Posts

Showing posts from December, 2023

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

Image
 रुद्रप्रयाग- देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग  ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सन बैंड, रुद्रप्रयाग के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ।  स्कूटी (UK13A4622) पर 03 लोग सवार थे जिनमें से एक युवक नीरज पुत्र नरेंद्र सिंह, उम्र 23 वर्ष छिटककर सड़क पर ही गिर गया था। और सामान्य घायल था जबकि 02 युवक चंद्रशेखर जोशी और रोहित नेगी  स्कूटी समेत खाई में गिर गए थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फायर सर्विस व डी डी आर एफ के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों चंद्रशेखर जोशी पुत्र धनी राम, 22 वर्ष, रोहित नेगी पुत्र राकेश नेगी, 21 वर्ष दोनों गंभीर घायलों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।तीनो अमसारी, रुद्रप्रयाग के निवासी है।  

शेयर बाजार में इन्वेस्ट के नाम पर 50 लाख रू की धोखाधडी करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
देहरादून – उत्तम सिंह पवार निवासी भानियावाला  ने तहरीर दी की मोहित अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय  सीताराम निवासी गाजियाबाद ने उनको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 50 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने संबंधी के प्रार्थना पत्र आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 430/22 धारा 420/406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त मोहित अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था और अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने अभियुक्त पर 10000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस  लगातार इस की खोज में थी। आज रविवार को  मोहित अग्रवाल को रानीपोखरी पुलिस टीम ने उसके नए ऑफिस बी- 108 सेक्टर 63 नोएडा (उ0प्र0) से गिरफ्तार किया गया।   

महिला से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने धर-दबोचा

Image
देहरादून –  हर्रावाला निवासी एक महिला ने शिक़ायत पत्र दिया कि अनिल मेरे घर में धुसकर उसके साथ गलत नियत से छेडछाड कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।शिक़ायत पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 401/23 धारा 452/354/506 भादवि बनाम अनिल पंजीकृत किया गया। आज  30 दिसम्बर को कैनाल रोड देहरादून से अभियुक्त अनिल उम्र-30 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ

Image
देहरादून – पीड़ित रजनीश ओझा निवासी THDC कालोनी व कैलाश नैथानी निवासी बंजारावाला ने कोतवाली पटेलनगर पर एक-एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की उसकी मोटर साईकिल सं0-UK 07 BH-8996 (अपाचे) महन्त इन्द्रेश अस्पताल के बाहर से व मोटर साईकिल सं0-UK07AQ-9182 (ग्लेमर) चोरी होने के सम्बन्ध मे दी थाना पटेलनगर ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की और अभियुक्त विनीत सिह तोमर उम्र 39 वर्ष को इन दोनों मोटर साईकिल सं0- UK07BH-8996 (अपाचे) , UK07AQ-9182 (ग्लेमर) सहित निरंजनपुर मण्डी के पीछे चक्की टोला के पास से गिरफ्तार किया गया।  

उत्तराखंड में इन जगहों पर लगे डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड

Image
देहरादून – सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण ओवरस्पीड है जिसके कारण राज्य में कई सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है। मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात ने इनका विश्लेषण करने के बाद राज्य में गति सीमा के निर्धारण को जनपदों को निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही उपकरणों से गति सीमा की चेतावनी को राज्य में पहली बार प्रारम्भिक चरण में हाईटेक गति सीमा बोर्ड (डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड) क्रय किये गये है।    2023 वर्ष में यातायात निदेशालय ने कुल 10 डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड   खरीदे है। जिनको निम्न प्रकार जनपदों में लगाया गया है। टी आई प्रदीप कुमार ने बताया कि  देहरादून में 03,  हरिद्वार में 03, ऊधमसिंहनगर में 03, नैनीताल में 01, क्या होता है  डिजिटल स्पीड साईन बोर्ड  रडार स्पीड साइन बोर्ड गतिसीमा का एक हाईटेक उपकरण होता है जो सड़क पर लगाया जाता है ताकि वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके। यह साइन बोर्ड रडार तकनीक का उपयोग करता है जो आगे आ रहे वाहनों की गति को मापने के लिए होती है। जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरता है, तो उसकी गति साइन बोर्ड पर प्रदर्शित हो जाती है। जैसे अगर

रहस्यमय बीमारी से 300 भेड़ों की हुई मौत

Image
उत्तरकाशी –  पुरोला में आय का मुख्य साधन बागवानी और भेड़ पालन है। पिछले दिनों क्षेत्र के भेड़ पालक अपनी भेड़ों को चराने के लिए देहरादून के रायपुर क्षेत्र में आए थे। यहां पर उनके 300 से अधिक भेड़ों की किसी अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो गई। अक्सर परमिट लेकर उत्तरकाशी के भेड़ पालक देहरादून में अपनी भेड़ों को चराने के लिए आते रहते हैं। पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने भेड़ पालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निदान की बात कही है। और विधायक दुर्गेश लाल ने इस विषय को लेकर प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से भी मुलाकात की है। आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे। 

