Posts

Showing posts from August, 2023

देवीधुरा बगवाल में प्रसिद्ध पाषाण युद्ध का आयोजन

Image
 चंपावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बगवाल मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माँ वाराही मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की एवं मां वाराही धाम में चार खाम सात थोक के बीच खेले जाने वाले प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह स्थान आध्यात्मिक रूप से जितना समृद्ध है प्राकृतिक रूप से उतना ही अधिक मनोरम है। इस अलौकिक भूमि का न केवल ऐतिहासिक महत्व रहा है। बल्कि इस क्षेत्र का पौराणिक महत्व भी किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि संस्कृति की महानता के विषय में आम लोगों को जागृत करने का काम हमारे ऐतिहासिक मेले करते हैं और बगवाल का यह ऐतिहासिक मेला भी इसी का एक अनुपम उदाहरण है। इस प्रकार के मेले से हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ हमारे लोक कलाकारों को भी बढ़ावा मिलता है। इस विरासत को संभाले रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे समाज को जोड़ने तथा हमारी प्राचीन संस्कृति और पर

जवाड़ी मार्ग पर कार खाई में गिरी एक घायल एक लापता

Image
 रुद्रप्रयाग - देर रात जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने  एस डी आर एफ टीम को सूचित किया की एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नदी किनारे गिरा हुआ है। एस डी आर एफ टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर  वाहन तक पहुंच बनाकर वाहन में फंसे घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।घायल व्यक्ति रवि राणा ने बताया गया कि वह श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था व अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायल व्यक्ति रवि राणा 39 वर्ष से मालूम हुआ कि वाहन में एक और व्यक्ति सवार था जो अभी लापता है, एस डी आर एफ टीम ने लापता व्यक्ति प्रमोद जगवाण 35 वर्ष की सर्चिंग की जा रही है।यह दोनों ग्राम सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के निवासी है।   

बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग

Image
 चमोली – पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से मीटिंग समाप्त होने के बाद कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे तो रास्ते में हल्दापानी (गोपेश्वर) के पास क्राइस्ट एकेडमी की बस जो बच्चों को लेकर जा रही थी। अचानक आग लग गयी व कुछ ही सेकंडो में गाडी में धुंआ ही धुंआ हो गया व बच्चे चीखने-पुकारने लगे।  जिस पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक ने अपना वाहन रुकवाकर स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों का रेस्क्यू कर वाहन से सकुशल बाहर निकाला। सकुशल बाहर आकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके से वाहन चालक को थाने ले जा गया है व इस संबंध में वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर थाने बुलाया गया।पुलिस चैकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्कूल बसों की चैकिंग कर उसमें मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी जांच की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी ढिलाई अथवा छूट नहीं दी जाएगी। निर्धारित नियमों की उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस चालकों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

जोशीमठ के सलूड़ में आल्टो कार खाई में गिरी एक की मौत चार घायल

Image
 चमोली- सोमवार देर रात कोतवाली जोशीमठ ने एस डी आर एफ को सूचित किया की जोशीमठ से 02 किलोमीटर की दूरी पर एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर जोशीमठ से HC महेश ऐठानी रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर एक ऑल्टो कार (UK11B2096) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, इस कार में 05 लोग सवार थे।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों के बीच 02 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया जबकि एक शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। इसके अतिरिक्त 02 लोग सामान्य घायल थे जो स्वयं ही बाहर आ गए थे। घायलों में सोभन चौहान पुत्र पूरण सिंह चौहान 26 वर्ष,संदीप चौहान पुत्र धर्म सिंह चौहान30 वर्ष, सौरभ चौहान पुत्र भरत सिंह 20 वर्ष (सामान्य ), किशोर चौहान पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह चौहान 28 वर्ष (सामान्य घायल) ये सभी ग्राम- सलूड़, डूंगा जोशीमठ, चमोली के निवासी है।

नाबालिग लड़की को भगाकर दुराचार करने वाला हुआ गिरफ्तार

Image
गोपेश्वर – पीड़ित ने 22 अगस्त को गोपेश्वर थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग भतीजी जिसकी उम्र 16 वर्ष है को 21अगस्त को गोपेश्वर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 26/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक सुमित बन्दूनी के सुपुर्द की गई। मामला नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स नताशा सिंह ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। जांच के दौरान संज्ञान में आया कि नाबालिग  को अभियुक्त उमेश कुमार पुत्र राधे लाल निवासी ग्राम कोल्ली बचणस्यू जनपद रुद्रप्रयाग बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार व सर्विलांस सेल की सहायता से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को 27 अगस्त को श्रीनगर बस अड्डा पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366ए/376 भादवि व 5ठ/6 पोक्सो एक्ट की  बढ़ोत्तरी की गयी। 

