Posts

Showing posts from September 8, 2017

हिमालय दिवस की तैयारियों का जायजा लेते जिलाधिकारी

Image
देहरादून - हिमालय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल आई.आर.डी.टी, राजकीय महिला आई.आई.टी परिसर  में अवस्थित आॅडिटोरियम का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी  ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि हिमालय दिवस के अवसर पर सत्त पर्वतीय विकास सम्मेलन एवं गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हिमालय क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन एवं पलायन की रोकथाम हेतु सफलता की कहानियों पर गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 12 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिन विभागों द्वारा अपनी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। वो उसके लिए की जाने वाली तैयारी प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लें तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर 10 बजे तक अनिवा...

पंचेश्वर बांध विकास का मंदिर नहीं, विनाश का श्मशान है-- शंकर खड़ायत

Image
देहरादून-  शंकर खड़ायत संयोजक महाकाली की आवाज ने अपनी पत्रकार वार्ता में कुछ सवाल उठाए हैं और उन्होंने कहा है कि पंचेश्वर बांध विकास का मंदिर नहीं, विनाश का श्मशान है, हमारी घाटी में बहने से आने वाली नदी की सर सर की आवाज जो की रात्रि में नए आए व्यक्ति को सोने नहीं देती है इसके उल्टा हमारे लिए सदियों से मां की लोरी का काम कर रही है और जिनके बिना हमें नींद नहीं आती है उस लोरी वह आवाज को हमसे छीनने का क्या मुआवजा देगी सरकार वीडियो से किसी का कार्य कर रहे अपनी प्रिय जगह को छोड़ने को मजबूर कर रही  सरकार को यह हक तो जनता को देना ही होगा कि वो अब भारत के सबसे बड़े महानगर या शहर में अपना नया आशियाना बना सके इसलिए प्रत्येक परिवार को 40 नाली प्रति परिवार के बाद उसकी भूमि जोड़कर देश के सबसे ऊंचे सर्किल रेट का 10 गुना मुआवजा संपूर्ण डूब क्षेत्र की भूमि का एक सामान दे परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार के अलावा विस्थापित होने पर सबसे ज्यादा संवेदनशील बच्चों को 18 साल की उम्र होने तक 20 हजार रूपये एवं  छात्रवृत्ति 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 25 हजार रूपये पर प्रतिमाह पेंशन देना स...

शिविर में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं के प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे

देहरादून - जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि 10 सितम्बर  को विद्यालय जोहड़ी गांव, विकासखण्ड सहसपुर देहरादून में एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में में वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्र, नये पेंशनरों के आधार कार्ड एवं विकलांगजनों के विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर को निर्देश दिये हैं कि निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक अपरान्ह तक शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे, ताकि मौके पर लाभार्थियों का चयन कर उन्हे लाभान्वित किया जा सके।  

चारधाम आॅल वेदर रोड तथा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति समीक्षा लेते-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून --मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में चारधाम आॅल वेदर रोड तथा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम आॅल वेदर रोड, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसको निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिये सभी संबन्धित विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। सभी संबन्धित जिलाधिकारी आॅल वेदर रोड से संबन्धित भू-अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण, मुआवजा निर्धारण जैसे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर करें। मुख्यमंत्री ने भू-अधिग्रहण, मुआवजा वितरण एवं वन भूमि मामलों के लिये पूर्व निर्धारित 30 सितम्बर की डेड़ लाइन के अन्दर काम पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरबिट्रेशन के प्रकरणों को समय से निस्तारित किया जाय। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा नियुक्त कन्सलटेंट एजेंसियों को अपने पर्याप्त प्रतिनिधि नियुक्त करने के निर्देश दिये गये, जिससे किसी भी स्तर पर देरी न हो। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को इस प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने नेशनल हाइवे अथा...

