आपसी झगड़े में की देसी तमंचे से फायरिंग
देहरादून – साईलोक कॉलोनी झाझरा में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर फायर कर रहे हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मंसूरी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर व रात्रि अधिकारी, चीता कर्मचारी व जोनल अधिकारी मौके पर गए तो मौके पर अरमान पुत्र मेघराज निवासी रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश मिला, जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि मैं अपने दोस्तों के साथ साई लोक कॉलोनी अपार्टमेंट में जन्मदिवस मना रहा था इसी बीच रोहन पुत्र मनोज कुमार निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल साईं लोक कॉलोनी, झाझरा, उम्र 24 वर्ष। विजयंत पुत्र साहब सिंह निवासी प्रेमपुरी शामली बस स्टैंड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हाल निवासी साईं लोक कॉलोनी झाझरा, प्रेम नगर, उम्र 26 वर्ष जिन्हें मैं पहले से जानता हूं। और उनके द्वारा पहले भी कई बार हमारे साथ गाली गलौज मारपीट कर चुके हैं तथा वह हमसे रजिश रखते है, हमारे अपार्टमेंट में आये और रोहन के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे।इसी दौरान उसके द्वारा देसी तमंचा निकाल कर हम पर फायर कर दिया और फायर करने के बाद रोहन व विजय...