व्यवसायी पूर्व प्रधान मेहर सिंह की हत्या। इससे पूर्व खनन माफिया द्वारा रूड़की में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया की डंपर सेकुचल कर हत्या। डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे द्वारा मुरादाबाद मण्डल के पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में कुण्डा प्रकरण में उत्तराखण्ड राज्य पुलिस को विश्वास में नहीं लेने की बात कही जाती है। अब उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें इस मामले में एक दूसरे की पीठ खुजाती दिख रही हैं। इसी प्रकार अंकिता हत्याकाण्ड में भाजपा नेता के रिसोर्ट पर बुलडोजर फिरा

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ

Image
 देहरादून – केन्द्रीय शिक्षा मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में इसका शुभारम्भ किया गया है। बाल वाटिका से प्रारम्भिक शिक्षा में उत्तराखण्ड ने ही इसकी सबसे पहले शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड विद्वानों की भूमि है। इस देवभूमि से नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभी अनेक विचार आयेंगे। अब प्रयास करने होंगे कि आने वाले समय में शत प्रतिशत बच्चे बाल वाटिकाओं में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश एवं समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है। राष्ट्रीय