दून में अव्यवस्थित तारों को करे ठीक नहीं तो कंपनियों पर लगेगा आर्थिक दंड

Image
 देहरादून –  प्राय देखा गया है कि शहर में बिजली की खम्बो, पेड़ों से झूलते हुए तारों के झुरमुट शहर की सुंदरता बिगाड़ने के साथ-साथ खतरा भी उत्पन्न करते रहते हैं नगर निगम देहरादून ने  इन अनावश्यक तारों को हटाने की कयावद शुरू कर दी है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में रिलायंस जियो, स्काई नैट, देहरादून इन्डेक्स सोल्यूशन्स, एअरटेल, बी एस एन एल तथा आई टी डी ए सहित अन्य कम्पनीयो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को शहर में अनावश्यक झूलते हुए तार अति शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए। अक्सर बिजली या टेलीफोन के खम्बो में झूलता दिखता तारों का मकड़ जाल केवल टीवी या इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनियों के द्वारा फैलाया होता है। लोगों के द्वारा अक्सर घर बदलने अथवा सेवा प्रदाता कंपनी बदल दिए जाने से  कंपनियां वहां से तारों को नहीं हटाती अपितू नया कनेक्शन देने पर नई तारें डाल दी जाती हैं जिससे तारों का झुरमुट बिजली के तारों के साथ झूलता हुआ दिखाई देता है जो शहर की सु

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला पकड़ा गया नामी वकील करोड़ों की हेरफेर

Image
देहरादून –अभियुक्त की मिलीभगत व धोखाधड़ी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के क्रमश: (विलेख सं0 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969 विलेख सं010802/10803 ) के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/47 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया। गया था। पुलिस ने रिंग रोड में 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रॉपर्टी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में उक्त फर्जीवाड़े में कई लोगों के नाम प्रकाश में आये गठित टीम द्वारा कई संदिग्धों के विभिन्न बैंक अकाउण्ट का भी अवलोकन किया गया जिसमें करोड़ो रुपयों का लेन-देन होना पाया गया। इन लोगो द्वारा बनाये गये दस्तावेजों को रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करने पर कई फर्जीवाड़े का होना भी पाया गया। मुकदमा में पूर्व में ही अभियुक्त मक्खन सिंह, सन्तोष अ

गरुड़चट्टी मार्ग पर कानपुर का श्रद्धालु गिरने से घायल हुआ

Image
 रुद्रप्रयाग – पुलिस चौकी लिनचोली  एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु के पैर में चोट लगने पर घायल अवस्था में है, जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के मुख्य आरक्षी जितेंद्र नेगी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।  घायल श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के उपरांत सोनप्रयाग की ओर जा रहा था व लिनचोली से कुछ किलोमीटर पहले ही शॉर्टकट मार्ग पर चलते समय अनियन्त्रित होकर गिरने से चोटिल हो गया।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कानपुर, उत्तरप्रेदश के हर्ष गुप्ता उम्र 31 वर्षीय श्रद्धालु को रेस्क्यू कर लिनचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया।       

6 लाख रुपए के ए सी में लगने वाले ताँबे के तार सहित पकड़ा

Image
  देहरादून –  सुधीर कुमार शर्मा पुत्र मल्हेश कुमार शर्मा निवासी वांयाखाला निकट राजा रोड सेलाकुई देहरादून अम्बर फैक्ट्री ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है  24/25 अगस्त को  अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया तो स्टोर से A.C में लगने वाली तांबे की  तार के 04 बड़े बंडल कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण में कम्पनी पिछली खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी कर ले गए जिस पर थाना सेलाकुई मेंअभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रतन सिंह के सुपुर्द की गयी ।       गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने एंव जाने वाले आसपास के  संवेदनशील स्थानो  पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर लगायें मैनुअल पुलिसिंग की गई तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे मौ0मोबीन 28 वर्ष और मौ0इमरान 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। इनक

गौरीकुण्ड के पास नदी में मिला अज्ञात शव

Image
 रुद्रप्रयाग- थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि गौरीकुण्ड के पास नदी के किनारे एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल  पर पहुँचकर नदी किनारे से झाड़ियों व पत्थरो के बीच फंसे उस अज्ञात शव को बाहर निकाला व वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत शव को  आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।शव की शिनाख्त की कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की जा रही है।

करोडों की चोरी करने वाले फरार अभियुक्त के पिता को पकड़ा

Image
 देहरादून –  पीड़िता मीनू गोयल पुत्री ओमप्रकाश गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर देहरादून ने 18 अगस्त की रात में अपने घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 345/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच उ0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष  कुन्दन राम थाना रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गयी थी। पुलिस टीम ने 21 अगस्त को अभियुक्त सन्नी को विश्वनाथ इन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड़ से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर चोरी किये गये 2,60,00,000/- (दो करोड़ साठ लाख रुपये), 02 ट्राली बैग एंव 02 वाहन बरामद किये गये थे। पूछताछ पर अभियुक्त सन्नी ने बताया गया कि उसके साथ घटना को अंजाम देने में उसका एक अन्य साथी धीरज पुत्र भूदेव निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौद उ0प्र0 भी शामिल था, जिसे उसने अन्य तीसरा रुपयो का बैग दिया था। अभियुक्त सन्नी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून में बंद

शराब पीकर हुड़दंग करते इंस्टीट्यूट के दो छात्रों सहित 04 को

Image
प्रेमनगर – प्रेमनगर पुलिस  ने शराब पीकर हुड़दंग करते हुए स्थानीय इंस्टीट्यूट  के 02 छात्रो सहित 04 को किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अलग अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर हुडदंग करते हुए 04 युवकों को अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधि0 एवं मो0वा0 अधि0 के तहत  गिरफ्तार किया गया है । युवकों द्वारा पूछताछ में बताया कि 02 छात्र स्थनीय  इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत हैं व 02 युवक प्राईवेट नौकरी करते हैं तथा दोनों वाहनों को मो0वा0 अधि0 के अन्तर्गत सीज किया गया है । हुडदंग करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों/ वाहनों  के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।  आयुष जोशी पुत्र मोहन चन्द जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी खत्री पी0जी0 प्रेमनगर मूल पता तल्ला गोरखपुर कालाढूंगी रोड थाना हीरा जनपद हल्द्वानी,आदित्य शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा उम्र 24 वर्ष लक्ष्मणपुर डाक पत्थर रोड, विकासनगर, धाराअन्तर्गत धारा 81 पु0अधि।आय़ुष आनन्द पुत्र अविनाश आनन्द उम्र 20 वर्ष निवासी खत्री पी0जी0 प्रेमनगर मूल पता सर्वोदय नग

कोषागार के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुए दस्तावेजों के साथ दो महिला गिरफ्तार

Image
देहरादून  –  प्रशांत शर्मा लेख कर अधिष्ठान कोषागार दून ने थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दिया गया कि सवरिया देवी निवासी 494 गोविंदगढ़ के कार्यालय में आकर सूचित किया गया कि सुबह लगभग 4 से 5 बजे के मध्य कुछ कबाड चुनने वाली ने कोषागार परिसर में स्थित रिकॉर्ड रूम के एक कक्ष का ताला तोड़कर प्रांतीय आय से संबंधित चालानो के कुछ बोरे कट्टे चुरा लिए गए  है, जिस पर थाना  कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 360/2023 धारा 380/454/411 भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 विजय प्रताप राही के सुपुर्द की गयी।    घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया।चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई और मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया ।  पुराने  चोरों का सत्यापन करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त  के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज सायं में अभियुक्त नीरू देवी 45 वर्ष, पूनम देवी 42 वर्षड क

पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर पकड़े

Image
  देहरादून –  पीडित अजय वर्मा पुत्र ओमवीर वर्मा निवासी सरस्वती मार्केट धामावाला बाजार कोतवाली नगर देहरादून ने चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून पर आकर तहरीर दी गयी कि 19-अगस्त को प्रातः जब वह दुकान पर पहुँचे तो उनका कारीगर सोमनाथ अधिकारी दुकान पर मौजूद नही मिला।  जब उनके द्वारा दुकान में रखा हुआ सोने का सामान चैक किया गया तो उनके द्वारा कारीगर सोमनाथ को दिया हुआ 230 ग्राम सोना भी गायब था। जब उनके द्वारा कारीगर को फोन मिलाया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा था । तहरीर के आधार पर चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर पर तत्काल् मु0अ0सं0-356/23 धारा 381 भादवि बनाम बाईस्तबा सोमनाथ अधिकारी पंजीकृत करते हुए घटना से तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। गठित टीम ने वादी अजय वर्मा के कारीगर सोमनाथ अधिकारी की तलाश में उसके मोबाइल नम्बर की सीडीआर का देखा तो सोमनाथ अधिकारी ने मुम्बई के कुछ नम्बरों से फोन द्वारा लगातार वार्तालाप करना प्रकाश में आया, यह भी ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा अपना फोन 19 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास बन्द किया गया, जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम

दल दल से इस प्रकार निकालते ग्रामीण

Image
  पौड़ी —वर्षा ऋतु के आरंभ से ही उत्तराखंड  में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही कोटद्वार-दुग्गड़ा राष्टीय राजमार्ग पर आमसोड़ के पास बादल फटने से मार्ग पर मलवा व बोल्डर आ गए है। जिससे आवाजाही पूर्णत बद हो गयी है।लेकिन जो इस मार्ग पर ग्रामीण फंसे हुए है, वो अपनी जान जोखिम में डालकर मलवे से गुजर कर अपने घरों को जाने को मजबूर हो रहे है।ऐसे में प्रशासन भी लाचार साबित हो रहा है। ओर पांचवें मील के पास मलवा आने से 33000 केवी का बिजली का पोल भी इस आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया.ओर जिस तरह के हालात इस समय कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग के है,इससे यही लगता है की मार्ग काफी लंबे समय के लिए बाधित रहेगा.जिससे पहाड़ी इलाको के जन जीवन पर प्रभाव पड़ेगा.

