Posts

Showing posts from May 14, 2022

केदारनाथ धाम में खाई में गिरा बुजुर्ग श्रद्धालु हुआ घायल

Image
 केदारनाथ धाम मैं पहुंच रहे केदार बाबा के दर्शनों के लिए लगातार श्रद्धालुओं  का आवागमन हो रहा है इसी कड़ी में देर रात्रि एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि बेस कैंप के पास मुख्य मार्ग पर एक बुजुर्ग श्रद्धालु चक्कर आने से 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरआर पोस्ट श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में टीम  तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व  उक्त व्यक्ति ,नाम प्रकाश चंद्र उम्र-58 वर्ष निवासी-राजस्थान को त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक लाया गया । खाई में गिरने से काफी चोट आ गयी थी। अतः एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उसके उपरांत स्ट्रेचर की सहायता से  मुख्य मार्ग से होते हुए अस्पताल पहुंचाया गया।

एस डी आर एफ ने कुशल तकनीक से दलदल में फंसे युवक की बचाई जान

Image
उत्तराकाशी – एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति  भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया हैं।जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची, जहाँ रेस्क्यू कार्य  हेतु राजस्व, पुलिस, एन डी आर एफ आदि टीमें पूर्व से मौजूद थी। सभी मिलकर व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी। तपती धूप में जैसे जैसे समय बीत रहा था वैसे वैसे दलदल में फंसे हुए व्यक्ति के प्राणों का खतरा भी बढ़ता जा रहा था। जब किसी भी तरीके से  व्यक्ति तक पहुंच नही बनाई जा सकी तब एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के जवान बिना वक़्त गवाये एक कुशल योद्धा की तरह दलदल में स्वयं उतर गए व अत्यंत विषम परिस्थितियों में बदहवास हुए व्यक्ति तक अपनी कुशल तकनीक अपनाकर पहुंच बनाई गई।करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के उपरांत एसडीआरएफ टीम द्वारा  दलदल में फंसे व्यक्ति नाम युद्धवीर चंद रमोला पुत्र श्री बच्चन सिंह रमोला निवासी बदिमानी ,उत्तरकाशी  को रेस्क्यू किया ग...

पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिरा छ घायल

Image
 रुद्रप्रयाग – अगस्त्यमुनि थाने ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी गयी कि काकड़ा घाट कुंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमे 06 लोग सवार है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया गया।   पिकअप गौरीकुंड से अगस्तमुनि को आ रहा था जो काकड़ा घाट कुंड के पास अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया। वाहन में 06 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 04 सामान्य घायल थे जबकि 02 अन्य गंभीर घायल थे और नीचे खाई में गिरे हुए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायलों को पिग्गी बैक के माध्यम से पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत उन्हें अग्रिम उपचार हेतु 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। छ घायलों में दर्शन लाल पुत्र कृथू लाल उम्र 52 वर्ष, खुशाल सिंह पुत्र चन्द्र सिह उम्र 43 वर्ष, राय सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 53 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र भोपाल ...