Posts

Showing posts from November 8, 2021

हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण की योजना के लिये मुख्यमंत्री का जताया आभार– मेहंदी

Image
 देहरादून –  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में गायक दलेर मेहंदी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दलेर मेंहदी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का कार्य करती है। उन्होंने दलेर मेहंदी को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।  दलेर मेंहदी ने हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़े जाने की योजना के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मेहंदी ने कहा कि हमारे दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी’ की तपस्थली ’हेमकुंड साहेब’ को रोपवे से जोड़े जाने की बहुत बड़ी घोषणा की है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने इसके लिए पूरे सिक्ख समाज की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल से आभार प्रकट किया।दलेर मेहंदी ने गुरू नानक महाराज से मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत और लम्बी उम्र प्रदान करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इन दोनों के द्वारा यह बड़ा पुण्य का काम हुआ है। रोपवे शुरू होने से हेमकुंड  साहिब की यात्रा और सुगम हो जाएगी। हमारे बच्चों, बुजुर्गों एवं अस...

केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची

Image
उखीमठ – श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति/ डोली  विभिन्न स्थानों से श्रृद्धालुओं को आशीष देते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। जहां डोली का भब्य स्वागत हुआ।इसी के साथ पंचकेदार गद्दी स्थल में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी। शीतकाल को श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए इसी दिन पंचमुखी उत्सव डोली ने पहले पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया कल श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास रहा ।आज डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।  पुजारी बागेश लिंग,  रावल श्री भीमाशंकर  के प्रतिनिधि केदार लिंग, गंगाधर लिंग, शिवशंकर लिंग सहित डोली प्रभारी अरविंद शुक्ला,  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,दर्जाधारी अजेंद्र अजय  एवं देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारी  क्रमश  सहायक अभियंता गिरीश देवली, आरसी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्पवान, विपिन कुमार, पुप्कर सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत , देवी प्रसाद तिवारी,विजय लक्ष्मी पुष्पवान,पूनम राणा,उषा भट्ट,  एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, तीर्थ पुरोहित स्थानीय पंचगाई प्रतिनिधि...