क्वानु के पास कार खाई में गिरी एक की मौत

Image
 देहरादून - थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया कि कोटि इछाड़ी मार्ग पर क्वानु के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू  टीम की आवश्यकता है।घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान  एस डी आर एफ टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि व्यक्ति विकासनगर से चकराता की ओर जा रहा था जिस दौरान क्वानु के पास अचानक अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर  व्यक्ति तक पहुँच बनायी व जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।  एस डी आर एफ ने त्रिलोक सिंह पुत्र देव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जैती अल्मोड़ा के शव को स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।    

8.5 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सभावाला से एक व्यक्ति को 8.5 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।   अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।शुभम पाल पुत्र रूड़ो राम निवासी ग्राम जसोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

धुमाकोट के पास खाई में मिला एक शव

Image
पौड़ी- थाना धुमाकोट ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की धुमाकोट के पास खाई में एक शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही SI मनोहर कन्याल एस डी आर एफ टीम मौके के लिए रवाना हुए।    एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त शव तक पहुँच बनाई जिसके पश्चात टीम द्वारा बॉडी बैग के माध्यम से शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।शव की पहचान कन्हैया लाल पुत्र चेतन दास, उम्र 50 वर्ष, निवासी खडिला हल्दुखाल पौड़ी के रूप में हुई।

18 ग्राम स्मैक के साथ महिला व पुरुष गिरफ़्तार

Image
 रायवाला– रायवाला थाने पुलिस  ने 25 दिसंबर को सप्तऋषि रोड तिराह हरिपुरकला रायवाला पर चैकिग के दौरान स्कूटी संख्या  UK08-AZ –8309  को रोककर चैक किया  उसमे बैठे एक पुरुष अभियुक्त के पास 10.55 ग्राम व महिला अभियुक्ता के पास  8.32  ग्राम स्मैक बरामद हुयी। बरामदगी के बाद दोनों अभियुक्त जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष और प्रिति पत्नी जितेन्द्र तोमर पुत्र कृपाल सिह निवासी बिरला फार्म हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र- 23 वर्ष को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया । 

अजबपुर कला में हुई लाखों रुपयों की चोरी में चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – युगल किशोर उनियाल ,अकाउंटेंट, देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक तहरीर देकर बताया कि हमारे प्रतिष्ठान महिन्द्रा शोरूम में  23-24/12/23 की  रात को अज्ञात चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है,  थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 480/23 धारा: 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।  पुलिस  ने 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन  भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है। जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है तथा जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न होकर एक सामान्य घरेलू कपडे रखने की टिन

हाथीखाना चौक में दो गुटों की लड़ाई में तीसरी गुटने चलाई गोली, पांच को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून –पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना दी की हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी ने गोली मार दी है जो उपचार को कैलाश अस्पताल भर्ती है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला व थानाध्यक्ष रायपुर ने कैलाश अस्पताल पहुंचकर  पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी। से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी ,पीड़ित दीपक ने बताया कि कल प्रथम पक्ष के चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल  कार Venue वाहन संख्या UK 07 FM 7001 रंग काला राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर  हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात समय 9:30 बजे पहुंचे इनके द्वारा मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई।  इनमे से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को ₹10 गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा। रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 04 व्यक्तियों के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस बीच जीतू ने फोन कर

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया हत्या केस पर कुछ खुलासे

Image
 देहरादून –  उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस भवन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए पीड़िता की हत्या केस पर कुछ खुलासे करते हुए कागज़ दिखाएं जिस पर उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा है। कि मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के डीजीपी और यमकेश्वर विधायक सभी पर और आरोप लगाए है।

हेलीकॉप्टर से स्मैक तस्करी करने वाला शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
चमोली – चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान जारी है। चमोली को नशामुक्त करने की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों एंव सभी थाना प्रभारियों/एसओजी को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही कर रही है। रविवार को चौकी गौचर ने चैकिंग अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति आलोक उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड  नंबर 7 द्रोणागिरी गौचर को गौचर हवाई पट्टी के पास से 07.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त  ने बताया गया कि वह देहरादून से हेलीकॉप्टर से गौचर में स्मैक लाता है, जिसे वह गौचर में रेलवे कंपनी में युवाओं को ऊंचे दामों में बेचता है। बरामद स्मैक के आधार पर आलोक के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में अभियोग मु0अ0सं0-57/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कर्णप्रयाग में अभियोग पंजीकृत हैं।   *पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0-57/23 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम* *आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0- 58/2022 ध

