Posts

Showing posts from October 15, 2019

अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मिसाइल मैन की जयंती मनाई

Image
 डॉ ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर युवा कांग्रेस  सोनू हसन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिलक रोड स्थित बाल बनिता आश्रम में    अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती मनाई व शिक्षण सामग्री वितरण की।   इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास नेगी ने कहा    कि मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम सरल व्यवहार सादा जीवन के प्रतीक युवाओ व बच्चों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उन्होनें देश को अंतरिक्ष की असीम उचाईयों तक पहुचाने का व विश्व मे भारत का लोहा अंतरिक्ष मे मनवाने का काम किया है। अनाथ आश्रम में जाकर के बच्चों के बीच  केक काटकर ए 0 पी 0 जे 0  अब्दुल कलाम की जयंती मनाई,  बच्चों को  प्यार बांटने से एक अलग सी अनुभूति होती है। बच्चों का साथ दिल के अंदर के भाव को पैदा करता है। कहा कि युवा कांग्रेस  द्वारा कई सामाजिक कार्य भी और किए जाएंगे। उन्होंने आम लोगों से भी ऐसे बच्चों के लिए मदद करने की अपील की। इस दौरान राष्ट्रीय ...

रजनीकांत ने बाबा केदार का रूद्राभिषेक किया

Image
केदारनाथ– प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत तीर्थनगरी ऋषिकेश  स्थित स्वामी दयानंद आश्रम से  बदरी-केदार की यात्रा पर निकले है।  कल देर शाम गुप्तकाशी पहुंचे, आज  प्रातः 9 बजे  हेलीकॉप्टर से  बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे।रजनीकांत ने बाबा केदार  का रूद्राभिषेक भी किया। इस अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने  प्रसाद, ब्रह्मकमल,माला, अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।  फिल्म अभिनेता रजनीकांत के  साथ  बेटी ऐश्वर्या धनुष  भी है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि दिन  में 10.30 बजे रजनीकांत श्री बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुजारी केदार लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लेखाकार आर.सी.तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,   मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान,वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, सुदीप रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।