काशीपुर क्षेत्र में हुआ जलभराव 50 से अधिक लोगों को किया रेस्क्यू

Image
उधमसिंहनगर-  देर रात एस डी आर एफ  टीम को तहसीलदार, काशीपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत हिम्मतपुर में अतिवृष्टि के कारण अत्यधिक जलभराव हो गया है, जिसके कारण जलमग्न हुए मकानों में वहां निवासरत कई लोग फंसे हुए है।  यह सूचना मिलते ही पोस्ट रुद्रपुर से SI मनीष भाकुनी एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम और राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने  कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में ही मौके पर राहत और बचाव कार्य आरम्भ किया गया और अत्यंत विषम परिस्थितियों में जलमग्न हुए मकानों में फंसे लगभग 60 लोगों को राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू  कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, जिनके रहने की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुर में की गई है।

रजिस्ट्रार आफिस के अभिलेखों से छेडछाड करने वाले दो आरोपी पकड़े

Image
देहरादून – पीड़ित संदीप श्रीवास्तव सहायक महानिरीक्षक निबंधन देहरादून व जिलाधिकारी ने गठित समिति की जांच रिपोर्ट 15 जुलाई  को अज्ञात अभियुक्त की मिलीभगत से धोखाधड़ी की नियत से आपराधिक षडयन्त्र रचकर उप निबंधक कार्यालय प्रथम द्वितीय जनपद देहरादून में भिन्न-भिन्न भूमि विक्रय विलेख से सम्बन्धित धारित जिल्दों के क्रमश: (विलेख सं0 2719/2720 वर्ष 1972, विलेख सं0: 3193, विलेख सं0 3192, विलेख सं0 545 वर्ष 1969 विलेख सं010802/10803) के साथ छेड़छाड़ कर अभिलेखो की कूटरचना करना के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0स0 281/2023 धारा 420/120बी/467/468/47 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत कर  एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया टीम द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी करते हुए रिंग रोड से सम्बन्धित 50 से अधिक रजिस्ट्रियों का अध्ययन कर सभी लोगों से पूछताछ की तथा पूछताछ में कुछ प्रौपर्टी डीलर के नाम प्रकाश में आये जिनसे गहन पूछताछ में इस फर्जीवाड़े में कई लोगों के नाम प्रकाश में आये गठित टीम द्वारा कई संदिग्धों के विभिन्न बैंक अकाउण्ट का भी अवलोकन किया गया, जिसमें करोड़ो रुपयों का लेन-दे

नदी किनारे नहाते हुए महाराष्ट्र के यात्री का फिसला पैर नदी में बहा

Image
 उत्तरकाशी - थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि यमुनोत्री मार्ग पर बड़कोट से लगभग 10 किमी आगे किसाला पुल के पास एक व्यक्ति यमुना नदी में बह गया है जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित क्षेत्रों में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। एस डी आर एफ टीम ने नदी में सर्चिंग के दौरान लगभग 02 किलोमीटर आगे भाव साहेब श्याम राव 42 वर्ष, निवासी ग्राम धौंदल जिला ऑरेंगाबाद, महाराष्ट्र के शव को नदी के बीच पत्थरो में फंसा हुआ ढूंढ लिया गया। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति के दोस्तों द्वारा बताया गया कि वह सब साथ में महाराष्ट्र से यमुनोत्री मन्दिर दर्शन के लिए आए हुए थे।वापसी के दौरान नदी किनारे नहाते हुए अचानक इसका पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर यमुना नदी में बह गया।     

चंबा में मालबे के नीचे सर्चिंग के दौरान मिला पांचवा शव

Image
 टिहरी- चंबा टैक्सी स्टैंड पर पहड़ा पर कल भूस्खलन के मालबे से हुए नुकसान और जनहानि पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज HC राकेश रावत ने घटनास्थल से बताया गया की एस डी आर एफ टीम का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।  और अभी नुकसान या जनहानि मैं कुछ कहा नहीं जा सकता है हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है जब तक कि हम इस पूरे मालबे को खंगाल ना ले। सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मृतक प्रकाश उम्र लगभग 32 वर्ष का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिये,कल सोमवार तक कुल चार शव बरामद कर लिए गए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर आज मंगलवार सुबह से ही बचाव का कार्य आरम्भ कर दिया था मालबे के नीचे दबे हुए लोगों का सर्च एंड रेस्क्य आपरेशन के दौरान पांचवें मृतक सोहन सिंह रावत s/o रुकुम सिंह उम्र लगभग 34 वर्ष R/o ग्राम किरगणी ब्लॉक थोलधार का शव एस डी आर एफ ने बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।  

