Posts

Showing posts from April 8, 2023

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मेंस में दून की आकांक्षा टॉप फोर रेंक पर

Image
 देहरादून – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें उत्तराखंड देहरादून की रहने वाली आकांक्षा गुप्ता ने टॉप टेन में जगह बना कर अपने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया।मेंस परीक्षा का परिणाम आने के बाद आज शनिवार को आकांक्षा के दादा दादी और पिता व उनकी बहन ने उन्हें बधाई दी और घर पर हर्षोल्लास का माहौल है। अड़ोस पड़ोस के लोगों ने भी उन्हें मेंस क्लियर करने पर शुभकामनाएं दी है।आकांक्षा को मेंस के टॉप फोर आने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने परिवार को बधाई दी है, साथ ही उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी  ने भी फोन करके आकांक्षा और उनके पिता को बधाई दी है। आकांक्षा अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देती है जिन्होंने बहुत ही कम समय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पारदर्शी परीक्षा को करवाकर उसका परिणाम भी जारी करवाएं आकांक्षा गुप्ता की  सफलता के लिए उनकी मेहनत और उनके परिवार वाले का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।