Posts

Showing posts from July 26, 2017

कारगिल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सदैव याद किया जाएगा- मुख्यमंत्री

Image
देहरादून--शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  गांधी पार्क में कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस पर उस समय के  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को  सदैव याद किया जाएगा तथा उन्होंने एक किस्सा हिमाचल प्रदेश का भी सुनाया जिसमें चंडीगढ़ में भर्ती जवानों को देखने हिमाचल के मुख्यमंत्री और मैं गए हुए थे हम एक-एक करके सभी जवानों से मिल रहे थे जवान भी अपने हाथ हिलाकर हमारा अभिवादन स्वीकार कर रहे थे मगर एक जवान ने अपना हाथ बाहर नहीं निकाला हम आगे बढ़ गए लेकिन दिमाग में एक कशमकश सी रही कि आखिर हममें क्या कमी रह गई थी जो  जवान ने हाथ बाहर नहीं निकाला हम फिर वापस हुए और हमने जवान से पूछा तो जवान ने कहा मेरे दोनों हाथ कट गए है हमने पूछा की आपके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। जवान ने कहा की मुझे इस बात की बहुत  खुशी है कि हमने टाइगर हिल पर फतह कर लिया है, इसलिए आपको मेरे चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी उन्होंने कहा कि कारगिल का युद्ध सामरिक दृष्टि से विषम परस्थितियों में लड़ा गया। जिसमें भारत ...

नये पर्यटन स्थलों पर पतंजलि आयुष ग्राम की स्थापना में सहयोग करेगा -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Image
मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत और योग गुरू बाबा रामदेव की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड सरकार और पतंजलि के मध्य ’’सहयोग’’ कार्यक्रम पर विस्तृत विचार विमर्श में बोलते हुऐ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने कहाकि  13 जिले 13 नये पर्यटन स्थल बनाने के लक्ष्य की सराहना करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने  सभी नये पर्यटन स्थलों पर पतंजलि आयुष ग्राम की स्थापना में सहयोग देने को तैयार है। इस परिचर्चा में मुख्य रूप से 5 क्षेत्रों में आपस में सहयोग करने पर सहमति बनी। इन क्षेत्रों में उत्तराखण्ड को जैविक कृषि एवं जड़ीबूटी राज्य बनाना, राज्य के मोटे अनाज की व्यवसायिक खपत को बढ़ाना, राज्य में आयुष ग्रामों की स्थापना करना, एक विशाल गौधाम(गौशाला) की स्थापना करना और पर्यटन को बढ़ावा देना सम्मिलित है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह सारे सेक्टर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की दृष्टि से गेम चेंजर साबित होंगे।  विचार-विमर्श में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक माह के अन्दर सभी क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना तैयार करें, जिसकी आज की बैठक से ठीक एक माह बाद समीक्ष...

340 बाघो के साथ क्षेत्रफल के अनुपात में उत्तराखण्ड देश का नम्बर एक राज्य

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वन मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत और बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण व मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह और ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास पर कार्बेट और राजा जी टाईगर रिजर्व में बाघो की गणना के वर्ष 2016-17 के ताजे आंकडे जारी किये। मुख्यमंत्री रावत ने कहाकि कार्बेट टाईगर रिजर्व में न्यूनतम 208 विशिष्ट बाघ और राजा जी टाइगर रिजर्व में न्यूनतम 34 विशिष्ट बाघो की पहचान की गई है। पिछले वर्ष यह संख्या कार्बेट टाईगर रिजर्व में 163 एवं राजा जी टाईगर रिजर्व में 16 पायी गई थी। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि बाघो के संरक्षण में उत्तराखण्ड द्वारा शानदार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 340 बाघो के साथ क्षेत्रफल के अनुपात में बाघो की संख्या के मामले में उत्तराखण्ड देश नम्बर एक राज्य है। यद्यपि सर्वाधिक संख्या 400 के साथ कर्नाटक प्रथम स्थान पर है।कार्बेट टाइगर रिजर्व की सभी रेंजो में ग्रिड के आधार पर कैमरे लगाए गए थे। गणना कार्य में लगभग 535 कैमरे उपयोग में लाए गए। कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ गणना फेज-...