Posts

Showing posts from August 12, 2021

जन्मदिन की पार्टी में छाया मातम

Image
अल्मोड़ा– थानाध्यक्ष भतरोजखान ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि मोहान के पास ओखलड़ूंगा ग्राम चेरीकियारी कोसी नदी में जन्मदिन की पार्टी करते हुए कोसी नदी में दो युवक डूब गए है। जिन्हें तत्काल रेस्क्यू किये जाने की आवश्यकता है।  यह सूचना प्राप्त होते ही नैनीताल से HC जितेंद्र गिरी के साथ डीप डाइविंग विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रेस्क्यू को रवाना हुई। ये  युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने नदी के किनारे गए थे। जो नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में डूब गए। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग की गई, गहन सर्चिंग के दौरान देर रात्रि दो युवक सुमित पुत्र विजय पीरु मदारा उम्र 15 वर्ष और महेंद्र पुत्र अमर सिंह उम्र 19 वर्ष के शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।