Posts

Showing posts from June, 2021

जौलीग्रांट एयरपोर्ट का एयरफील्ड जोन पक्षी, जानवरों अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहिए

Image
 देहरादून –  एयरपोर्ट एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी की वर्चुअल माध्यम से  बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एयरपोर्ट अथॉरिटी जौलीग्रांट, वन विभाग,एस डी एम डोईवाला, नगरपालिका परिषद डोईवाला,  एयरपोर्ट ट्रेफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के एयरफील्ड एरिया को अधिक सुरक्षित बनाने के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया और अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए गए।  एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अवगत कराया गया कि एयरपोर्ट के पूरे एयरफील्ड जोन को पक्षी, जानवरों अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहिए ताकि वायुयानों को टेक ऑन और टेक ऑफ के समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।  जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगरपालिका परिषद तथा उप जिलाधिकारी डोईवाला को निर्देशित किया कि हवाई अड्डे की परिधि से 15 किलोमीटर बाहर डंपिंग जोन बनाने को जमीन चयन करते हुए इसको बनाने की प्रक्रिया तेजी से पूरा करें। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला को निर्देशित किया कि जल संस्थान के समन्वय से डोईवाला में  सीवर लाइन

सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों का भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा -ssp

Image
 देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय देहरादून में माह जून में जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी,कर्मचारी के लिए आयोजित विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके अच्छे स्वास्थय व दीर्घ आयु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। आज सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी,कर्मचारी का विवरण निम्नवत् है। बोधपाल वर्मा ,निरीक्षक तकनीकी,सेवा काल कुल 29 वर्ष ,11 माह ,10 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा रिजनल पीएमटी वर्कशॉप लखनऊ ,रिजनल पीएमटी वर्कशॉप आगरा, रिजनल पीएमटी वर्कशॉप सीतापुर ,पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी।मोहन लाल निराला , उपनिरीक्षक एलआईयू, सेवा काल कुल 39 वर्ष ,10 माह ,14 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौड़ी गढवाल,जनपद चमोली,जनपद देहरादून,जनपद चमोली ,जनपद देहरादून,जनपद उत्तरकाशी,जनपद पौड़ी गढ़वाल, जनपद देहरादून में अपनी सेवा प्रदान की गयी। गोपाल स

नर्सिंग भर्ती में सोशल मीडिया पर चल रहे ऑडियो की जांच होनी चाहिए - सिसोदिया

Image
 देहरादून – आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें नर्सिंग भर्ती के मामले में सोशल मीडिया पर चल रही दो महिलाओ की बातचीत के ऑडियो की जांच करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उमा सिसोदिया ने कहा की जिस तरह से इस ऑडियो में नौकरी दिलाने के लिए लाखों रूपये के लेनदेन की बात कही है उसकी जांच जरूर की जानी चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं ये बातचीत भर्ती में एक बड़े घोटाले की और इशारा कर रही है. और इसके तार कहीं ना कहीं बड़े सफ़ेदपोश अधिकारीयों और नेताओं से जुड़े हो सकते है. आप प्रवक्ता ने कहा,पिछले 10 सालों से नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी उम्मीदें थी स्थाई नौकरी मिलेगी लेकिन इस ऑडियो ने उनके उम्मीदों को तोड़ने का काम किया जिसकी जांच होनी बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर उमा सिसोदिया ,विपिन खन्ना समेत कई लोग मौजूद थे ।

अब की बार भाजपा होगी 60 के पार: कौशिक

Image
रामनगर – भाजपा की रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिन्तन शिविर में 2022 के चुनाव को लेकर गहन रणनीति और चर्चा की गई और पार्टी ने आगामी कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी  के 2022 के चुनाव में 2017 से बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार से आजिज आकर जनता ने भाजपा को मौका दिया। हालांकि वह सभी मुद्दे आज भी विधमान है और जनता कांग्रेस से आज भी सवाल कर रही है,लेकिन भाजपा ने न केवल विश्वास जीता बल्कि विकास भी दिया है।    प्रदेश में केंद्र की अनेक योजनाओं को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है तो राज्य सरकार ने भी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर डबल इंजन का अहसास कराया है। हम जनता की अपेक्षाओ पर कितने खरे उतरे और अन्य राजनैतिक दलों की क्या स्थिति है इस पर भी वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा मिथक तोड़ने जा रही है। और इस बार 60 से अधिक सीटें भाजपा की झोली में आएगी। रोड मैप पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि जुलाई माह में 70 विधानसभा और 252 मंडलों तक सभी मंत्री,विधा

