Posts

Showing posts from August 30, 2017

सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे

देहरादून -केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिंह लखवाड़ जल विद्युत परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आगामी 3 सितंबर को लखवाड़ आएंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष  सुभाष कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव से लखवाड़, ब्यासी और किसाऊ बांध के सन्दर्भ में चर्चा की।उन्होंने बताया कि केंद्रीय सचिव ने अवगत कराया है कि लखवाड़ परियोजना के संबंध में शीघ्र ही दिल्ली में अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल संसाधन मंत्री करेंगी और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री इस बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी बताया लखवाड़ परियोजना के लिए बजट प्राविधान हेतु केंद्र के स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।  कुमार ने यह भी बताया कि 3 सितंबर को केंद्रीय सचिव के इस प्रस्तावित दौरे में लखवाड़, व्यासी और किसाऊ बांध पर भी चर्चा की जाएगी

विधायक गणेश जोशी ने दिव्यांगजन की डॉक्यूमेंट्री का किया विमोचन

Image
 देहरादून- मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बायो इंजीनियर विजय नौटियाल के द्वारा किये गये कार्यों को सराहते हुए  उनके द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा 2017 केदारनाथ यात्रा पर दिव्यांग यात्रा 2017 फिल्म डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया और आगे भी इन कार्यों को आगे बढ़ाने को कहा उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्य करने में जो भी मदद कर पाएंगे उस पर पूरा सहयोग करेंगे।दिव्यांग  व्यक्ति को भले ही लोग हीन भावना से देखते है।लेकिन  बायो इंजीनियर विजय नोटियाल ऐसे शाररिक दिव्यांग  के लिए सहारा बन रहे है।कृत्रिम अंगो के सहारे सब कुछ किया जा सकता है।बस जरुरत है इन्हे शाररिक पुनर्वास के साथ मानसिक रूप से सुदृढ़ करने करने की। कृत्रिम अंग  प्रोस्थेटिस्थ  बायो इंजीनियर नोटियाल एक घटना का जिक्र करते हुए कहते है।मेरे गुरूजी के साथ हुई थी जिसने मेरी राह ही बदल दी।बात स्कूली समय की है  गुरूजी की रीढ़ की हड्डी में फैक्चर होने के कारण हड्डी की नस कट गई जिस कारण उनका निचला हिस्सा सुन्न हो गया कृत्रिम उपकरणों की जानकारी का आभाव एवम् नजदीक व्यवस्था न होने के कारण उन्हें व्हील चे...

मुख्यमंत्री ने देहरादून के पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत व सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने  टी एस्टेट बंजारावाला में देहरादून के पहले महिला जिला सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। सहकारिता विभाग उत्तराखंड को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि एक बैंक सिर्फ विशेष रुप से महिलाओं द्वारा संचालित होगा। निश्चित रुप से इसके अच्छे परिणाम आएंगे। सहकारिता का भविष्य उज्ज्वल है। आज पूरी दुनियां कोऑपरेटिव या कॉर्पोरेट की ओर जा रही है। हमारी खेती भी कोरपोरेट या कोऑपरेटिव हो रही है। छोटी-छोटी जोत तथा लोगों द्वारा खेती छोड़ने के कारण कोऑपरेटिव फार्मिंग का प्रचलन बढ़ रहा है। राज्यवासियों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि हमें अपनी खेती-बाड़ी की परंपरा को बनाए रखना होगा। खेती को कॉर्पोरेट, कॉन्ट्रैक्ट या कोऑपरेटिव किसी भी माध्यम से जिंदा रखना होगा। खेती छोड़ने से पर्यावरण को भी हानि होती है। हमारे पूर्वज उन्नत व मेहनती किसान थे। जिन्होंने विषम पर्वतीय क्षेत्रो तथा तेज ढालो पर खेत बनाएं। राज्य के कुछ जिलों में लिंगानुपात कम होने पर...

रिस्पना और बिन्दाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा

Image
देहरादून - पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी  के विजनों में से एक रिस्पना नदी और बिंदास नदी को चीन की तर्ज पर सौंदर्यकरण का महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक था लेकिन सरकार के बदलते ही रिस्पना नदी के  सौंदर्यकरण की  फाइल कहीं गर्त में गुम हो गई थी   लेकिन आज   लेकिन आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विषय पर बैठक कर इसे दोबारा  गर्त  से   बाहर निकालना है ।   मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  इस विषय पर  सचिवालय में रिस्पना और बिन्दाल नदी हेतु निर्माणाधीन रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परियोजना में नदी के दोनों किनारों पर बन रही रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने रिटेनिंग वाल की डिजाइन व गुणवत्ता की जांच आईआईटी रूड़की से कराने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने दोनों ही नदियों की स्वच्छता, सीवरेज ट्रीटमेंट योजना और किनारों पर वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया।बताया गया कि रिस्पना-बिन्दाल नदियों की रिवर फ्रन्ट डेवलपमेंट परियोजना हेतु रू.800 करोड़ का इंजीनियरिंग ...

मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौत

Image
सुबह गौलीखाल से रामनगर जा रही यूजर्स की बस न. Uk12-4887 मरचूला के पास हाईटेंशन लाइन के टूटने से बस सवार 2 लोगों की मौके पर मौत। हो गई जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। मृतक गांव डुंगरा और भण्डार के बताए जा रहे हैं। मृतकों को रामनगर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बिजली विभाग की इतनी बडी लापरवाही समाने आई है मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती थी। ड्राइव की सूझ बूझ से अन्य यात्रियों को सकुशल बचाया गया।

स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व गोष्टी का आयोजन

Image
देहरादून : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के विचारक,पूर्व अध्यक्ष व विधायक स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी  की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी व गोष्टी का आयोजन वरिष्ठ नेता  ओमी उनियाल की अध्यक्षा में हुई ।स्व विपिन त्रिपाठी के जीवन संघर्ष के ऊपर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व विपिन दा के संघर्षों को कभी भुलाया नही जा सकता है।राज्य आंदोलन की संरचना बनाने में अहम भूमिका रही है।जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस समय सबसे ज्यादा जेल में 36 महीने रहे।उत्तराखंड राज्य की राजधानी कहा बने गैरसैण नाम विपिन त्रिपाठी  की दें है।एक ईमानदार नेता कैसा होना चाहिए इसकी मिशाल विपिन दा थे।वक्ताओं ने कहा की हमेशा राज्य की दशा दिशा को नीतिगत कैसे बनाया जाय जिससे पहाड़ का विकाश हो सके और शहीदों के उत्तराखंड का स्वप्ना पूरा हो।गोष्टी में  बी डी रतूड़ी,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,जय प्रकाश उपाध्याय,आनंद सिलमाना,संजय झेत्री,मानवेन्द्र रांगड़,के एस रावत,देवेंद्र कंडवाल,डी के पाल,सुशील ममगाई,बालेश्वर डंगवाल ,डी डी शर्मा गीता बिष्ट,रेखा मियां, राजेस्वरी,बीना, देवेंद्र चमोली,उत...

प्रोफेसर डा प्रीति डिमरी ने सावित्रि वर्मा पर आरटीआई कार्यकर्त्ता बन ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया।

Image
देहरादून स्थित प्रेस क्लब में डॉ प्रीति डिमरी ने पत्रकारों  से कहा कि मैं जीबी पतं इंजीनियरिंग कालेज घुडदौडी जिला पौडी गढवाल उत्तराखंड में वर्ष 2010 से एमसीए विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर निरंतर र्कायरत हूॅं, वर्ष 2010 से ही मुझे विभागाध्यक्ष का र्कायभार भी फरवरी 2017 तक सौंपा गया था ।इसके अलावा मैं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, गर्ल्स हॉस्टल-वार्डन सेक्रेटरी-वुमन हरस्मेंट सेल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर आदि जैसे जिम्मेदार पदों पर अतिरिक्त प्रभार के दायित्वों का निर्वाहन करती आई हूॅं। मेरे सुपरविजन में कई विद्यार्थी द्वारा पीएचडी शोघकार्य किया जा रहा है। 20 सितम्बर 2016 को मेरे विद्यार्थी जितेंद्र सहगल निवासी हाथी बडकला, देहरादून की बहन सावित्रि वर्मा निवासी करनपुर , देहरादून ने मुझे धमकाने की नीयत से फोन किया तथा व्हाट्स एप के द्वारा धमकी दी ।इस मैसेज तथा फोन पर दी गई धमकी के बाद मुझे गहरा मानसिक आधात पहुॅचा । 21 सितम्बर 2016 को मेरे पति सुशील कुमार डिमरी ने इस धटना की जानकारी तथा शिकायत एसएसपी देहरादून, थानाध्यक्ष डालनवाला, डीजीपी उत्तराखंड, जिलाधिकारी, देहरादून, जिलाधिकारी प...