Posts

Showing posts from January 25, 2023

फायर सर्विस स्टेशन के पास टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी दो की मौत एक घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – देर रात रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी एस डी आर एफ को प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होते ही एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अवगत कराया गया कि एक टाटा सूमो (वाहन संख्या- UK07TB 2547) घोलतीर से रतूड़ा के तरफ आते समय फायर स्टेशन के पास पुलिया पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 80-90 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उक्त वाहन में 03 लोग सवार थे, जिसमे एक घायल राहुल, पुत्र स्व विजय लाल को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि दो अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शव वाहन में ही फंसे हुए थे।  एस डी आर एफ टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटर के सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटते हुये व क्रेन के मदद से दोनों अंकित पुत्र रघु लाल, 26 वर्ष,वासुदेव पुत्र शोभाराम, 25 वर्ष के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। ये सभी रतूड़ा के निवासी थे।

हेंलग बाईपास के निर्माण को लेकर आईआईटी रुड़की को दी जांच

Image
 देहरादून – जोशीमठ आपदा के बाद अब बदरीनाथ धाम के लिए जोशीमठ के समीप बन रहे हैं हेंलग बाईपास का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हेंलग बाईपास के निर्माण के काम को लेकर आईआईटी रुड़की को जांच दी गई है।जिसमें आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिक जांच करके सरकार को बताएंगे कि हेंलग बाईपास के बनने से जोशीमठ को खतरा है या नहीं। सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि वैज्ञानिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट समिट करें। जिससे सरकार इस निर्माण को लेकर अंतिम निर्णय ले सके।

प्रदेश के दुरस्त क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

Image
देहरादून - राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले आईटीपीपी, बीआरओ और एनएचओ के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश सरकार के इस तरह से अधिकारियों को प्रोत्साहित करने को अधिकारी एक अच्छा कदम बता रहे हैं। उनका कहना है कि उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा और वह और भी बेहतर कार्य कर सकेंगे। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन अधिकारियों के द्वारा अपने कुशल नेतृत्व के जरिये बेहतर कार्य किये गए हैं, जो दूसरे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। ऐसे ही अधिकारियों और कर्मचारियो को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।