दुराचार व ब्लैकमेलिंग के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Image
 मसूरी – पीड़िता ने थाना मसूरी में 26 जुलाई को प्रार्थना पत्र दिया ।जिसमें पीड़िता ने आरोपी राहुल कुमार पर आरोप लगाया कि मुझे नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर दुराचार करने व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करने व गर्भपात कराने सम्बन्धित आरोप लगाये गये।  प्रा0 पत्र के आधार पर तत्काल थाना मसूरी पर मु0अ0सं0 45/2023 धारा 376/377/312/384 भादवि पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना महिला उ0नि0 भावना के सुपुर्द की गयी। थाना मसूरी पर अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम गठित कर उचित दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने आरोपी राहुल कुमार को उसके देहरादून सी 201 ग्रीन अपार्टमेन्ट सहस्त्रधारा रोड़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया । 

चंबा में भूस्खलन के मलबे में दबी स्विफ्ट कार एक बच्चे सहित दो महिला को मौत

Image
 टिहरी- जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि थाना चंबा के पास टैक्सी स्टैंड में भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत टीम के  साथ मौके पर पहुँचे। स्थानीय लोगों ने मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। जेसीबी मशीन से घटनास्थल  से मलबा हटाया। एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मिलकर   मलबे में दबी स्विफ्ट कार में से पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, 30 वर्ष,बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष,सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्ष ये सभी ग्राम जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है इनके शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिए गए है।

गंगोत्री धाम के दर्शन कर आ रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी सात की मौत

Image
उत्तरकाशी – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस (यूके07 पी ए 8585) खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 06 से 7 लोगों की मृत्यु होने की खबर है। तथा 27 व्यक्ति घायल बताये गये हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद राहत व बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें व मेडिकल टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है। अपराह्न करीब सवा चार बजे हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय करते हुए जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों से रेस्क्यू टीमों, एम्बुलेंस और मेडीकल टीमों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। बाहरी इलाकों से टीमों के पहुंचने तक गंगनानी में तैनात पुलिस कर्मियों, वन विभाग के कर्मचारियों तथा भटवाड़ी स्थित एसडीआरएफ की टुकड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू कर घायलों को घटना स

महिला पुरुष ने ज्वेलरी शॉप में गहने देखने के बहाने लाखों के गहने उड़ाए

Image
ऋषिकेश — कोतवाली ऋषिकेश में सरत सिंह पवार पुत्र बलबीर सिंह पवार निवासी प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी की उनकी लक्कड़ घाट रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में  17 अगस्त  को अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग चार लाख की ज्वेलरी चोरी के संबंध में दी गई। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।  चोरी की इस घटना एवम सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने वर्दी एवं सादा वस्त्रों में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा  गया। और पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सादा वस्त्रों में टीम गठित कर गस्त व चेकिंग अभियान चलाया गया।आज रविवार को गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास से महिला सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ

गुजरात के यात्री की बस गंगोत्री के पास खाई में गिरी 7 की मौत कई घायल

Image
 उत्तरकाशी- गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की बस UK 07 PA 8585 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास  लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरी गई।बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एस डी आर एफ को मिली इस सूचना पर इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व में  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एन डी आर एफ और एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए।   उस बस में सवार कुल 35 लोगों में से सात की मौत हो गई और 27 लोगों घायल हुए। घायलों को निकालकर उपचार को अस्पताल भिजवा दिया गया है। एन डी आर एफ और एस डी आर एफ टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।

पिस्टल दिखाकर गाड़ी लूटने वाले दो शातिर लूटेरों पकड़े

Image
10.08.23 पीड़ित राकेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह नि0 राघव विहार प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर पर तहरीर दी कि वादी का भाई राजेश जब 07 अगस्त को रात 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मो0सा0 सं0 UK07FF.7202 अपाचे ले गये इस संबंध में थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई ।  प्रेमनगर थाने ने टीमें बनाकर क्षेत्र में हुई  लूट के खुलासे के लिए अलग अलग 04 टीमें बनाई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आने जाने वाले सभी मुख्य मुख्य मार्गो से सीसीटीवी फुटेज देखा  जिससे प्रकाश मे आया कि वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गांव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम ने शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज देखे जिससे संदिग्ध व्यक्तियों का पांवटा साहिब हिमांचल प्रदेश की ओर गए। पांवटा साहिब के सभी आने जाने वाले सभी 20 मुख्य मार्गो के 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धों का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रदेश तक पहुंची,

