Posts

Showing posts from January 21, 2022

आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप बनेगा बीजेपी का दृष्टि पत्र

Image
देहरादून  – भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र जनता के अनुरुप बनाने के क्रम में आज 70 विधानसभा में संचालित LED रथो में लगी जन सुझाव पेटिका एकत्रीकरण अभियान पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया ।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरिद्वार सांसद व दृष्टि पत्र संयोजक डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में 120 सुझाव पेटिका और ऑनलाइन माध्यम से कुल 78610 सुझाव प्राप्त हुए हैं।  इस मौके पर उन्होने बताया कि पार्टी ने आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप दृष्टि पत्र बनाने का संकल्प लिया है। हमने अब तक जो कहा सदैव किया, इसीलिए प्रदेश के आखिरी छोर तक हमारे रथ गए और सुझाव लेकर आए। उन्होने दावा किया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की राय को मद्देनजर रखते हुए अपना चुनावी संकल्प तैयार करती है।उन्होंने कहा प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा का दृष्टि पत्र उनके सुझाव के अनुरुप नहीं बना है। यह अद्भुत दृष्टि पत्र होगा, जनता के लिए जनता का दृष्टि पथ होगा। हमने इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, श्र...

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी करने वाला चोर बैटरियां सहित गिरफ्तार

Image
 कालसी – कालसी थाने में आकाश मुल्तानी टेक्नीशियन ग्राम एटना   बाग, पोस्ट हरबर्टपुर, विकास नगर देहरादून ने 21 जनवरी 22 को लिखित सूचना दी की कल रात ब्यास भूड़ धोइरा में इंडस टावर कंपनी का एक टावर जिसकी साइट आईडी इन 13233720 है। जिसमें से अमरराजा कंपनी की 4 बैटरिया और लोहे का सामान आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना कालसी पर मुकदमा अपराध संख्या 20/2022 धारा 379 ipc पंजीकृत किया गया।   थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ द्वारा थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा तत्पश्चात क्षेत्र में इस प्रकार की चोरी में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी करने को पुलिस सूत्रों को भलीभांति अवगत करा कर मुल्जिम की तलाश में लगाया गया तथा आसपास के गांव में जाकर ऐसे व्यक्तियों की जानकारी की गई जो वर्तमान में किसी व्यसन में पड़े हैं और कोई काम नहीं कर रहे हैं, कालसी बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान जरिए पुलिस सूत्र सूचना प्राप्त हुई कि कल रात जिन चोरों ने टावर से बैटरियां चोरी की है वह सैया की तरफ से ...

चोरी के 13 मोबाइल सहित शातिर चोर गिरफ्तार

Image
डोईवाला – ललित कुमार ने थाने आकर एक लिखित तहरीर दी की 18 जनवरी 22 को मैं और मेरे दो दोस्त भानियावाला फ्लाईओवर के सामने अपनी झोपड़ी में सो रहे थे,  रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने हम तीनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। लिखित तहरीर पर तुरंत थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।   क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा दो टीमें गठित कर घटना के खुलासे को टीमें रवाना की गई। इन टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो 20 जनवरी 22 को यात्री शेड डिग्री कॉलेज डोईवाला से अभियुक्त अमन कश्यप को चोरी के 13 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया गया।  स्मार्टफोन रेडमी कंपनी, एक स्मार्टफोन मोटो जी कंपनी,स्मार्टफोन  सैमसंग कंपनी ( तीनों मुकदमा उपरोक्त से संबंधित)  स्मार्टफोन नोकिया कंपनी, स्मार्टफोन ओप्पो कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी, स्मार्टफोन रेडमी कंपनी,  कीपैड फोन आईटेल ककंपनी,  कीपैड फोन  PEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,  कीपैड फोन कंपनी ITEL कंपनी,स्माटफोन वीवो कंपनी,कीपैड फोन हीरो कंपनी आदि।