Posts

Showing posts from September 23, 2017

कत्ल होता चौथा स्तंभ

Image
मोहाली, पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर की हत्या कर दी गई है। दोनों का शव उनके आवास मोहाली स्थित फेज-3, बी-2 से मिला है। दोनों शव देखकर साफ है कि हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। केजी सिंह इंडियन एक्सप्रेस के न्यूज एडिटर रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया और द ट्रिब्यून में भी काम किया है। पंजाब पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है।आपको बता दें कि घर से कई चीजें गायब मिली है, जिसमें कार्ड, टीवी और अन्य आइटम शामिल है। एसएसपी पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम के साथ जांच शुरू कर दी।हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़े हैं और उनकी हत्याएं की गई हैं। कन्नड़ भाषा की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या के बाद त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आज केजे सिंह की हत्या खबर आई है। आखिर कब तक सच्चाई के आईने को तोड़ा जाता रहेगा क्यों नहीं सरकार इस पर सख्त कानून बनाती है पत्रकारों की हिफाजत के लिए जो ...

उत्तराखण्ड की देवभूमि अध्यात्म की तपस्थली - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Image
हरिद्वार, उत्तराखण्ड भ्रमण पर हरिद्वार आये राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने हरकी पैड़ी पहुंच यहां मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा मां गंगा से आर्शीवाद लिया। इसके बाद राष्ट्रपति कुष्ठ रोगियों एवं उनके बच्चों की देखभाल तथा इलाज के लिए काम कर रहे हरिद्वार चण्डिघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में पहुंचे। अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए  राष्ट्रपति  राम नाथ कोविन्द ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। इस बात को ध्येय बनाकर काम कर रहे तथा राष्ट्र निर्माण को समर्पित दिव्य पे्रम सेवा मिशन की कार्यशैली वास्तव में प्रभावी है, इसलिए वे विगत बीस बर्षों से मिशन से जुड़े हुए हैं। यह संस्था गरीब असहाय कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा के साथ-साथ उनके परिवार व बच्चों को साथ में लेकर राष्ट्र निर्माण में जुटी हुई है।  राष्ट्रपति के उत्त्राखण्ड आगमन पर पुलिस, प्रशासन तथा मीडिया की द्वार अत्यकिध वर्षा जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में मुस्तैदी की भी उन्होंने सराहना की। उन्होंने का कि जो व्यक्ति पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य करते हैं वे सच्चे राष्ट्रनिर्माता होते है...

खड्डा भरी राह से गुजरे राष्ट्रपति

  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण हरिद्वार से सड़क मार्ग से देहरादून आये। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को  मोहकमपुर फाटक के पास करना पड़ा गड्ढों का सामना और साथ में  मुख्यमंत्री और  राज्यपाल भी करेंगे गड्ढों का सामना जिस मार्ग से दून के निवासी हर रोज हिचकोले खाते हुए आते-जाते है कितनी ही दुर्घटनाएं इस जगह पर हुई हैं लेकिन सरकार कभी नहीं जागी मगर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा था तो उससे पहले  pwd ने यह सड़क बनी थी लेकिन सड़क बनने के बाद  3 दिन बाद ही  बारिश ने उसके पोल खोल दी कि कैसे सड़क बनाई गई थी जबकि यह सब कार्य  राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी पर था लेकिन जैसे ही अमित शाह यहां से गये सब काम धरा का धरा रह गया और राष्ट्रपति को इस टूटे हुए मार्ग से देहरादून राजभवन पहुंचना पड़ा 

बारिश की मस्ती उम्र बीच में नहीं आती

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करते-राज्यपाल व मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तराखण्ड आए राष्ट्रपति  कोविंद का राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, पुलिस महानिदेशक  अनिल कुमार रतूड़ी, कमान्डेंट आई.एम.ए.  एस.के.झा, मेजर जनरल  जे.एस.यादव आदि ने भी राष्ट्रपति  कोविंद का स्वागत किया। 

एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने की अगुवानी

Image