यहां पिकअप गिरी खाई में एक की मौत एक घायल

Image
 उत्तरकाशी-  पुलिस चौकी भटवाड़ी ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया की भटवाड़ी क्षेत्र में स्वारीगाड के पास एक पिकअप गाड़ी नम्बर UK 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी गई जिसमें रेस्क्यू करने  के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम ASI त्रिभुवन सिंह  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल  के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि इस गाड़ी में 02 लोग सवार थे जो भटवाड़ी से गंगनानी की ओर जा रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति नवनीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, 32 वर्ष घायलावस्था में स्वयं ही बाहर निकल आया था जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी जिसमें देखा कि दूसरा व्यक्ति वाहन के अन्दर ही फंसा हुआ था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए मृतक मोहन सिंह 48 पुत्र नारायण सिंह के शव को वाहन से बाहर निकाला व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया

रतूड़ा के पास यात्रियों से भरी गाड़ी पलटी सात घायल

Image
 रुद्रप्रयाग -   एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रतूड़ा के समीप मार्ग पर यात्रियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की अवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ए एस आई मुकेश रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त UK11PA0152 गाड़ी में सवार सात घायलों में मुकेश पुत्र वीरेंद्र,निवासी डुंगरी, थराली, चमोली, चंदा पत्नी मुकेश निवासी डुंगरी थराली चमोली, मोनिका पुत्री स्वर्गीय फकीरा उम्र 27 वर्ष कर्णप्रयाग,पीताम्बर पुत्र सुरेश सिंह निवासी थराली चमोली, नीता देवी पत्नी रघुवीर निवासी सिमली कर्णप्रयाग चमोली, मोहिनी देवी पत्नी आलमराम निवसी देवाल थराली चमोली, विक्रम पुत्र हरपाल सिंह निवसी थरालीको रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। एस डी आर एफ टीम को घायल यात्रीयों ने बताया गया की  में कुल 11 यात्री सवार थे। वाहन देहरादून से थराली की ओर जा रहा था की अचानक वाहन में आयी किसी तकनीकी खराबी के कारण वाहन रतूड़ा मार्ग पर दुर्घटना

अपने नशे के लिए करते थे दो पहिया वाहन चोरी

Image
देहरादून – पीड़ित लक्ष्मी देवी पत्नी दीपक नेगी नि0 राघव विहार फेस 01 प्रेमनगर देहरादून ने अपनी स्कूटी अपने घर पर खड़ी करने व अज्ञात चोर ने स्कूटी चोरी करने के संबंध में दी गई जिसके आधार पर प्रेमनगर में मु0अ0सं0 174/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गई। दूसरा मामला मनदीप सिंघ पुत्र अमर सिंह नि0 नौगांव माण्डूवाला थाना प्रेमनगर देहरादून की लिखित तहरीर दी कि मैने अपनी मो0सा0 अपने दोस्त के घर के बाहर माण्डूवाला में खड़ी  की थी जिसको अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर लिया गया  जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 175/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, तथा विवेचना प्रारम्भ की गई ।  थाना क्षेत्र में हुयी वाहन चोरी की घटनाओ पर थाना प्रेमनगर पर अलग- अलग टीमो का गठन किया गया गठित टीमों ने अलग –अलग घटनास्थलो पर लगे CCTV फुटेजो को देखा तथा स्थानीय मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से टीम को कई लाभप्रद सूचनाये प्राप्त हुय़ी जिनके आधार पर पुलिस थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मु0अ0स0 174/23 धारा 379 भादवि  में चोरी हुई स्कूटी प्लेजर सफे

व्यक्ति खाई में गिरा हुई मौत

Image
 उत्तरकाशी-- थाना बड़कोट ने एस डी आर एफ को सूचना दी की ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार रेस्क्यू उपकरणों के साथ  घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे  गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति सुदामा 65 वर्ष उत्तरकाशी तक पहुंच बनाई। दुर्भाग्यवश व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस0डी0आर0एफ टीम ने उस मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर  स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ये व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था व अचानक व्यक्ति अपना संतुलन खोने के कारण  अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।    

