स्मैक तस्करी में दो भाई गिरफ्तार
देहरादून – अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा बरामदगी व अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत दो स्मैकियों को 11.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चौकी सर्किट हाउस के पास बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की जा रही थी। दो युवक स्कूटी पर सवार होकर तेज गति से आते दिखाई दिये जिन्हे रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो युवक स्कूटी को तेजी से वापस मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गये। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा इनके नाम पते पूछते हुये सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों के पास स्मैक होना बताया । पुलिस टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्राविधानों का अनुपालन करते हुए युवकों की तलाशी तो उनके कब्जे से 11.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनों युवक राहुल थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी म0न0 436 बल्लीवाला, कॉवली रोड, देहरादून उम्र 26 वर्ष, शिवम थापा पुत्र प्रेम सिंह थापा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूछताछ मे दोनो युवकों द्वारा बताया गया कि दोनो आपस मे सगे भाई हैं। तथा नशा करने के आदि है । ...