आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप बनेगा बीजेपी का दृष्टि पत्र
देहरादून – भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र जनता के अनुरुप बनाने के क्रम में आज 70 विधानसभा में संचालित LED रथो में लगी जन सुझाव पेटिका एकत्रीकरण अभियान पूर्ण होने पर प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया ।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरिद्वार सांसद व दृष्टि पत्र संयोजक डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान में 120 सुझाव पेटिका और ऑनलाइन माध्यम से कुल 78610 सुझाव प्राप्त हुए हैं। इस मौके पर उन्होने बताया कि पार्टी ने आम लोगों की सहभागिता के अनुरुप दृष्टि पत्र बनाने का संकल्प लिया है। हमने अब तक जो कहा सदैव किया, इसीलिए प्रदेश के आखिरी छोर तक हमारे रथ गए और सुझाव लेकर आए। उन्होने दावा किया कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की राय को मद्देनजर रखते हुए अपना चुनावी संकल्प तैयार करती है।उन्होंने कहा प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा का दृष्टि पत्र उनके सुझाव के अनुरुप नहीं बना है। यह अद्भुत दृष्टि पत्र होगा, जनता के लिए जनता का दृष्टि पथ होगा। हमने इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, श्र...