शराब पीकर हुड़दंग करते तीन छात्र UPES एंव एक छात्र UIT को पकड़ा

Image
 देहरादून – प्रेम नगर के निकट थानाध्यक्ष ने हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अलग - अलग टीमे गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम ने स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर पौंधा सड़क  में सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को अन्तर्गत  धारा 151 /107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया है।   छात्रों द्वारा पूछताछ कर बताया कि तीन छात्र UPES विधौली के छात्र है एंव एक UIT केहरी गांव देहरादून का छात्र है । राहुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार नि0 म0न0 877 सेक्टर 17 पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल पता स्टेन्जा हॉस्टल पौंधा थाना प्रेम नगर देहरादून । एंव छात्र UIT,आर्यन अग्रवाल पुत्र विकास अग्रवाल उम्र 23 वर्ष नि0 फेस 2 मोतीपुरम मेरठ उत्तरप्रदेश हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून। रकूल सैनी पुत्र रविन्द्र कुमार सैनी उम्र 22 वर्ष नि0 11 इन्द्रा कालोनी रामपुरमोर अम्बाला रोड़ हरियाणा । छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।पराक्रम मित्तल पुत्र प्रवीण मित्तल उम्र 22 वर्ष म0न0 56 गली न0 3 एल्डिको सोशाइटी पानीपत हरियाणा हाल इस्टेन्जा हॉस्टल  पौंधा प्रेमनगर हाल छात्र UPES  विधौली

लक्ष्मण झूला में पूर्व में लापता लोगों में एक का शव मिला दो की तलाश

Image
 ऋषिकेश- ऋषिकेश में  लक्ष्मणझूला के पास एक कार ‌सोमवार के दिन बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे। उसी दिन से एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च किया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था। आज  17 अगस्त को एस डी आर एफ  घटना में लापता एक महिला व बच्चे की सर्चिंग को वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है। वाहन में सवार लोगों में गोपाल शर्मा, 42 वर्ष (घायल),रीना शर्मा, 38 वर्ष (लापता),तेजस्विनी, 13 वर्ष (शव बरामद),शुभम, 10 वर्ष (लापता) ये सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे, तथा बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।

लांघा के जाखन गांव में हुआ भू- धंसाव छ: मकान ध्वस्त

Image
 देहरादून – पुलिस चौकी डाकपत्थर ने एस डी आर एफ को सूचित किया की लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यक्ता है। इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से HC सुरेश तोमर के नेतृत्व में एस डी आर एफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने देखा की गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे।जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। एस डी आर एफ टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।

मलबे में दबे कुरुक्षेत्र हरियाणा के पांच लोगों के शव बरामद किये

Image
 पौड़ी- ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की घटना में  पुलिस व एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। कल तक एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए 03 शवों को बरामद कर लिया गया था तथा अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।  आज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम ने पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 02 शव बरामद कर लिये गए है।मोहनचट्टी में वर्तमान समय तक सर्चिंग के दौरान कुल 05 शव बरामद कर लिए गए है। जिसमें कमल वर्मा s/o स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष r/o थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा। निशा वर्मा w/o कमल वर्मा उम्र 32 वर्ष, विशाल उर्फ मोंटी उम्र 24 वर्ष,निशांत वर्मा s/o रवि वर्मा उम्र 18 वर्ष r/o सेक्टर चार हाउस नंबर 1756,निर्मित वर्मा s/o कमल वर्मा 9 वर्ष r/o थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा से है सभी ।

मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को हैली से हुआ शुरू रेस्क्यू

Image
 रुद्रप्रयाग– मदमहेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने के कारण सम्पर्क मार्ग टूट जाने से वहाँ पर गये यात्री एवं स्थानीय लोग फंस गये थे। सूचना के उपरान्त एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहाँ पहुँच गयी थी, जिनके द्वारा विगत दिवस 52 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था। आज मौसम के साफ होने पर मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 कि0मी0 नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से  वैकल्पिक व अस्थाई हैलीपैड तैयार किया गया है। यहाँ तक लोग पैदल पहुंच रहे हैं। इन लोगों को हैलीकॉप्टर द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है, जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है। आज अब तक 40 लोगों का हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है। अस्थाई हैलीपैड पर लोगों को तरतीबवार भेजने हेतु थाना गुप्तकाशी का पुलिस बल मौजूद है।

हेलंग में मकान पर गिरा मलबा एक की मौत तीन घायल

Image
चमोली- मंगलवार  की देर रात कोतवाली जोशीमठ ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि हेलंग में चल रहे क्रेशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमे कुछ लोगों के दबे होने की संभावना है।इस सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ की इस मकान में चार लोग दबे हुए है, मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।एस डी आर एफ ने कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कंक्रीट की छतों को काटकर तीन लोगों को घायलावस्था में रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जबकि एक अन्य की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसका शव मलबे में से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मद्महेश्वर में पुल टूटा फंसे 52 लोगों का किया रेस्क्यू

