Posts

Showing posts from October 31, 2022

कोटि ढलानी जंगल में पांच ट्रैकर ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके

Image
 देहरादून- कल देर रात डी सी आर देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है। इस सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में रात ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। तत्पश्चात पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए सकुशल थाना सहसपुर पहुँचाया गया। यश चौधरी सन ऑफ नरेंद्र सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर।   तरुणा तोमर सन ऑफ  सहदेव सिंह उम्र 22 वर्ष ज्ञान विहार कॉलोनी बिजनौर। सूरज सिंह सन ऑफ संतोष सिंह उम्र 20 वर्ष बोखरा स्टील सिटी झारखंड, प्रवीण सिंह सन ऑफ जसपाल सिंह, उम्र 18 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली,      अंकिता सन ऑफ जसपाल उम्र 20 वर्ष कर्णप्रयाग चमोली

सर्वदलीय बैठक हुई चर्चा विधानसभा सत्र गैरसैंण हो या देहरादून में

Image
देहरादून –  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर दलीय नेताओं की बैठक आहूत की गई इस दौरान आगामी सत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर सभी दलों के नेताओं के बीच चर्चा वार्ता हुई।  बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मौ शहजाद एवं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे‌।           बैठक में आगामी विधानसभा सत्र गैरसैंण अथवा देहरादून में आहुत किए जाने संबंधित विषय पर बातचीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान आने वाले सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी।            पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा अध्यक्