Posts

Showing posts from June 17, 2022

मयाली तिलवाड़ा मार्ग पर ऑल्टो कार गिरी खाई में चार लोग घायल एक की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग ---  एसडीआरएफ टीम को देर रात थाना अगस्त्यामुनी से सूचना प्राप्त हुई कि  मयाली तिलवाड़ा के बीच एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अग्स्त्यामुनी से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में  रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पता चला कि यह ऑल्टो कार जिसका वाहन संख्या HP 12 K 4864 है। इसमे 05 लोग सवार थे।  जो मयाली से पैखाल की ओर आ रहे आ रहे थे। तिलवाड़ा से थोड़ी दूर आगे जाकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।जिससे वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति को मौके पर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के घनघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू कर उस कार में सभी घायलों को मुख्य तक लाया गया तथा उसके उपरांत सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया व उसके पश्चात मृतक  के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Image
देहरादून - उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है| विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया।चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 22 घंटे 43 मिनट तक चली। सत्र के दौरान विधान सभा को 573 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार,14 अल्पसूचित प्रश्न में 4 उत्तरित,190 तारांकित प्रश्न में 61 उत्तरित,339 आताराकिंत प्रश्न में 165 उत्तरित, कुल 17 प्रश्न अस्वीकार एवं 3 विचाराधीन रखे गए. 9 याचिकाओं में से सभी याचिका स्वीकृत की गई. नियम 300 में प्राप्त 76 सूचनाओं में से 21 सूचनाएं स्वीकृत, 26 सूचनाएं ध्यानाकर्षण के लिए, नियम-53 में 54 सूचनाओं में 6 स्वीकृत एवं 20 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गई.नियम-58 में प्राप्त 32 सूचनाओं में 14 को स्वीकृत किया गया. नियम-‌ 310 में 4 सूचना प्राप्त हुई, जो कि नियम 58 में परिवर्तित की गई. विधेयक उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक, 2022, उत्तराखण्ड (उत्तर

हल्द्वानी में पुलिस ने अग्नि वीरों की ट्रेनिंग की स्टार्ट

Image
हल्द्वानी - सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे नव युवकों ने अग्निपथ के विरोध में आज प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करते करते विरोध प्रदर्शन उग्रता की ओर बढ़ गया जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अग्नि वीरों को खदेड़ा। वही देश के हर कोने में नव युवकों ने इस अग्निपथ का जबरदस्त विरोध किया है। तो वहीं कई राज्यों में रेलगाड़ी सरकारी वाहन पुलिस के वाहन को भी नुकसान और जलाया गया है। वही आज हल्द्वानी में पुलिस ने अग्नि वीरों की ट्रेनिंग भी स्टार्ट कर दी है लाठी चार्ज करके उनका फिजिकल टेस्ट किस प्रकार से लिया गया।   

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम का हो रहा है सौंदर्यीकरण-धामी

Image
 चमोली –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ  पहुॅचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान सीएम ने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, एराइवल प्लाजा, झीलों का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण, लूप रोड व बीआरओ वाईपास निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्यमंत्री को मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में संचालित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के चारों धामों में हर साल श्रद्वालुओं की संख्या बढ रही है। तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री  के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ढांचागत विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बद्रीनाथ धाम में विकास कार्य किए जाएंगे। मास्टर प्लान के तह