एम्स में 24 घंटे में दस लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें करीब आधा दर्जन स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।जबकि अन्य स्थानों से आए 32 सेंपल पॉजिटिव आए हैं।सभी पॉजिटिव केस के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हरिद्वार रोड, ऋषिकेश निवासी एक 66 वर्षीय व्यक्ति बीती 16 जून को छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने इनका कोविड सेंपल कराया था, जो कि 16 जून को ही नेगेटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति का दूसरा सेंपल बीते सोमवार देरशाम कोविड पॉजिटिव आया है। दूसरा मामला वीरभद्र मार्ग,आवास विकास कॉलोनी का हैं। जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा बीती 21 जून को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां चिकित्सक ने उसका कोविड सेंपल लिया और उसे होम आइसोलेशन का सुझाव दिया। बच्चे की रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आई है। तीसरा मामला उधमसिंहनगर निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का है। जो एम्स आईपीडी में भर्ती...