Posts

Showing posts from February 1, 2021

आपसी झगड़े में की देसी तमंचे से फायरिंग

Image
 देहरादून –   साईलोक कॉलोनी झाझरा में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर फायर कर रहे हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मंसूरी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर व रात्रि अधिकारी, चीता कर्मचारी व जोनल अधिकारी मौके पर गए तो मौके पर अरमान पुत्र मेघराज निवासी रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश मिला, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ साई लोक कॉलोनी अपार्टमेंट में जन्मदिवस मना रहा था इसी बीच रोहन पुत्र मनोज कुमार निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल साईं लोक कॉलोनी, झाझरा, उम्र 24 वर्ष। विजयंत पुत्र साहब सिंह निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल निवासी साईं लोक कॉलोनी झाझरा, प्रेम नगर, उम्र 26 वर्ष  जिन्हें मैं पहले से जानता हूं। और उनके द्वारा पहले भी कई बार हमारे साथ गाली गलौज मारपीट कर चुके हैं तथा वह हमसे रजिश रखते है, हमारे अपार्टमेंट में आये और रोहन के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे।इसी दौरान उसके द्वारा देसी तमंचा निकाल कर हम पर फायर कर दिया और फायर करने के बाद रोहन व विजय...

आप उपाध्यक्ष पर डालनवाला थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून –ई सी रोड पर पंडाल लगाकर आम आदमी पार्टी का डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव 2022 के प्रचार प्रसार को रवाना किए जाने का कार्यक्रम संचालित किया गया। आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा समय 13:00 बजे द्रोन इंटरनेशलन स्कूल से डिजिटल वैन को समस्त उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में रवाना करने तथा अपने साथ 45 कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का उल्लेख आवेदन पत्र में किया था। इस कार्यक्रम की अनुमति प्राप्ति पर कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला,चौकी प्रभारी आराघर व अन्य फोर्स मौजूद था किंतु कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग के नेतृत्व में लगभग 500 से 600 पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम ईसी रोड मुख्य मार्ग मुंसिपल रोड तिराहा पर बने पंडाल पर इकट्ठा हो गए। जिस कारण से राजमार्ग में वाहनों के सुगम संचालन में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मौके पर एकत्रित लोगों को समझाने का प्रयास किया किंतु नहीं माने अधिकांश लोगों के द्वारा मास्क धारण व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष ...