कर्नल कोठियाल ने शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर राजनीति की शुरुआत
देहरादून – कर्नल कोठियाल को राजनीति में आने को लेकर मीडिया में बहुत समय से कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कर्नल कोठियाल ने बीते लोकसभा चुनावों में आखिरी समय में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था जिसे आज उन्होंने आम आदमी में आने के बाद अपना सही फैसला बताया । कर्नल कोठियाल ने मंच से अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा आज के ही दिन उन्होंने आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग पास करके फौज में शामिल हुए और एक बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके साहस और परिक्रम को देखते हुए भारतीय सेना भी उनको सलाम करती है। उन्होंने आज उसी दिन फिर एक नई जिम्मेदारी को लेते हुए आप में शामिल होकर उत्तराखंड नव निर्माण की कसम खाई। उन्होंने कहा आज मेरे लिए बड़ा दिन हैै। सुबह सुबह मैं मां गंगा में डुबकी लगा कर अपने दिन की शुरआत करके जब में लौट रहा था। तो मेरी आंख लगी और मुझे सपनोंं में साक्षात केदारनाथ कपाट के दर्शन हुए जो मैने उस समय देखे थे जब केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए में वहां पहुंचा था। इसके अलावा उन्होंने अपने सेना के कई किस्से सुनाए ,केदारनाथ आपदा के पलों को भी याद किया। उन्होंने कहा आज वो अपनी एक नई पारी खेल रहेे। नए क...