Posts

Showing posts from December 22, 2021

मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दिव्यांगजनों व बुजुर्ग मतदाताओं से वार्ता

Image
देहरादून – उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 दिसम्बर को देहरादून आ रही है। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार,  अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 23 व 24 दिसम्बर को विभिन्न समीक्षा बैठक करेंगे। 23 दिसम्बर को देहरादून आकर होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।  24 दिसम्बर को राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही दिव्यांगजनों, युवा, महिला और  80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं से वार्ता करेंगे। इसके बाद निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एजेंसियों से बैठक करेंगे। मुख्य सचिव व पुलिस महानिरीक्षक के साथ भी बैठक करेंगे। अंत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। 

खेत में कहासुनी होने पर कर दी हत्या

Image
 देहरादून –  पदम सिंह पुत्र चंद निवासी कल्याणपुर ने थाने में एक  प्रार्थना पत्र दिया की उसका भाई आनंद सिंह जो 20 दिसंबर 21 को अपने गेहूं के खेत ग्राम कल्याणपुर में पानी लगा रहा था। वो बेहोशी के हालत में कुछ व्यक्तियों को दोपहर में मिला जिसकी सूचना उन व्यक्तियों ने  मुझे दी। हम लोग आनंद सिंह को तत्काल डॉक्टर के पास ले गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।  डेथ मेमो एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के दौरान उप निरीक्षक को घटित घटना के संबंध में पता चला एवं देर रात प्राप्त तहरीर पर तत्काल थाना हाजा पर मु.अ.स. 314/ 21 धारा 302 आईपीसी बनाम बाइस्तफा गफूर हसन पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष सहसपुर ने अपने नेतृत्व में टीमें गठित कर संबंधित स्थानों को रवाना किया।गठित टीम  ने 21दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गप्फूर हसन पुत्र फकीरा निवासी हसनपुर सहसपुर देहरादून उम्र 50 वर्ष को हसनपुर रपटे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कि निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा अपने खेत में ही झा...