चैंपियन ने उत्तराखंड की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगी
देरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें अनुशासन हीनता के मामले में 13 माह पूर्व भाजपा से निष्काशित किया गया था। माफ़ी माँगने व भविष्य में अनुशासन का पालन करने के लिखित वचन के बाद पुनः भाजपा में वापसी की घोषणा की।उन्होंने विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासनहीनता पर नोटिस दिया गया था को भी क्षमा दिए जाने की घोषणा भी की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने आज अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए। यह घोषणायें करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें 13 माह पूर्व अनुशासन हीनता पर पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था। भाजपा में वापसी की इच्छा व विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासन हीनता पर नोटिस दिया गया थे।आवेदन पर कुछ समय से विचार किया जा रहा था। जिसमें कुंवर प्रणव चैंपियन विधायक खानपुर, विधायक देशराज कंडवाल दोनो लिखित रूप से अपनी गलती पर खेद व्यक्त कर चुके हैं। इसी क्रम में दोनों विधायकों को कल पार्टी द्वारा बुलाया गया जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व विधायक देशराज कंडवाल ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त करते हुए ...