Posts

Showing posts from February 6, 2021

नीति घाटी में ग्लेशियर टूटा हुआ काफी नुकसान

चमोली –  ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को हुआ भारी नुकसान  ग्लेशियर टूटने से हुआ हादसा इसमें पचास के करीब मजदूरों की बहने की सूचना हैं। इस सूचना पर जोशीमठ से हेड कांस्टेबल मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि उन्हें समय 10:55 बजे थाना जोशीमठ से सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना पर टीम समय 1100 बजे रवाना हुई। श्रीमान सेनानायक महोदय के आदेशानुसार पोस्ट गौचर/श्रीनगर/रतूड़ा टीम अलर्ट दशा में है।  

कैलाश में शुरू हुआ ओमेगा कैंसर सेन्टर

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार रोड जोगीवाला चौक स्थित कैलाश अस्पताल में कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केयर सेंटर की स्थापना से प्रदेश की बड़ी आवश्यकता की पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती बीमारियों के स्वरूप को देखते हुए उनके उपचार के लिये भी समेकित प्रयासों की जरूरत है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता हमारे लिये चुनौती रही है। पर्वतीय क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये अनेक प्रयास किये गये हैं। इस दिशा में प्रभावी पहल की गई है। राज्य में अब तक 2200 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य केन्द्रों के सुद्ढीकरण के भी कारगर प्रयास किये गये हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे, अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं। उन्होंने एलोपेथी, आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों को आपसी समन्वय से कार्य क...

डम्फर खाई मे गिर एक घायल

Image
 चकराता – कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक डम्फर ग्राम मलऊ के पास नीचे खाई मे गिर गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता मय फोर्स व एस डी आर एफ टीम चकराता के साथ घटना स्थल पर पहुँचे।  मौके पर एक डम्फर UK07CA-1323 सडक से लगभग 40 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था,जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था मे फसा हुआ था, पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, घायल व्यक्ति की पहचान यूसूफ अली पुत्र मौ0 अली निवासी हरिपुर कालसी देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई,  जिसे स्थानीय लोगों व एस डी आर एफ टीम की सहायता से 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल माख्टी गाँव से 04 किमी आगे राजस्व क्षेत्र होने के कारण  सम्बन्धित को सूचना दी गयी है।