Posts

Showing posts from August 8, 2021

मछली पकडने जाते हुए चट्टान से गिर कर घायल पड़े भैरव को पहुँचाया अस्पताल

Image
पिथौरागढ़ – राज्य में हो रही भारी मानसूनी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार आये दिन आम जनमानस को नदी नालों से दूर रहने हेतु चेतावनी दे रही है। फिर भी लोगों द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा हैं और नदी-नालों में डूबने व फंसे होने की घटना रोज सुनने को मिल रही है। इसी क्रम में घटना पिथौरागढ़ के मदकोट क्षेत्रांगत से है। जहां बीती शाम एक व्यक्ति की नदी में फंसे होने की सूचना चौकी मदकोट से अस्कोट में व्यवस्थापित एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम को प्राप्त हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल के लिये प्रस्थान किया और घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति जो नेपाल मूल का है और नदी के दूसरी ओर मछली पकडने जाते समय चट्टान से नीचे गिर कर घायल अवस्था में पड़ा था। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू आरम्भ किया व भारी वर्षा के बीच अत्यंत कठिन रास्तों पर चलकर रात्री के घनघोर अंधरे तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घायल व्यक्ति तक पहुँचे व घने जंगल में वैकल्पिक मार्ग  से लगभग एक कि.मी. की खड़ी चढ़ाई में उक्त घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुख्य

बलात्कार का फरार आरोपी कैब चालक गिरफ्तार

Image
 देहरादून  –शनिवार को एक युवती ने पुलिस को सूचना दी की एक लड़का समीर पुत्र सदाकत निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल ने उसको अपने प्रभाव में ले कर उसका शारीरिक शोषण किया गया तथा उससे ₹1500000 भी ठग लिए गए। इस सूचना पर कोतवाली नगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 352/21 अंतर्गत धारा 376 384 120 बी व 508 आईपीसी कायम पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त समीर पेशे से टैक्सी ड्राइवर है जो अक्सर दिल्ली से देहरादून ओला कैब चलाता है।जिसकी गिरफ्तारी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में पुलिस टीमें अभियुक्त को गिरफ्तार करने को लगाई गई थी। आज रविवार को अभियुक्त समीर को कावली रोड से  गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ओला कैब चलाता है जिसमें लड़कियां भी कैब बुक कराने के लिए कॉल करती हैं। फिर मैं उन लड़कियों को कॉल बैक या मैसेज के माध्यम से अपने प्रभाव में लेता हूं तथा उनके साथ दोस्ती कर उनका यूज़ करता हूं तथा उनसे पैसे भी लेता हूं।

देश चैन से सोता है, जब हिम वीर पहरे पर होता है

Image
मसूरी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी एकेडमी में 42 सहायक सेनानी (जी.डी.) एवं 11 सहायक सेनानी ( अभियन्ता ) की पासिंग आउट परेड समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें आईटीबीपी जैसे उत्कृष्ट बल में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसके हिमवीर लद्दाख के कराकोरम पास से अरुणाचल प्रदेश के जेचप ला तक 3488 कि०मी० की अति दुर्गम सीमा की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिकों ने आजादी के बाद हर संघर्ष में अप्रतिम शौर्य का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री ने बल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के कारण ही आज हम सुरक्षित हैं।सरहद पर खड़े रखवालों को दिल से मेरा सलाम है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं एक पूर्व सैनिक के पुत्र हैं। और इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है, 'वीर भोग्या वसुन्धरा'। हमारे आईटीबीपी के हिमवीर हमेशा मातृभूमि की सुरक्षा, अपने ध्येय वाक्य "शौर्य दृढता, कर्म