Posts

Showing posts from August 24, 2020

चैंपियन ने उत्तराखंड की जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगी

Image
देरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें अनुशासन हीनता के मामले में 13 माह पूर्व भाजपा से निष्काशित किया गया था। माफ़ी माँगने व भविष्य में अनुशासन का पालन करने के लिखित वचन के बाद पुनः भाजपा में वापसी की घोषणा की।उन्होंने विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासनहीनता पर नोटिस दिया गया था को भी क्षमा दिए जाने की घोषणा भी की।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने आज अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए। यह घोषणायें करते हुए कहा कि कुंवर प्रणव चैम्पियन जिन्हें 13 माह पूर्व अनुशासन हीनता पर पार्टी से निष्काशित कर दिया गया था।   भाजपा में वापसी की इच्छा व विधायक देश राज कर्णवाल जिन्हें अनुशासन हीनता पर नोटिस दिया गया थे।आवेदन पर कुछ समय से विचार किया जा रहा था। जिसमें कुंवर प्रणव चैंपियन विधायक खानपुर, विधायक देशराज कंडवाल दोनो लिखित रूप से अपनी गलती पर खेद व्यक्त कर चुके हैं। इसी क्रम में दोनों विधायकों को कल पार्टी द्वारा बुलाया गया जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व विधायक देशराज कंडवाल ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त करते हुए ...

आज 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो की मौत

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।        एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि अपर रोड,हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा का पेशेंट है। वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देर शाम इस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था। व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। इस व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां मरी...

पोकलैंड व जेसीबी खाई में गिरी, 3 मजदूर चट्टानों में दबे

Image
 कौडियाला–चौकी ब्यासी से 4 किमी कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मजदूर कार्य समाप्त कर  वापस आ रहे थे।अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए। इस सूचना एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण  के मौके पर पहुंची,  मौके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई कि मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे हुऐ हैैं। साथ ही पोकलैंड से भी तेल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग  करने में भी दिक्कते आ रही हैं। जेसीबी संख्या -- एचआर 06 एवी 0 924 ऑपरेटर प्रभात, राजेश पुत्र भजनलाल निवासी माजरा तारागढ़ तहसील पठानकोट गुरदासपुर पंजाब उम्र 32 वर्ष और पोकलैंड चालक संजीव संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 40 वर्ष मौके पर एस डीआर एफ टीम के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी हैैं।जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया व पोकलैंड में  फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही हैै।