मनुष्य शरीर का औसत तापमान 98 डिग्री फारेनहाइट

Image
 ऋषिकेश – एम्स ऋषिकेश की ओर से किए गए चिकित्सा शोध में यह तथ्य सामने आया है कि मनुष्य के शरीर का औसत तापमान 98.6 डिग्री फारेनहाइट नहीं बल्कि 98 डिग्री है। इसके अलावा निष्कर्ष में यह भी पाया गया है कि शरीर का तापमान 99.1 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होने पर ही बुखार के लक्षण शुरू होते हैं। समीक्षा करने के लिए यह शोध प्री-प्रिंट जर्नल में प्रकाशित किया गया है। सार्वजनिक उपयोग के लिए इसे बाद में मुख्य पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा।व्यक्ति के शरीर का औसत तापमान 98.6 डिग्री फारेनहाइट माना जाता है। यह तापमान यदि इससे अधिक हो जाए तो मेडिकल भाषा में इसे बुखार आना कहते हैं। लेकिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश द्वारा हाल ही में किए गए एक शोध से पता चला है कि व्यक्ति के शरीर का औसत तापमान 98.6 डिग्री नहीं बल्कि 98 डिग्री फारेनहाइट है। सामान्यतौर पर शरीर के तापमान में वृद्धि होने पर उसे बुखार समझ लिया जाता है। जबकि शरीर के कटऑफ तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ कुछ विशेष लक्षणों के उभरने पर ही उसे बुखार समझा जाना चाहिए। इसके साथ ही शरीर का कटऑफ तापमान भी माप की साइट और व्यक्ति के लिं

मुख्यमंत्री ने शहीद मनदीप नेगी पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Image
 पौड़ी – मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप नेगी के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा की शहीद मनदीप नेगी के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए  11वीं गढ़वाल राइफल के सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के   मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए थे।सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी, कृषि मंत्री  सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, एवं सेना के अधिकारियों ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

आपातकाल के कालखण्ड में लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिये यातनाये सही

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिये संघर्ष करने वाले लोकतंत्र सेनानियों के त्याग व समर्पण को याद करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिये यातनाये सहने वाले सेनानियों का हम सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के सम्मान को किस प्रकार और अधिक व्यापकता प्रदान की जाय इसके लिये अन्य राज्यों द्वारा अपनाई गई प्रक्रियाओं का भी अध्ययन किया जायेगा। उन्होंने ऐसे लोगों के आश्रितों को भी सम्मान दिये जाने की बात कही।  शनिवार को बीजापुर अतिथि गृह में नित्यानन्द स्वामी जन सेवार्थ समिति द्वारा आपातकाल की 46वीं वार्षिकी पर उत्तराखण्ड के लोकतंत्र सेनानियों के साथ (वर्चुवल) सम्वाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आपातकाल के कालखण्ड का इतिहास हमे बताता है कि किस प्रकार हमारेेेेेे लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिये यातनाये सही। ऐसे लोकतंत्र के सेनानियों के सम्मान की परम्परा को बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि उनके सम्मान में किस प्रकार और बेहतर व्यवस्था की जा सकती है, इसके लिये अन्य राज्यों द्वारा इस सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं

ट्रेकरूट पर लापता हुए एक विदेशी ट्रेकर सहित दो ट्रेकरों को एस डी आर एफ ने खोज

Image
चमोली –  बृहस्पतिवार की रात  एस डी आर एफ को सूचना प्राप्त हुई कि घांघरिया  हेमकुंड ट्रेकरूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिनमे से दो सकुशल वापस आ गए है किंतु एक फॉरेनर ट्रेकर सहित  02 ट्रैकर लापता हो गए है जिनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है।     सेनानायक एस डी आर एफ के दिशानिर्देशन में पांडुकेश्वर में व्यवस्थित  एस डी आर एफ टीम प्रातः ही लगभग 5:00 बजे एच सी मंगल सिंह भाकुनी के साथ कुछ स्थानीय पुलिस तत्काल उन ट्रैकरों की सर्चिंग को हेमकुंड ट्रेकरूट पर रवाना हुईं।         ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां ट्रेक रुट से हटने पर या अस्वस्थता की स्थिति में अथवा प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थिति होने पर किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नही किया जा सकता था।  आज शुक्रवार को लगभग तीन बजे एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि आज गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकर हेमकुंड के करीब मिल गए है, जो पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। इन दोनों ट्रेकर  हरप्रीत उम्र 29 वर्ष पंजाब, अलिओशा उम्

अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलटी लगी आग

Image
 रायवाला – देहरादून -हरिद्वार हाईवे पर  रायवाला से हरिद्वार की तरफ खांड गांव पुलिया से पहले एक अल्टो 800 कार UK18 H 6949 अनियंत्रित होकर मेन रोड पर पलट गई। पलटने के बाद कार में आग लग गई।  थाना रायवाला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार में सवार पांच व्यक्तियों को सकुशल कार से बाहर निकाला गया। मौके पर फायर बिग्रेड बुलाकर कार की आग बुझाई गई। कार चालक साहिल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी हरिपुर कला देहरादून को मामूली चोट आई है,  अन्य चारों व्यक्ति सकुशल है।

कोविड की थर्ड वेब से पहले पूरी हो तैयारी -मुख्यमंत्री

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  सचिवालय में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में सभी जनपदों की वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों। उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा ईकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड, आई.सी.यू बैड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड की थर्ड वेब से पहले तैयारी का जो समय मिला है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मजबूत की जाय। वर्षाकाल के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से चिन्हित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय।  सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाय। देहरादून एवं हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाना होगा। देहरादून और हल्द्वानी में कोविड के पीक पर मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एव

पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों तक पहुंचे योजनाओं के लाभ : सीएम तीरथ

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने एसटीपीआई बिल्डिंग, आईटी पार्क, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए हेल्पलाइन 14567 शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के अनुरूप यह हेल्पलाईन बुजुर्गों की समस्याओं के निदान में सहायक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों की सहायता के लिये सभी को आगे आना चाहिए। इसके लिये जनजागरूकता बहुत जरूरी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में बङी संख्या में वरिष्ठ जन एकाकी जीवन जी रहे हैं। हमें उन सभी तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ग्राम स्तर तक जागरूकता लानी जरूरी है। वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम स्तर तक दी जाए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हेल्पलाईन 14567 बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के उपयुक्त मंच होगा और उनको भा

कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों के मद्देनजर एम्स की तैयारियां शुरू

Image
ऋषिकेश– कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरों के मद्देनजर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश ने बच्चों के उपचार के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए संस्थान के नर्सिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए 100 बेड का अतिरिक्त कोविड वार्ड बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। कोविड19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर एहतियातन उपायों के बाबत जानकारी देते हुए डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि संस्थान में बच्चों के उपचार के लिए 55 प्रशिक्षित रेजिडेंट्स चिकित्सक और 50 नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध है। इसके अलावा 1 महीने से कम उम्र के क्रिटिकल स्थिति वाले नवजात बच्चों के इलाज के लिए एनआईसीयू के 15 प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर्स भी टीम में शामिल हैं।  डीएचए प्रो. मिश्रा  ने बताया कि एम्स की पीडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में 30 और नैनोटल इंटेन्सिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में 25 बेड की सुविधा स्थायीतौर पर पहले से ही है। जबकि 100 बेड का एक अतिरिक्त वार्ड भी प्लान में रखा गया है। इस प्रकार बच्चों के कोरोना संक