मैं बेकसूर हूं जुल्फिकार

Image
देहरादून -- विजिलेंस ने  रुड़की तहसील में छापा मारकर खनन बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ढंडेरा निवासी मुस्तकीम की रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस द्वारा करीब पांच-छह दिन पूर्व पकड़ी गई थी। जिस पर ज्वॉइन मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा ₹10000 का जुर्माने के साथ रॉयल्टी की रकम देने का आदेश किया था। जानकारी मिली है कि मुस्तकीम पिछले कई दिनों से जुर्माने की राशि कम करने के लिए चक्कर काट रहा था।उसने विजिलेंस को शिकायत की थी कि खनन बाबू जुल्फिकार अहमद इसके एवरेज में उससे पैसे मांग रहा है। विजिलेंस टीम के साथ पहुंचे मस्तकीम ने खनन बाबू को रूपये दिये और तभी पीछे से विजिलेंस टीम के लोगों ने उसे पकड़ लिया। लंबी कार्रवाई के बाद विजिलेंस टीम आरोपी बाबू को अपने साथ ले गयी।कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नही है।आरोपी बाबू जुल्फिकार ने मीडिया को बताया कि उसे जबरदस्ती फंसाया गया है। उसकी जेब मे मस्तकीम ने जबरन जुर्माने के पैसे डाले है।

जगत सिंह जंगली पत्रकारों से हिमालयन नीति के बारे में चर्चा करते

Image
देहरादून---fgeky; dh fpUrk ns”k dh laln esa gks] bldks ysdj fgeky; okfl;ksa }kjk lkalnks ds uke [kqyk i= tkjh fd;k x;k gSAHkkjr ds 11 fgeky;h jkT;ksa dh HkkSxksfyd] lkekftd] Ik;kZoj.kh; fLFkfr dks /;ku esa j[kdj laln esa safoosdiw.kZ vkSj U;k; iw.kZ fopkj ds lkFk fgeky; ds fo’k; ij ,d lkFkZd cgl dh vko”;drk gS] ftl ls fgeky; ds fy;s ,d ,slh uhfr cus]ftlds vuqlkj fgeky; fodkl dk ekWMy i`Fkd :Ik esa safu/kkZfjr fd;k tk ldsA fgeky; uhfr dSlh gks]bls /;ku esa j[kdj iqjkus fgeky;h ?kks’k.kk i=ksa vkSj fofHkUu vkWdMksa ds vk/kkj ij lu 2010 esa safgeky; yksd uhfr dk nLrkost rS;kj fd;k x;k gSAbl nLrkost dks igyh ckj 9 flrEoj dks izkjEHk  gq;  fgeky; fnol ij ljdkj dks Hkstk x;k FkkAfgeky; fnol dh “kq:vkr esa gh fgeky; ds fy; svyx uhfr ds fo’k; ij ncko cukus ds fy;s lkspk x;k gSA 2014&a15 esaxaxsk=h ls xaxk lkxj rd pys jk’Vªh; fgeky; uhfr vfHk;ku ds nkSjku fgeky; yksduhfr fofHkUu ek/;eksa ls 50 gtkj ls vf/kd gLrk{kjksa ds lkFk iz/kkuea=h dk;kZy; dks Hkstk tk pqdk gSAfpUrk bl...

बर्मिंघम इंडस्ट्रियल एक्सपो से लौटे शिल्पियों के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Image
देहरादून - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में बर्मिंघम इंडस्ट्रियल एक्सपो से लौटे 08 शिल्पियों के दल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शिल्पियों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने अनुभव से उत्तराखण्ड में और अधिक लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उद्योग को निर्देशित किया कि जो भी शिल्पी विदेश का अनुभव लेकर लौटे हैं, उनकी आवश्यकताओं को समझने के लिए एक मीटिंग की जाए और फिर सरकारी स्तर से जो भी मदद हो उनको दी जाए। मुख्यमंत्री ने शिल्पियों से कहा कि आधुनिक समय में गुणवत्ता के साथ-साथ डिजाइन और फैशन का भी बहुत महत्व है। उत्तराखण्ड के उत्पादों को फैशन में लाना होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय शिल्प और कला को बढ़ावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा। सरकार न सिर्फ इसके लिए प्रशिक्षण दे रही है बल्कि विपणन केंद्रों के विकास के लिए भी संकल्पित है। प्रमुख सचिव  मनीषा पंवार ने बताया कि 04 सितंबर को बर्मिंघम में आयोजित इंडस्ट्रियल एक्सपो में गए भारतीय दल में उत्तराखंड के 08 शिल्पी सम्मिलित थे। उत्तराखंड के शिल्पियों ने नेचुरल फा...