Image
 रुद्रप्रयाग-  मदमहेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण कल ग्राम गौंडार में पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने से वहाँ पर गये यात्री फंसे होने की सूचना एस डी आर एफ को मिली।इस पर  HC लक्ष्मण सिंह रावत के  नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि वनतोली के पास पूल क्षतिग्रस्त होने से लगभग 200 मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया था जिसके दूसरी ओर कुछ लोग फंसे हुए थे। नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा होने के कारण नदी पार करना संभव नही था।कल से एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर ही बनी हुई थी।आज फिर से एस डी आर एफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रोप रिवर क्रासिंग मैथेड का प्रयोग करते हुए वहाँ फंसे 52 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

मलबे में दबा कैम्प दो शव बरामद तीन की तलाश

Image
 पौड़ी-  एक स्थानीय कॉलर ने सूचना दी की ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प उसकी चपेट में आ गया है, कैम्प से चीखपुकार की आवाजें आ रही है, जहाँ शायद कुछ लोग दब गए है।सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ ही एस डी आर एफ  टीम भी रेस्क्यू को घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीमों को मूसलाधार वर्षा व जगह-जगह मलबे से मार्ग बाधित होने के कारण घटनास्थल तक पहुचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया गया कि इस कैम्प में लगभग छः लोग रुके हुए थे, जिनमे से एक 10 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। अन्य 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है।यह सभी लोग कुरुक्षेत्र हरियाणा के निवासी बताये जा रहे है।  डॉ0 आशीष कुमार चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी व श्वेता चौबे, एस0एस0पी पौड़ी के दिशानिर्देशन में स्थानीय पुलिस बल व एस डी आर एफ ने घटनास्थल पर लापता लोगों की गहन सर्चिंग जारी है। एस0एस0पी पौड़ी ने प्रभावी सर्चिंग को एस डी आर एफ मुख्यालय से एक अन्य टीम की मांग पर एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ,

होटल के दोनों तरफ गदेरे में पानी फंसे गुजरात के तीन लोग

Image
 ऋषिकेश -  थाना लक्ष्मण झूला एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत एक होटल  के दोनों तरफ गदेरा आने से तीन लोग होटल में ही फंसे हुए है जिन्हें निकालने को  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर टीम उप निरीक्षक सचिन रावत  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।   एस डी आर एफ  टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि तीन लोग राजेश बडोदरिया 38 वर्ष, एशू भाई बडोदरिया 55 वर्ष, अंशा बहन बडोदरिया50 वर्ष होटल के अंदर है। व होटल के दोनों तरफ से गदेरा में पानी आ रहा है, जिस कारण वह लोग होटल से बाहर नहीं आ पा रहे है। टीम ने साहस का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत करते हुए रोप रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से सभी लोगो को सुरक्षित गदेरा पार कराया व एक अस्वस्थ व्यक्ति को लगभग 04 किलोमीटर लकड़ी की कुर्सी में बैठाकर वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया। व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे लोग गुजरात राजकोट से अपने एक सदस्य का आयुर्वेदिक इलाज करने आये थे। होटल में रुके हुए थे, अचानक होटल के दोनों तरफ से गदेरा आ गया जिस कारण वे सभी वह

पीपल कोटी मालवे में लापता व्यक्ति का शव मिला

Image
 चमोली-  चौकी गौचर ने सूचना एस डी आर एफ को सूचना दी गई  की पीपल कोटी में बादल फटने के कारण अत्यधिक मात्रा में  मालवा आ गया है । एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी रोबिन सिंह  तुरन्त घटनास्थल को रवाना हुए।  जगह जगह पर भूस्खलन के कारण बाधित मार्ग, मूसलाधार बारिश और अन्य चुनौतियों को परास्त कर एस डी आर एफ रेसक्यू टीम बमुश्किल घटनास्थल तक पहुंची जहां  दो मकान मलबे में ध्वस्त हो गए थे और एक व्यक्ति लापता था।एस डी आर एफ टीम ने बिना वक़्त गवाए तुरन्त उस व्यक्ति की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटनास्थल व अन्य सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम ने लापता व्यक्ति जोत सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष का शव अगरथला नामक स्थान से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर किया गया।

कपकोट के रीठाबगड़ में कार खाई में गिरी एक घायल

Image
 बागेश्वर-  थाना कपकोट ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रीठाबगड़ में एक कार (UK02 TA 2325) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी किनारे गिर गई है। इस सूचना पर पोस्ट कपकोट से ASI रवि रावत  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।   टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोप की सहायता से खाई में उतरकर घायल व्यक्ति कुंदन राम पुत्र भाग राम, उम्र 35 वर्ष, निवासी बांसेडगड़, बागेश्वर। तक पहुँच बनाई और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद  टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया गया। 

आमबाग में फंसे बीस लोगों को किया सकुशल रेस्क्यू

Image
 ऋषिकेश – सीमा डेंटल विस्थापित क्षेत्र, आमबाग में हुए जलभराव से जलमग्न हुए मकानों में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एस डी आर एफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए।    तत्काल मौके पर पहुँचकर राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।