एम्स में एंटीबाॅडी काॅकटेल थैरेपी से कोविड मरीजों का उपचार

Image
ऋषिकेश – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब ’एंटीबाॅडी काॅकटेल थैरेपी’ से भी कोविड मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। यह एक जीवन रक्षक दवा है और इस प्रक्रिया से मरीज का इलाज करने में मात्र एक घंटे का समय लगता है। विभिन्न राज्यों के 6 मरीज अब तक एम्स ऋषिकेश से इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। एम्स निदेशक  प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि बाजार में इस वायल की कीमत करीब 60 हजार रुपए है, लेकिन एम्स में कोविड मरीजों को यह दवा उपलब्धता के आधार पर दे रहे है। यह दो दवाओं का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि एंटीबाॅडी ड्रग काॅकटेल, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की क्षमता की काॅपी करता है।                                                                                                       निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि यह काॅकटेल, कोरोना वायरस को मानव शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करने से रोकता है। इसके अलावा इसके उपयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है।संस्थान में कोविड के नोडल अधिकारी डाॅ. पी.के. पण्डा ने बताया कि यह वायल 12 साल से अधिक उम्र के ऐसे कोविड पाॅजि

स्मैक सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना सहित सात गिरफ्तार

Image
 देहरादून –बरेली के 3 शातिर तस्कर जो स्मैक की खरीद फरोख्त करने वालों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभि0 मोनीष, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस बीजा मऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं। जीवनगढ़ निवासी शमशीदा  को 6 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16000 के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि एहसान निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर उसे उक्त स्मैक लाकर बेचने को देता हैै।  एहसान व उसके साथी शुभम को 11.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा पूछताछ पर बताया कि शेखर निवासी बरेली उसे स्मैक ला कर देता है, शेखर को 55 ग्राम अवैध स्मैक व ₹16500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार शेखर द्वारा पूछताछ में बताया कि उसे बरेली में उक्त स्मैक मोहनीष, वकील अहमद व मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं।  विकास नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्त मोहनीस, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस को अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 200 ग्राम स्मैक तथा एक अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में अब तक विकास नगर पुलिस द्वारा इस गिरोह के 07

रायपुर से सेलाकुई रूट पर चलेंगी पांच इलेक्ट्रिक बस

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने परेड ग्राउंड देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाले 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई एवं स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आज जिन पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई ये रायपुर से सेलाकुई रूट की बसें हैं।  मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है। सीईओ स्मार्ट सिटी व जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन बसों की बैट्री पूरी चार्ज होने के बाद एक समय में 180 किमी चल सकती है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री  वंशीधर भगत, सांसद  माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर   सुन

उत्तराखण्ड का योग से पुराना संबंध ऋषि-मुनियों हिमालय की कन्दराओं में करते रहे है योग

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखण्ड की विश्व में अलग पहचान है।   संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की पहल का परिणाम था। योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान है।  योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा। आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का योग से काफी पुराना संबंध है। हिमालय में ऋषि-मुनियों द्वारा कन्दराओं एवं गुफाओं में  प्राचीन समय से योग किया जाता था। उत्तराखण्ड की भूमि से निकलकर योग देश और दुनिया तक फैल चुका है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने वसु

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कोरोना वैक्सीन को पेटेन्ट फ्री करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर किये

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा कोरोना की वैक्सीन को पेटेंट मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे वैश्विक सर्व सुलभ टीकाकरण एवं चिकित्सा अभियान के अंतर्गत 20 जून को विश्व जागृति दिवस के दिन पेटेन्ट फ्री करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। आज स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांत के संयोजक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की तथा अभियान की जानकारी उन्हें दी जिसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारा देश वसुदेव कुटुंबकम की बात को लेकर चलने वाला देश है, स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से कोरोना वैक्सीन पेटेंट मुक्त हो जाएगी तो वैक्सीन के उत्पादन में कोई कमी नहीं आएगी और जल्द से जल्द यह जनसामान्य तक पहुंच सकेगी। उन्होंने स्वयं इस अभियान में डिजिटल हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया ।  स्वदेशी जागरण मंच प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के संयोजक सुरेंद्र सिंह प्रिंस यादव, आधार वर्मा, प्रिंस भट्ट, दीपक गैरोला, उपस्थित रहे । मुख्यमंत्री  ने स्वदेशी जागरण मंच को शुभकामनाएं देते हुए

