Posts

Showing posts from July 21, 2020

एक किलो से अधिक गांजे के साथ महिला गिरफ्तार

Image
 देहरादून– लॉक डाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित की। वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देशित कर मादक पदार्थों की  तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा 20 जुलाई को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर एक महिला को काठबँगला तिराह राजपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  हैंं। इस सम्बन्ध में थाना राजपुर पर  धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता का नाम और पता  गीता साहनी उम्र 45 वर्ष पत्नी अनूप साहनी निवासी काठ बँगला थाना राजपुर देहरादून मूल पता ग्राम कन्सी सिमरी जिला दरभंगा बिहार की हैं।

हरिद्वार सिडकुल फैक्ट्री के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि 19 जुलाई को बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आए थे। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका कोविड सेंपल लिया गया था, जिसके बाद से वह सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में आइसोलेशन में हैं। यह व्यक्ति की रिपोर्ट सोमवार देर शाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि इस व्यक्ति का हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री के कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों से प्राइमरी कांटेक्ट रहा हैं।गौरतलब है कि हाल ही में हरिद्वार सिडकुल स्थित फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों की को​विड सेंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में दाखिल होने को कहा गया है।दूसरा मामला भी हरिद्वार क्षेत्र  कनखल

मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री आवास में आयेाजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दृष्टि से बोर्ड का गठन किया गया है। पिछले वर्ष 36 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आए। आने वाले समय में इसमें बहुत वृद्धि होने की सम्भावना है। इसलिए इतनी बड़ी संख्या मे आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उच्च न्यायालय ने एक तरह से राज्य सरकार के निर्णय पर अपनी मुहर लगाई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि तीर्थ पुरोहित और पण्डा समाज के लोगों के हक हकूक और हितों को सुरक्षित रखा गया है। जहां भी धर्म और संस्कृति का विषय होता हैैं।वहां परम्पराओं का बहुत महत्व है। हमने चारधाम के संबंध में सभी परम्पराओं का बनाए रखा है। सैंकड़ों सालों से स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और पण्डा समाज ने चारधाम की पवित्र परम्पराओं का संरक्षण किया है। विपरीत परिस्थितियों के होने पर भी दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान

पढ़ें कोरोना वायरस के संक्रमित से कैसे करें अपना बचाव

Image
देहरादून–वैश्विक महामारी  कोरोना वायरस ने  पूरी दुनियाभर में तहलका मचा रखा हैं। यह वायरस मार्च माह में दुनिया के  सामने आया। इस कोविड-19 वायरस ने अभी तक  करोड़ों लोगों को संक्रमित कर रखा हैं। तो वही लाखों लोगों की जीवन लीला भी समाप्त कर दी हैं। और अभी इसका फैलाव और बढ़ेगा  इसकी रोकथाम के लिए और अभी तक ना तो कोई दवाई हैं। और वैक्सीन भी विकसित नहीं हो पाई हैं। इसी के चलते बिहार के डा०दिपाली सिंह, एम.बी.बी.एस,एम.डी. पीएमसीएच पटना ने बताया की कोरोना के लिए आवश्यक चिकित्सा किट अपने घर पर रखे जोकि इस प्रकार से हैं। पारासिटामोल, बेटाडीन गार्गल माउथवॉश के लिए,विटामिन सी और डी,बी कॉम्प्लेक्स, भाप लेने के कैप्सूल,पल्स ऑक्सीमेटर ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए), गहरी साँस लेने के व्यायाम करें। कोरोना के तीन चरण होतो है जोकि इस तरह से है केवल नाक में कोरोना - रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिमोटमाटिक कहते हैं।इसमें क्या करे स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें।अगर गले में खराश - रिकवरी का समय 1 दिन होता हैं। तो इसमें क्या करे-गर्म पानी का गरारा क