Posts

Showing posts from February 29, 2020

स्मैक तस्करी में दो भाई गिरफ्तार

Image
देहरादून – अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत दो स्मैकियों को 11.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चौकी सर्किट हाउस के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जा रही थी। दो युवक स्कूटी पर सवार होकर तेज गति से आते दिखाई दिये जिन्हे रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो युवक स्कूटी को तेजी से वापस मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा इनके नाम पते पूछते हुये सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों के पास स्मैक होना बताया । पुलिस टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्राविधानों का अनुपालन करते हुए युवकों की तलाशी तो उनके कब्जे से 11.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों युवक  राहुल थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी म0न0 436 बल्लीवाला, कॉवली रोड, देहरादून उम्र 26 वर्ष, शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूछताछ मे दोनो युवकों द्वारा बताया गया कि दोनो आपस मे सगे भाई हैं। तथा नशा करने के आदि है । नशा

दिल्ली दंगे में दिवगत दलबीर के परिजन को पांच लाख की सहायता

Image
देहरादून–दिल्ली दंगे में दिवगत हुए पौड़ी निवासी स्व दलबीर सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने दिल्ली के दंगो में हुई। स्व दलबीर सिंह की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृत आत्मा की शान्ति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्व दलबीर सिंह के परिजनों की कमजोर आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत रूपये 5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

एल आई यू के सब इस्पेक्टर पवन सिंह सेवानिवृत्त हुए

Image
 देहरादून –एल आई यू के पवन सिंह 29 फरवरी 2020 में    सेवानिवृत्ति हो गऐ।  पवन सिंह ने एल आई यू में  सब इंस्पेक्टर के पद पर रिटायरमेंट हुए  पवन सिंह ने एल आई यू में 40 वर्षों तक अपनी सेवा देने के पश्चात आज उनका पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह के कार्यक्रम में  सी ओ क्राइम ने उन्हें विदाई समारोह में शोल उड़ाकर उनका सम्मानित किया। तो वही डीआईजी /एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पवन सिंह को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहाकि में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। तो वहीं अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का व्याख्यान किया और कहाकि पवन सिंह ने इतने 40 वर्षों तक ईमानदारी से विभाग मैं अपनी अभूतपूर्व सेवा देने के पश्चात आज पवन सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं। 

पुलिस की गिरफ्त में तीन हत्यारे

Image
देहरादून- पुलिस की गिरफ्त में  आये  नरपाल पुत्र स्व0 गोविन्दा  नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर  उ0प्र0 हाल निवासी जाखन राजपुर देहरादून उम्र 62 वर्ष, प्रेमपाल पुत्र स्व0 गोविन्दा  नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर जिला बिजनौर   उ0प्र0  उम्र 65 वर्ष,  सरोजबाला पत्नी स्व0 ऋषिपाल नि0 ग्राम छितावर थाना कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0 हाल- नि0 पेट्रोल पम्प  के पीछे जाखन राजपुर देहरादून उम्र-60 वर्ष में से पुलिस की पूछताछ अभियुक्त प्रेमपाल द्वारा बताया गया कि हम छः भाई थे, जिसमें तीन की मृत्यू हो चुकी है और तीन जीवित है । सबसे बड़ा गुड्डू, दूसरे नम्बर का मै तथा तीसरे नम्बर का नरपाल है । नरपाल व मेरी शादी नहीं हुई है।मै गांव में खेती-मजदूरी करता हूँ तथा नरपाल देहरादून में 8-10 वर्षों से गार्ड की नौकरी कर रहा था।जहां पर वह सरोजबाला नाम की महिला व उसके गूंगे बहरे पोते के साथ जाखन में पेट्रोल पम्प के पास रह रहा था। नरपाल द्वारा मुझे बताया कि देहरादून में मेरी मुलाकात आनन्द प्रकाश चौहान नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। जो कभी कभार उसके साथ शराब पीता था।  आनन्द द्वारा नरपाल को बताया गया था कि उसकी पत्न

बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में महिला सहित तीन गिरफ्तार

Image
देहरादून – सीमा उर्फ शैलजा चौहान पत्नी आनन्द प्रकाश चौहान नि0 133 दून विहार, जाखन देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर लिखित शिकायत की कि उनके पति आनन्द प्रकाश चौहान उम्र-करीब 65 वर्ष  05 फरवरी 2020 को समय सुबह 08.30 बजे घर से जखोली (सोनीपत) हरियाणा के लिए अपनी गाड़ी Hundai Eon से निकले थे, जो अभी तक वहां नहीं पहुँचे एवं उनका मोबाईल फोन भी बन्द आ रहा है, सभी नाते रिश्तेदारियों में भी पता कर लिया है पर अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर सीनियर सिटीजन के गुमशुदा होने को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी के लिए  थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुमशुदा के परिवार के प्रत्येक सदस्य से गहनता से पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा के बैंक एकाउन्ट की जानकारी लेकर टॉजैक्शन चैक किया गया तो पाया कि गुमशुदा द्वारा जाने से एक दिन पूर्व अपने बैंक खाते से 04 फरवरी 2020 को डेढ लाख रूपये की निकासी की गयी हैं। तथा घर पर अपने पैतृक गांव जाने की बात बताई गयी। प्रथम दृष्टया गुमशुदा का देहरादून से स्वयं जाना प्रकाश में