Posts

Showing posts from April 6, 2019

मतदान को बढ़ाने के लिए ‘‘वोट दून वोट‘‘ के पोस्टर का लोकार्पण

Image
देहरादून–मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या ने जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून की ओर से क्षेत्र विशेष वर्ग के वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए पोस्टर्स और वीडियो स्टोरी का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग वोटर्स के लिए ‘‘माई वोट इज माई एबिलिटी‘‘, पिछली तीन-चार पीढ़ियों से वोटिंग करने वाले परिवारों के लिए ‘‘वोट फाॅर जेनेेरेशन्स‘‘, पूरे परिवार के लिए ‘‘फैमिली वोट्स टूगैदर‘‘, वरिष्ठ नागरिकों एवं ट्रांसजेंडर के लिए ‘‘सैलीब्रेट डेमोक्रेसी विद डिग्निटी‘‘, युवा मतदाताओं के लिए ‘‘माई वोट माई प्राईड‘‘ एवं मतदान को बढ़ाने के लिए ‘‘वोट दून वोट‘‘ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान जागरूकता के लिए एक वीडियो स्टोरी का भी लोकार्पण किया। इस अवसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं (पर्सन विद डिसैबिलिटी) की संख्या 38,183 है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में लगभग 9500 एन.सी.सी. व एन.एस.एस. कैडेट्स वाॅलेन्टियर्स को भी चिन्हित किया गया है। मतदान हेतु महिला व पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जाएगी, जिसमें दो म...

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हाईड्रोजन बैलून छोड़े

Image
देहरादून- ‘‘वोट करें, लोकतंत्र को मजबूत करें’’ की थीम केा लेकर आज स्वीप के तहत् स्थानीय घण्टाघर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन, रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन, नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल एवं नोडल अधिकारी स्वीप शेखर नौटियाल द्वारा हाईड्रोजन बैलून को छोड़ा गया। 01-टिहरी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए घण्टाघर के अलावा , इन्डस्ट्रीयल एरिया पटेल नगर , तहसील  डोईवाला एवं तहसील ऋषिकेश में भी हाईड्रोजन बैलून छोड़े गये हैं। आज स्थानीय घण्टाघर से बैलून छोड़े जाने के अवसर पर  स्वीप के नोडल अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मतदाताओं को आगामी 11 अपै्रल को शत्प्रतिशत् करने क लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घण्टाघर को रात्रि में प्रकाशमान कर मतदाताओं को आकर्षित किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में वोट करें, लोकतंत्र को मजबूत करें की...