Posts

Showing posts from November 5, 2021

भैया दूज पर प्रात: 8 बजे शीतकाल के लिए श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए

Image
 केदारनाथ – उत्तराखंड चार धामों में प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज  शनिवार भैया दूज  वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र में  समाधि पूजा-प्रक्रिया के पश्चात विधि-विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गये बर्ह्ममुहुर्त से कपाटबंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। प्रात: 6 बजे  पुजारी बागेश लिंग ने केदारनाथ धाम के दिगपाल भगवान भैरवनाथ जी का आव्हान कर धर्माचार्यों की उपस्थिति में स्यंभू शिव लिंग को  विभूति तथा,शुष्क फूलों  से ढककर समाधि रूप में विराजमान किया।  ठीक सुबह 8 बजे मुख्य द्वार के कपाट शीतकाल को बंद कर दिये गये।चारधामों में कल 4 नवंबर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए।  आज दोपहर बाद श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।शीतकाल हेतु 20 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।22 नवंबर को द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होंगे श्री मद्महेश्वर भगवान की विग्रह डोली के 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने की तिथि पर मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।बताया कि अभी तक दो लाख चालीस हजार ...

अन्नकूट पूजा के बाद गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

Image
 उत्तरकाशी – उत्तराखंड चारधाम में एक श्री गंगोत्री धाम के कपाट आज गोवर्धन पूजा के दिन पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर बंद हो गये।गंगोत्री मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों एवं आचार्यगणों की उपस्थिति में कपाट विधि-विधान से कपाट बंद हुए इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा पहुंचेगी। तीर्थ पुरोहितों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री मयूर दीक्षित ने बताया कि इस यात्रा वर्ष 32948 से अधिक तीर्थयात्री गंगोत्री धाम दर्शन के दर्शन किये। कोरोना काल के बावजूद यात्रा में तीर्थयात्रियों के आने का क्रम जारी रहा। यात्रा ब्यवस्थाओं को ब्यवस्थित बनाया गया। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज  शुक्रवार गोवर्धन पूजा/ अन्नकूट पूजा के दिन श्री गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद कल  शनिवार प्रात: भैया दूज यम द्वितीया पर श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जायेंगे। श्री केदारनाथ ...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया

Image
श्री केदारनाथ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और  बाबा केदार की रूद्राभिषेक किया।  मुख्य पुजारी बागेश लिंग तथा रावल  भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि केदार लिंग ने पूजा संपन्न करवायी। रूद्राभिषेक के बाद आदि गुरु शंकराचार्य  की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पहले आज प्रात: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि)  गुरमीत सिंह,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने  प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ की रूद्राभिषेक पूजा हुई।आदि गुरु शंकराचार्य जी की  समाधि एवं मूर्ति का अनावरण किया। अपने भाषण में  पुनर्निमार्ण कार्यों का अवलोकन किया। देश‌ को संबोधित कर धर्म,संस्कृति, अध्यात्म, देश के विकास, सांस्कृतिक पुनर्जागरण चारधाम, ग्यारह ज्योर्ति लिंग, अयोध्या, काशी से लेकर पवित्र गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब का भी जिक्र किया। वेद पुराण उपनिषद, रामचरित म...

पांच सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून – एस एस पी ने त्यौहारी सीजन में अवैध नशा ,चरस, गांजा, स्मैक, अवैध  शराब आदि बेचने और तस्करी व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम करने के निर्देश दिये।नशा तस्करों व अवैध शराब के क्रय- विक्रय पर रोक लगाने को थाना राजपुर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब, नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान  03 नवम्बर 21 को राजपुर पुलिस द्वारा गंगौत्री विहार पुल के पास कैनाल रोड राजपुर से एक व्यक्ति करम सिंह पुत्र बजीराम नि0 सुनकण्डी, पो0 जखोल मोरी उत्तरकाशी को 515 ग्राम अवैध चरस के साथ  गिरफ्तार किया गया । पकडे गये व्यक्ति से बरामद चरस के बारे में सख्ताई से पूछताछ की गयी की तो अभुयक्त करम सिंह ने बताया कि मै ग्राम सुनकण्डी पो0जखोल,मोरी, उत्तरकाशी का रहने वाला हूँ वहाँ जंगल मे मैने बकरी चराते हुए भांग (चरस) खुद निकाला था मुझे किसी के द्वारा बताया गया कि राजपुर मे चरस का अच्छा पैसा मिल जाता है इसलिए मै यहाँ बेचने आया था कि पुलिस ने मुझे पकड लिया मै लालच मे आकर यह काम कर रहा हूँ और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर अभियुक्त के विरुद...