Posts

Showing posts from June 23, 2020

एम्स में 24 घंटे में दस लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई

Image
 ऋषिकेश  –  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें करीब आधा दर्जन स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।जबकि अन्य स्थानों से आए 32 सेंपल पॉजिटिव आए हैं।सभी पॉजिटिव केस के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार रोड, ऋषिकेश निवासी एक 66 वर्षीय व्यक्ति बीती 16 जून को छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने इनका कोविड सेंपल कराया था, जो कि 16 जून को ही नेगेटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति का दूसरा सेंपल बीते सोमवार देरशाम कोविड पॉजिटिव आया है। दूसरा मामला वीरभद्र मार्ग,आवास विकास कॉलोनी का हैं। जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा बीती 21 जून को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां चिकित्सक ने उसका कोविड सेंपल लिया और उसे होम आइसोलेशन का सुझाव दिया। बच्चे की रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आई है। तीसरा मामला उधमसिंहनगर निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का है। जो एम्स आईपीडी में भर्ती...

एम्स व आईआईटी रुड़की ने मिलकर बनाया सस्ता स्वचालित प्राणवायु वेंटिलेटर सिस्टम

Image
ऋषिकेश– विश्वव्यापी कोविड19 के प्रकोप के मद्देनजर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के सापेक्ष वेंटिलेटर सिस्टम्स की अनुपलब्धता के चलते एम्स ऋषिकेश व आईआईटी रुड़की के संयुक्त प्रयासों से तैयार किए गए प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में परीक्षण सफल रहा। कोविड19 के साथ साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों में इसके परीक्षण के बाद एम्स संस्थान ने इसे मेडिकल तकनीक के आधार पर सफल बताया है। अब यह वेंटिलेटर देशभर के सभी मेडिकल संस्थानों में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो सकेगा। एम्स ऋषिकेश द्वारा आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर तैयार किया गया प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का उपयोग अब जरुरतमंद मरीजों की जीवनरक्षा के लिए किया जा सकेगा। एम्स संस्थान की विश्वस्तरीय एडवांस सिमुलेशन लैब में विशेषज्ञों की निगरानी में किए गए परीक्षण के बाद एम्स संस्थान ने मेडिकल व तकनीकि की दृष्टि से इस पोर्टेबल सिस्टम को सफल करार दिया है। लिहाजा अब यह प्राणवायु पोर्टेबल वेंटिलेटर सिस्टम का मेडिकल के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकेगा,जिससे कोविड19 के साथ ही अन्य सभी बीमारियो...

पतंजलि ने खोज निकाली विश्वव्यापी महामारी कोरोना की दवा

Image
हरिद्वार– विश्वव्यापी महामारी कोरोना की बहुप्रतिक्षित दवा बनाने का चुनौतिपूर्ण कार्य सर्वप्रथम पतंजलि ने पूर्ण किया। इस अवसर पर  स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने अहर्निश अथक पुरुषार्थ करके पहले क्लिनिकल केस स्टडी तथा बाद में कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल कर के, औषधि अनुसंधान के सभी प्रोटोकॉल्स का अनुपालन करते हुए कोरोना की सम्पूर्ण आयुर्वेदिक औषधि ‘कोरोनिल’ तथा ‘श्वासारि वटी’ की खोज की है।उन्होंने कहा कि जिस कोरोना की औषधि पूरा विश्व खोज रहा है, वह हमारे आसपास मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में अकूत मात्र में उपलब्ध है। अन्तर केवल इसके ज्ञान का है। स्वामी रामदेव ने कहा कि यह औषधि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इसके उपचार दोनों में लाभकारी है। उन्होंने कहा कि हमनें दिव्य श्वासारि वटी, पतंजलि गिलोय घनवटी, पतंजलि तुलसी घनवटी एवं पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल की संयुक्त एवं उचित मात्रओं तथा दिव्य अणु तैल के सहयोग से कोरोना को परास्त किया है। इन्हीं गुणकारी औषधियों के घनसत्व के संमिश्रण से कोरोना महामारी की औषधि ‘कोरोनिल’ तथा ‘श्वासारि वटी’ तैयार की गई है। ...