Posts

Showing posts from November 12, 2023

मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग से हुए भू धसाव का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर सुरंग से हुए भू धसाव का किया स्थलीय निरीक्षण किया। सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी राहत और बचाव में मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है, मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में  चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है।

गहरी खाई में गिरी बोलेरो एक की मौत पांच घायल

Image
 नैनीताल –  चौकी खैरना से सुबह सूचना मिली कि जौरासी खैरना के पास एक बोलेरो  खाई में गिरी गई है। जिसमे रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी  रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पहुंचकर टीम ने देखा की एक इको वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने बिना वक़्त गवाए तुरन्त खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गयी। वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें से पांच घायल अवस्था मे थे। जबकि एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पांचों घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृत छतर सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़  के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों में  सूरज सिंह , पुत्र पान सिंह निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, जितेंद्र डसीला, पुत्र राम सिंह डसीला, निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, संतोष मेहर, निवासी बेरीनाग पिथौराग...

उत्तरकाशी में सुरंग धसने से 36 लोग फंसे

Image
 उत्तरकाशी -  जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी ने सूचना दी की उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण 36 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।