Posts

Showing posts from November 12, 2017

स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य सरकार द्वारा बन्द नहीं किया गया है

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को राज्य सरकार द्वारा बन्द नहीं किया गया है। योजना के अंतर्गत जिस कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया था, निश्चित रूप से उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इसमें यदि कोई अधिकारी संलिप्त होगा तो निश्चित रूप से उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना से आच्छादित मरीजों पर होने वाले चिकित्सकीय व्यय का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े मरीजों का ईलाज किया जाए, इस बीच ईलाज में किया गया व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील और गम्भीर है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। लेकिन वही प्राइवेट अस्पतालों ने इस योजना को बंद होने के चलते एक महिला को आईसीयू से निकालकर जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया   जिससे उस महिला की मृत्यु हो गई है। वही दून अस्पताल में भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा के तहत कार्ड धारकों का इलाज नहीं किया जा रहा और उन...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साइकिल यात्रा का सफलतापूर्वक समापन

Image
देहरादून-उत्तराखंड राज्य स्थापना के अवसर पर  12 नवंबर को देहरादून में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महानगर साइकिल यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ।  पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर ने महादेवी कन्या पाठशाला (एमकेपी) देहरादून से साइकिल यात्रा शुरू की। एमकेपी कालेज से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा लैंसडाउन चौक, घंटाघर, बल्लूपुर चौक होते हुए टपकेश्वर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।महानगर संघचालक गोपाल कृष्ण ने कहा संगठित जीवन के लिए आत्मियतापूर्ण संबंध और अनुशासनबद्ध रूप में कार्य करने की सिद्धता दोनों ही जरूरी हैं। इसीलिए तय लोगों के प्रतिदिन निश्चित स्थान तथा समय पर एकत्रित होकर भिन्न-भिन्न प्रकार से कार्यक्रमों के माध्यम से इन गुणों को प्राप्त किया जा सकता है। विश्व संवाद केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने कहा नियमित कार्यक्रम से प्रथम नगर भ्रमण, तीर्थाटन, देशाटन आदि नैमित्तक कार्यक्रम बनाकर स्वयंसेवकों में उत्तरोत्तर गुणों का विकास संभव है।    इस यात्रा का प्रारंभ महादेवी कन्या पाठशाला से प्रातः 9.30 बजे हुआ तथा यात्रा के अं...

स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द करना दुर्भाग्यपूर्ण -चौहान

Image
देहरादून-महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस जनो ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।कांग्रेस भवन में एकत्र होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये एश्ले हल चौक पर पुतला फूंका।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने की निंदा की और इसे राज्य की भाजपा सरकार की संवेदनहिंता करार दिया है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना से आम जन लाभान्वित हो रहा था।जिसे इलाज मे आर्थिक रूप से मदद मिल रही थी। राज्य सरकार का इसको बन्द करने का निर्णय अविवेकपूर्ण फैसला है।जिससे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होगा।जिससे जनता में बहुत आक्रोश है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी कर रही है।इस योजना से गरीब व्यक्तियों को काफी सहायता मिलती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना को अविलंब लागू करे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नही चेती तो कांग्रेस राज्यव्यापी  आंदोलन छेड़ेगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार,...