सात लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में झोपड़ी की जगह बना पक्का मकान
देहरादून – देहरादून में झोपड़ी में अपने दिन बिताने वाले लोगों का आज अपने पक्के मकान का सपना हुआ पूरा। सात लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनकी झोपड़ी के स्थान पर पक्का मकान मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी प्रेमवती देवी पत्नी गंगाराम वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत मारखग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149333251, लाभार्थी लियाकत अली पुत्र लफीत अली वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या UT117534690 लाभार्थी तारा चन्द पुत्र सुगन सिंह वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या -UT115724859, संगीता देवी पत्नी बनवारीलाल वर्ष -2020.21 ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT124559111 , सुमन देवी पत्नी ऋषिपाल वर्ष- 2020.21ग्राम पंचायत माजरीग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT115971336 चन्दन सिंह नेगी पुत्र बहादुर सिंह नेगी वर्ष- 2020.21 ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या UT132353244, राजेन्द्र सिंह पुत्र सुगन सिंह वर्ष - 2020.21 ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट आई0डी0 संख्या- UT149584323।, प्रधानमंत्र...