Posts

Showing posts from January 29, 2019

नगर निगम परिसर में दिव्यांगजनों के लिए वयोश्री योजना फरवरी में

देहरादून— भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के द्वारा 04 एवं 05 फरवरी 2019 को स्थान नगर निगम परिसर देहरादून में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एलिम्को द्वारा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छडी, बे्रलकिट, रोलेटर एवं कृत्रिम अंग एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उपकरण आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत अथवा बीपीएल कार्ड, नरेगा कार्ड, विकलांगता पेंशन प्रपत्र, एम.एल.ए/एम.पी या ग्राम प्रधान से आमदनी प्रमाण-पत्र), फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति , बृद्ध व्यक्ति जिन्हे बृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है, कि पेशंन बैंक पासबुक/आधार कार्ड तथा अन्य बृद्धजनों हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति लानी अनिवार्य है।  जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिविर में टैन्ट, जलपान ए

तीरंदाजी के इण्डिया कैम्प में उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष प्रतिभाग करेंगे

Image
देहरादून — पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड  देहरादून में अशोक कुमार ,  सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड व महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा तीरंदाजी के  इण्डिया कैम्प में चयनित हुए  उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष कुमार से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। अशोक कुमार ने बताया कि  24 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक रोहतक हरियाणा में आयोजित हुए  ओपन सलेक्शन ट्रायल वर्ल्ड चैम्पियशिप 2019  में उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष कुमार ने तीरंदाजी के कम्पाउंड ईवेन्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2087 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर इण्डिया कैम्प का टिकट हासिल किया है।