कोसी नदी में फंसे तीन युवकों को एस डी आर एफ ने बचाया

Image
 रामनगर– प्रदेश में प्री मानसून जोरों पर है शुक्रवार को हल्द्वानी कंट्रोल रूम से एस डी आर एफ  को सूचना दी गयी कि रामनगर पम्पापुरी में कोसी नदी में कुछ युवक फस गए हैं।जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एस डी आर एफ  रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।   इस सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम एसआई  राजेश जोशी अपने फ्लड रेस्क्यू उपकरण से लैस होकर घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर कोसी नदी रामनगर में भयंकर नदी के उफान के बीच बने टापू में तीन लड़के फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उफान से भरी नदी में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए राफ्ट की सहायता से इन युवकों तक पहुँचे एवं उन्हें सुरक्षित किनारे निकाला। एस डी आर एफ के इस सराहनीय एवं साहसपूर्ण रेस्क्यू कार्य को स्थानीय जनता  द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।

एस डी आर एफ टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाल

Image
श्रीनगर – बृहस्पतिवार की रात लगभग 11 बजे कोतवाली श्रीनगर द्वारा एस डी आर एफ को अवगत कराया गया कि ख़िरसु के पास चोरखंडी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 4 लोग सवार हैं।  इस सूचना प्राप्त होते ही  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से स्थानीय पुलिस एवं लोगों द्वारा 3 घायलों को निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचा दिया गया था।  जबकि एक व्यकि की मृत्यु हो गयी थी जिसका शव घटनास्थल पर ही था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

वन अनुसंधान संस्थान में मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए चिंतन

Image
 देहरादून – वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के वन पारिस्थितिकी एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग तथा पर्यावरण सूचना प्रणाली  के सौजन्य से आज संस्थान में मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस - 2021 मनाया गया। इस अवसर पर "इको-रिस्टोरेशन एंड रिहैबिलिटेशन" शीर्षक विषय पर भारत के विभिन्न कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक वेबिनार सह ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विजेंदर पंवार, समन्वयक एनविस-एफआरआई के स्वागत भाषण से किया गया।    अरुण सिंह रावत, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) जो  वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के निदेशक भी हैं।  मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक स्तर पर 23 प्रतिशत भूमि अब उपजाऊ नहीं रही हैं। उसमें से 75 प्रतिशत भूमि को मुख्य रूप से कृषि के लिए बदल दिया गया है। भूमि के उपयोग में जो यह परिवर्तन हो रहा है वह मानव इतिहास में किसी भी समय की तुलना में सबसे तेज गति से हो रहा परिवर्तन है और इसमें पिछले 50 वर्षों में अत्यधिक तेजी आई है।उन्होंने

कोविड से रिकवर होने के बाद यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो ना करें नजरअंदाज

Image
ऋषिकेश – कोविड से रिकवर होने के बाद यदि किसी मरीज को फिर से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। यह पोस्ट कोविड के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में आपको शीघ्र चिकित्सक से संपर्क कर अपना उपचार शुरू कराना चाहिए। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने पोस्ट कोविड मरीजों के लिए यह सलाह जारी की रोना महामारी से जूझते हुए लगभग डेढ़ साल का समय बीतने को है। लेकिन यह जानलेवा वायरस अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से ठीक हो चुके कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उनमें अब फिर से कोविड के लक्षण उभर रहे हैं। इन लक्षणों में अधिकांश को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार यह लक्षण पोस्ट कोविड के हैं और ऐसे में समय रहते उपचार कराने की आवश्यकता होती है।एम्स निदेशक  प्रोफेसर रवि कांत ने इस बाबत बताया कि कोविड से ठीक को चुके कई लोगों में क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम ( बिना श्रम किए थकावट महसूस होना ) और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत प्रमुखता से देखी जा रही है। इसके अलावा ’नाॅर्मल लंग्स कैपेसिटी’ के कारण चलने में कठिनाई होना, सीने मे दर्

