मतदान को बढ़ाने के लिए ‘‘वोट दून वोट‘‘ के पोस्टर का लोकार्पण
देहरादून–मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड सौजन्या ने जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून की ओर से क्षेत्र विशेष वर्ग के वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए पोस्टर्स और वीडियो स्टोरी का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग वोटर्स के लिए ‘‘माई वोट इज माई एबिलिटी‘‘, पिछली तीन-चार पीढ़ियों से वोटिंग करने वाले परिवारों के लिए ‘‘वोट फाॅर जेनेेरेशन्स‘‘, पूरे परिवार के लिए ‘‘फैमिली वोट्स टूगैदर‘‘, वरिष्ठ नागरिकों एवं ट्रांसजेंडर के लिए ‘‘सैलीब्रेट डेमोक्रेसी विद डिग्निटी‘‘, युवा मतदाताओं के लिए ‘‘माई वोट माई प्राईड‘‘ एवं मतदान को बढ़ाने के लिए ‘‘वोट दून वोट‘‘ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान जागरूकता के लिए एक वीडियो स्टोरी का भी लोकार्पण किया। इस अवसर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में दिव्यांग मतदाताओं (पर्सन विद डिसैबिलिटी) की संख्या 38,183 है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में लगभग 9500 एन.सी.सी. व एन.एस.एस. कैडेट्स वाॅलेन्टियर्स को भी चिन्हित किया गया है। मतदान हेतु महिला व पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगाई जाएगी, जिसमें दो म...