Posts

Showing posts from May 19, 2018

ड्यूलोथॉन पेडल और रन मैं सैकड़ों युवकों ने.....

Image
देहरादून-पवेलियन ग्राउंड मैं प्राउड (स्वाभिमानी) पहाड़ी संस्था के द्वारा आयोजित ड्यूलोथॉन पेडल और रन का आयोजन का मुख्य सिद्धांत था कि  हमें पहाड़ बुला रहे हैं ( पलायन को रोकना) के तेहत किया गया जिसमै पूरे उत्तराखंड से हजारों की संख्या मैं युवा ने प्रतिभाग किया, मुख्य अतिथि के रूप में अमन्त्रित रघुवीर सिंह बिष्ट ने अपने भाषण के द्वारा सभी को उत्साहित किया ओर पलायन रोकने के लिए जागरूक किया, उन्होंने कहा कि आज हमारे 13 मै से 9 जिले खाली हो गए हैं,हम सब को मिलकर सरकार को बताना होगा की पहाड़ मै रोजगार, स्वास्थ्य सेवा ,शिक्षा और खेल  की सुविधाएं हो जाए तो पलायन रुक जाएगा सभी को मिलकर एक जुट होकर पलायन को रोकना होगा ओर युवा इस महान काम मै अपनी पूर्ण ईमानदारी से कार्य करेंगे आयोजक के सभी सदस्य का धन्यवाद इतना सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह बिष्ट  ने अपने मधुर अवाज से सभी को अकर्षित किया,

रिस्पना से ऋषिपर्णा एक सामजिक आंदोलन-सीएम

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़ा खुदान कार्य का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राजपुर के निकट कैरवान गांव, तपोभूमि तथा मोथरोवाला-दौड़वाला में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर लोगों का मनोबल बढाया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रिस्पना और कोसी नदियों के पुनर्जीवीकरण का अभियान सिर्फ इन दो नदियों तक नहीं वरन पूरे प्रदेश तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे राज्य के युवा यह सोच लें कि अपने क्षेत्र की नदियों, गाड गदेरों को बचाना है तो यह काम आसान हो जायेगा। रिस्पना, कोसी को बचाने का अभियान सरकारी आयोजन नही है, इसे समाज का कार्यक्रम बनाना होगा।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों ने भागीदारी की है, इससे उनका उत्साह बढा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बनेगा। रिस्पना और बिन्दाल जैसी नदियों का स्वरूप पहले जैसा होगा जब इसमें स्वच्छ जलधारा बहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना को बचाने...

भारतीय भाषा, भारतीयता की पहचान

Image
ऋषिकेश-विश्व के 15 से अधिक देशों से आये प्रवासी भारतीयों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।प्रवासी भारतीयों के दल में दुबई, बैंकाक, अमेरिका, इंग्लैण्ड़, अबू धाबी व दुनिया के अन्य देशों के सैलानियों परमार्थ निकेतन आये। वे परमार्थ तट पर माँ गंगा की दिव्यता देखकर अभिभूत हुये।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने दल के सदस्यों से माँ गंगा की निर्मलता और अविरलता, भारत स्वच्छता अभियान, संस्कृत का व्यापक विस्तार, युवा पीढ़ी में नैतिक आचरण के सुदृढ़ीकरण, वैश्विक शान्ति तथा प्राचीन संस्कारों, परम्पराओं और सभ्यता को युवा पीढ़ी में स्थानांतरित करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों, मातृभाषा और मातृभूमि से जुड़े रहने का सन्देश दिया और कहा, ’’भारतीय भाषा, भारतीयता की पहचान’’ है। उन्होने कहा कि आप कहीं भी निवास करेेें परन्तु आपने हृदय में हमेशा भारतीयता समाहित करके रख...

ट्रक बिजली के खंबा से टकराया

Image
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुफ़ियारा के नीचे ट्रक संख्या UA 07 B O257  ट्रक बिजली के खंबा से टकराने के बाद सड़क  पर पलट गया है , हादसे के समय ट्रक मैं चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।उधर पुलिस ने सड़क को यातायात  के लिए सुचारू कर दिया। चालक कमल पुत्र लाल सिंह निवासी इंद्रावती पुल के पास जोशियाड़ा स्थाई पता सिलयान थाना लोआम नेपाल उम्र 29 वर्ष और जिसके दाहिने पांव एवं बाएं हाथ पर चोट है । परिचालक संतोष पुत्र जगदीश हाल निवास जोशियाड़ा स्थाई पता जिला कोहलपुर थाना कोहलपुर जिला बार्क नेपाल उम्र 29 वर्ष जिसके माथे पर खरोंच दाहिने घुटने पर हल्की चोट है होंट पर खरोंच के निशान है एवं दाहिने बाजू पर कट है । गंभीर सिंह गैरोला पुत्र कमल सिंह गैरोला निवासी भैरव चौक स्थाई पता ग्राम भैरग्री पट्टी रैतवा तहसील प्रताप नगर थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल उम्र  50 वर्ष जिसके सर पर हल्की खरोंच है । प्रेम पुत्र लाल बहादुर निवासी पिपली पट्टी धनारी जनपद उत्तरकाशी स्थाई पता कालीपुर नेपाल उम्र 24 वर्ष जिसके सिर पर हल्की चोट है।

दो जहरीले सांपों को पकड़ते रवि जोशी

Image
देहरादून -बीती रात आपतकालीन सेवा 108 द्वारा आबादी वाले क्षेत्र में बड़े सांप होने की  सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम सक्रिय हो गयी। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आर्मी कॉलोनी व करणपुर चौकी सर्वे चौक के पास दो अलग-अलग स्थानों पर सापों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया।वन विभाग ने आबादी वाले क्षेत्र से पकडे दो जहरीले सांप पकड़े दो घंटे की काफी मशक्कत करने के बाद दोनों सांपों को पकड़ लिया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के टीम लीडर रवि जोशी अपनी जान की ना परवाह करते हुए एक से एक जहरीले सांपों को इस माह में पकड़ डाले हैं। जैसे यह साधारण सी बात हो। बीते एक माह मे बड़े-बड़े अजगर जैसे 24 सांपो को अब तक पकड़ा गया है।इसके अलावा अब तक वन विभाग की टीम देहरादून से पिछले कुछ महनों में 6 घायल बाज, जिसमें से 3 ठीक होकर उड़ गए और तीन उल्लू और विभाग के संबंधित कई और चीजें पकड़ चुके हैं। रवि जोशी की अपने कार्यो के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे 2016 में विभाग की ओर से अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।