सिम स्वैपिंग या क्लोनिंग जैसे फ्रॉड से बचने के तरीके

Image
  देहरादून – देश में बढ़ते साइबर क्राइम के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर सतर्कता अभियान चलाया जाता है इसी क्रम में चमोली पुलिस द्वारा  सिम स्वैपिंग या क्लोनिंग जैसे फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें और इन  पांच बातों कर रखे ध्यान   ।  अगर आपको किसी टेलिकॉम कंपनी से कोई कॉल आए और आपसे सिम कार्ड नंबर पूछा जाए। इस तरह की निजी और संवेदनशील जानकारी कभी साझा न करें। याद रखें कि किसी भी कंपनी का कोई भी अधिकारी निजी और गोपनीय जानकारी कभी नहीं पूछता है।  स्कैमर्स आम तौर पर 20 डिजिट वाले सिम कार्ड नंबर के बारे में पूछते हैं। अगर कोई फोन पर आपसे इस बारे में जानकारी लेना चाह रहा है, तो समझ जाइए कि यह खतरे की घंटी है।  स्कैमर्स सिम कार्ड नंबर पता करने के बाद 1 नंबर प्रेस करने को कहते हैं ताकि ऑथेंटिकेशन पूरा हो सके। इसी कॉल को वे टेलिकॉम सर्वर से कनेक्ट करके स्वैपिंग प्रोसेस पूरा करते हैं। अगर ऐसा हो, तो कभी भी 1 नंबर प्रेस न करें और इसकी शिकायत करें।  ध्यान रखें बैंक का कोई भी कर्मचारी फोन कॉल पर इस तरह की जानकारी के बारे में नहीं पूछता है।

गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के केस में फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून – क्लेमेंट टाउन थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/21 धारा 342, 376d,120 बी आईपीसी तथा 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट मे अभियुक्त तेजवीर सिंह निवासी ग्राम पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश वांछित चल रहा था। जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकानों को इधर उधर बदल रहा था अभियोग की संवेदनशीलता को देखते हुए वांछित अभियुक्त की गिरफ्ताारी केेेे लिए  थानाध्यक्ष क्लिमेंट टाउन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को जिला रामपुर व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुए सटीक पता रस्सी सुरागरस्सी कर अभियुक्त को  14 जून 21 को जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।   

पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों मेंअधिक मिट्टी तेल की मांग

Image
 नई दिल्ली –मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को  केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि उत्तराखण्ड राज्य में सिटी गैस वितरण परियोजना का विस्तार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पूर्ण नगर क्षेत्र व उससे लगे अर्द्धनगरीय क्षेत्रों तक करते हुए राज्य में सिटी गैस वितरण परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।  मुख्यमंत्री ने पेट्रोलियम केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से ओएनजीसी देहरादून के  अस्पताल को अपग्रेड कर 500 बेड का करने का आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को इसकी सम्भावना देखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मासिक मांग 1185 के.एल. मिट्टी तेल के आवंटन के लिये भी केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया।केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव  ओमप्रकाश, सचिव  अमित नेगी,  राधिका झा,

एस डी आर एफ ने कोविड की जंग में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
 देहरादून –  एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस के द्वारा वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में मानव धर्म निभाते हुए अपनी जान  न्योछावर करने वाले कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।इन वीर योद्धाओं ने त्याग समर्पण और मानव सेवा के अतुलनीय उदाहरण पेश कर अपना सर्वस्व बलिदान दिया।  शाहिद वीर योद्धाओं को  याद करते हुए सभी जवानों ने 2 मिनट का मौन धारण किया,शाहिद योद्धाओं  की इस शहादत  को एस डी आर एफ मुख्यालय जोलीग्रांट सहित सम्पूर्ण एस डी आर एफ पोस्टों मे याद किया गया। वाहिनी मुख्यालय में इस दौरान एस डी आर एफ नवनीत सिंह सेनानायक, सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार, सहायक सेनानायक अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर राजीव रावत, प्रमोद रावत,सब इंस्पेक्टर  जयपाल राणा,नवीन, नीरज शर्मा, नीरज चौहान, विजय रयाल, सम्मलित थे

