Posts

Showing posts from February 28, 2022

साइबर क्राइम सैल ने ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खातों में लौटाए पचपन हजार रूपये

Image
देहरादून – ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए शिकायतकर्ता चन्द्रमोहन सिंह नयाल निवासी-18 बी तेगबहादुर रोड़ के साथ रुपये 74,000/-  साइबर ठगी होने सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सैल जनपद- देहरादून को प्राप्त हुआ। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन  नीरज सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून सतबीर बिष्ट मय साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगों द्वारा पीडित के खाते से निकाली गयी धनराशि 55000/- (पचपन हजार रूपये)  होल्ड करवाकर पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी। आवेदक/पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल की कार्य की सराहना करते हुए आज सोमवार को धन्यवाद पत्र दिया। उल्लेखनीय है कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को प्रलोभन देकर उनके बैंक खाते से धनराशि विभिन्न माध्यमों से हस्तान्तरण कर अवैध आहरण कर लिया जाता है। जिसकी रोकथाम को शिकायत प्राप्त होने पर साइबर क्राइम सैल देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी साइबर ठगों द्वारा उपभोग की जा चुकी धनराशि को भी पीडितों के खातों में वापस कराया जा चुका है । आमजन द्वारा साइबर ठगी का

महिला आरक्षी प्रीति मल्ल माउंट क्लीमेंजारो को फतह करने को निकली

Image
 देहरादून – एस‌डीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से महिला आरक्षी प्रीति मल्ल को अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में स्थित सबसे ऊंची चोटी, माउंट क्लीमेंजारो (5895 मीटर) को फतह करने के लिए एस‌डीआरएफ सेनानायक  मणिकांत मिश्रा ने पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर रवाना किया गया।महिला आरक्षी प्रीति मल्ल, विगत वर्ष माह सितबंर में  एस‌डीआरएफ द्वारा आयोजित माउंट गंगोत्री एक्सपीडिशन का हिस्सा रही और उन्होंने अपनी भागीदारी को बखूबी साबित भी किया। इससे पूर्व भी इनके द्वारा डीकेडी का आरोहण किया जा चुका है। माउंट गंगोत्री फतह करने के बाद प्रीति ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्लीमेंजारो को आरोहण के लिए चुना। प्रीति मल्ल उत्तराखंड पुलिस की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक है जो महिलाओं को पर्वतारोहण के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है व यह आशा देती है कि यदि होंसले ऊंचे और इरादे पक्के हो तो वह भी किसी से कम नही है। मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एस‌डीआरएफ ने प्रीति को शुंभकामनाये देते हुए बताया कि कल ही एस‌डीआरएफ जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने माउंट किलमन्जारो को फतह कर सभी को गौरवनवित किया