इन्दिरा का निधन राज्य की बड़ी क्षति : कौशिक

Image
देहरादून – भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश का निधन राज्य की बड़ी क्षति है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ हृदयेश के उत्त्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के राजनैतिक  सफर में उनसे एक सीख मिली कि एक सकारात्मक राजनीति कैसे की जाती है। उन्होंने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वह सदैव जन भावनाओं की कद्र करने और विपक्ष की आवाज को भी अहमियत देकर निर्णय लेने वाली नेता थी। कई मौको पर उन्होंने सदन में विपक्ष में रहते हुए अथवा एक मंत्री के रूप में इसे साबित भी किया। उनका मानना था कि विपक्ष जनता की आवाज़ का प्रतिनिधत्व करता है और उसकी बात को भी तवज्जों दी जानी चाहिए।कौशिक ने कहा कि इंदिरा राज्य में एकमात्र ऐसी नेता थी जिनका मन,कद और पद बहुत बड़ा था। सकारात्मक सोच की ऐसे नेता के निधन की भरपाई आसान नहीं होगी। इंदिरा के निधन को  कौशिक ने राज्य की बड़ी क्षति के साथ ही उन्होंने अपनी निजि क्षति भी बताया। तो वहीं कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश की कद्दावर एवं लोकप्रिय नेता डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन

नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का आकस्मिक निधन से कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षतिः प्रीतम सिंह

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश का असमय आकस्मिक निधन उत्तराखण्ड प्रदेश एवं कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दिरा हृदयेश के रूप में हमने आज अपना एक मार्ग दर्शक खो दिया है। नेता प्रतिपक्ष में पार्टी के विधायक को समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन मिलता रहा जिसके कारण विपक्षी दल के रूप में उनके कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदन में जनता की आवाज उठाती रही। राज्य में पहली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य में ढांचागत विकास की नींव रखने में मदद की जिसके लिए वे सदैव याद की जायेंगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभ

छोटे बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट का निःशुल्क टीकाकरण शुरू

Image
   देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में पी वी सी टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा पी वी सी टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।   न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। पीवीसी का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है।  इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके बाद दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण क

भारतीय सैन्य को मिले 341 लेफ्टिनेंट

Image
देहरादून –  भारतीय सैन्य अकादमी दुनिया भर में अपने साथियों के बीच सबसे आगे है। 1932में इसकी स्थापना के बाद से, कुल 60384भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) और 34मित्र देशों के  2572विदेशी जीसी आईएमए के पोर्टलों से गर्वित सेना अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षित और कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। 222 विदेशी प्रशिक्षुओं की वर्तमान ताकत के साथ, अकादमी में लगभग हर चौथा जीसी एक विदेशी सेना से है जो अकादमी की शानदार अंतरराष्ट्रीय स्थिति और इसकी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है। अकादमी भविष्य के युद्धक्षेत्रों की जटिलताओं के लिए युवा सैन्य नेताओं को तैयार करने की दिशा में अपने बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण पद्धति के एक दूरदर्शी परिवर्तन का अनुसरण कर रही है।  COVID महामारी ने अकादमी के लिए गंभीर चुनौतियां पेश कीं, लेकिन अत्यंत सक्रिय उपायों और अपेक्षित प्रोटोकॉल के सख्त प्रवर्तन ने बड़े पैमाने पर 'COVID मुक्त' वातावरण सुनिश्चित किया। भविष्य के लिए तैयार योद्धा नेताओं के प्रशिक्षण के अपने जनादेश को पूरा करने के लिए अकादमी ने पिछले 16-18 महीनों में निरंतर प्रशिक्षण दिया है। अकादमी लोकाचार के

सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में लगी आग

Image
 देहरादून –  कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कैंट व फायर स्टेशन देहरादून को सूचना मिली कि किशन नगर चौक के पास स्थित एक सैनिटरी शोरूम की ऊपरी मंजिलों में आग लग गई है।  इस सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तथा थाना कैंट से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।  मौके पर किशन नगर चौक पर स्थित सोमानी सिंघल ग्रेनाइट हाउस कि 05 मंजिला बिल्डिंग के ऊपर के तीन मंजिलों में भीषण आग लगी हुई थी। जिस  दमकल के 11 वाहनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।  जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दुकान के कर्मचारियों द्वारा शोरूम को बंद करते समय उपरी मंजिल से धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी।  शोरूम की ऊपरी मंजिलों में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

सूर्यकांत धस्माना ने पेट्रोल पंप पर जीप को खींच किया विरोध प्रदर्शन

Image
 देहरादून – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों एवं बढती मंहगाई के विरोध में आज शुक्रवार को देशभर के पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल की बढी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की इसमें  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह  भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के खिलाफ यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर आहूत प्रदर्शन में पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह  के आह्रवान पर उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल की लगातार बढती कीमतों को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। तो वहीं कैंट विधानसभा में सूर्यकांत धस्माना ने जीएमएस रोड स्थित पेट्रोल पंप पर जीप को खींच कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक प्रदर्शन कर बढी हुई कीमतें वापस लिये जाने की मांग की।  

स्मैक की बरेली से तस्करी करते हुए गिरफ्तार

Image
 देहरादून–  मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर  के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम ने  10 जून 21 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को जोगीवाला चौकी बैरियर पर अजीम हुसैन पुत्र छोटे हुसैन निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष से 37.20 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा जिसकी कीमत करीब 350000 ₹ हैैं ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।   

हरियाणवी मॉडल सहित दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को क्षेत्र में रवाना किया गया। 09 जून 21 को उ0नि0 प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 02 तस्करों प्रवीण राणा पुत्र करण सिंह निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता फ्लैट नंबर 5c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 39 वर्ष,शिवानी यादव पुत्री सतपाल यादव निवासी फ्लैट नंबर 5c एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष  को 12 ग्राम हेरोइन एवम तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह स्मैक मिर्ज़ापुर से लेकर आए है। प्रवीण बागो की ठेकेदारी करता है जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है दोनों

बारिश के कारण मालदेवता रोड पर आया मलबा

Image
 देहरादून –  रात भर चली बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं  बृहस्पतिवार की सुबह बारिश के कारण मालदेवता रोड पर मलबा आ गया है। जिससे सड़क बाधित हुई है जिसमें किसी प्रकार की कोई  जनहानि अथवा पशु हानि अथवा संपत्ति हानि नहीं है उक्त मलबा आने से केवल सड़क मार्ग बाधित हुआ है स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है , मौके पर जेसीबी मशीनें से सड़क खुलवाने का कार्य किया जा रहा है जल्द ही सड़क आवागमन  हेतु खोल दी जाएगी  

कैबिनेट कि बैठक में चौदह प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Image
   देहरादून – कैबिनेट की बैठक हुई खत्म कैबिनेट में चौदह प्रस्तावों को मिली मंजूरी इसकी जानकारी दी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने  कोविड प्रभाव को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गयी। यह मार्च 2020 से मार्च 2022 तक लागू रहेगी, इसके अंतर्गत जिस बच्चे के माता-पिता अथवा संरक्षक की मृत्यु होने पर उस बच्चे को 21 वर्ष तक 3000 रूपये प्रति माह निःशुल्क राशन, शिक्षा इत्यादि की सुविधा दी जायेगी।                                 पुरानी फोटो शिल्पकार प्रोत्साहन योजना को 05 वर्ष तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत 25 शिल्पकारों को 01 लाख रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा।कोविड प्रभाव में उद्योगों के नुकसान की भरपाई के लिये 28 करोड़ 99 लाख रूपये पर्यटन व्यवसायियों को दिया जायेगा। इसके अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थियों को 2500 रूपये प्रतिमाह की दर से 02 माह के लिये 5 हजार रूपये प्रति कार्मिक को एक मुश्त आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। इसकी धनराशि 2500 लाख होगी।352 टूर ऑपरेटरों को 10हजार प्रति फर्म डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। इसकी धनराशि 35.20 लाख होगी