दून की सड़कों पर उमड़ा भू कानून और मूल निवास के समर्थन में जन सैलाब

Image
देहरादून –  रविवार को पूर्व घोषणा  तहत मूल निवास भू कानून स्वाभिमान रैली में प्रतिभाग करने सभी राज्य आंदोलनकारी व अलग - अलग संस्था व संगठनों और और अलग-अलग वर्गों ने इस स्वाभिमान रैली में शिरकत करने के लिए पहुंचे तो वहीं युवा ने भी अपने भविष्य की चिंता को लेकर इस स्वाभिमान रैली में शिरकत की तो ऐसे में कुछ छोटे बच्चे भी अपने हाथों में पोस्टर लेकर इस रैली में शामिल होने के लिए परेड ग्राउण्ड पहुंचे और मूल निवास व भू-कानून की स्वाभिमान रैली में प्रतिभाग किया। जगमोहन नेगी व हर्षपति काला ने सरकार से मांग की है कि अब राज्य आंदोलन की तर्ज पर मूल निवास और भू कानून लागू कराने को अब जन मानस सड़क पर आ चुका है अब सरकार को पुनः इसको 371 के अंतर्गत हमारे हक हकूक सुरक्षित किये जाएं अन्यथा जन आंदोलन खड़ा होगा।  रैली में आए सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने कहा कि जिन उद्देश्य को लेकर राज्य की मांग की गई हम उससे छूटते चलें गये हमारे उत्तराखण्ड में बसे नागरिकों कें मूल निवासियों का रोजगार पर दिक्कत , छोटे छोटे ठेकेदार के हक मारे जा रहे हैं , जमीनी छीन गई , रोजगार एजेंसियां भी बाहरी प्रदेशों से अतिक्रम

चोरी की 01 कार एवं 05 स्कूटियाँ के साथ शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
देहरादून  – थाना वसंत विहार में वाहन चोरी की घटनाओं पर  थानाध्यक्ष बसंत विहार ने पुलिस टीम ने 22 दिसंबर 23 को मलिक चौक फॉरेस्ट कॉलोनी गेट पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक को चेकिंग के लिए रोकने पर गाड़ी में नंबर प्लेट ना होने पर पूछताछ की गई तो कार चालक स्पष्ट बात ना बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा, शक होने पर सख़्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त कार मेरे द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 23 को बसंत विहार एनक्लेव से रात्रि में चोरी की गई थी उक्त कार के नंबर प्लेट मेरे द्वारा उतार ली गई एवं कार चाय बागान  खंडहर के पास छुपा रखी थी।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने  शहर से और भी गाड़ियां चुराई है, अभियुक्त द्वारा चायबागान खंडहर के अंदर से 04 एक्टिवा एवं 01 डीआईओ होंडा एक्टिवा कुल 06 वाहन बरामद कराए। अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379 /411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया  पूछताछ में अभियुक्त सुदन थापा उम्र 24 वर्ष पुत्र संत बहादुर थापा निवासी 321 फेस सेकंड वसंत विहार ने बताया गया कि उसे गाड़ी कलेक्शन का शौक है तथा मैं नशा  करता हूं उक्त नशे का शौक पूरा करने के लिए मैं गाड़ियां चोरी करता रहता

रुद्रप्रयाग में स्कूटी सवार खाई में गिरा

Image
 रुद्रप्रयाग –  कल देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होने से स्कूटी सहित मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य आरक्षी संतोष रावत एस डी आर एफ टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि जीत सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह  हरिद्वार से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था जिस दौरान जवाड़ी बायपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर स्कूटी खाई में जा गिरी। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनायी व रोप स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।   

महाराष्ट्र, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश की कम्पनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – फर्जी फार्मा कंपनी बनाकर नकली दवाइयां बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, आम जनता के पैसों व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा दून पुलिस ने ऐसे सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचाया। थाना प्रेमनगर पर पीड़ित नरेन्द्र पाला पुत्र पी0 चेन्नपा निवासी आनंदपुरमु अनंतपुर आंध्र प्रदेश ने प्रार्थना पत्र दिया कि प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत त्यागी मार्केट में मेडिको फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने उनकी अनंतपुर आंध्र प्रदेश स्थित सिफ्लॉन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से फार्मा कंपनियों में बनने वाली दवाइयां का रॉ मैटेरियल- ऑक्सीक्लोज़ानाइड आईपी वीईटी मंगवाया गया था। अभियुक्तों द्वारा आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी के साथ व्यापार करने वाली कंपनी मेडिको फार्मास्यूटिकल्स ने पना पता 34 त्यागी रोड प्रेमनगर दर्शाकर व्यापार किया जा रहा था। शक होने पर जब हमारे द्वारा जांच की गई तो मौके पर उक्त पते पर कोई कम्पनी का ना होने विषय में जानकारी प्राप्त हुई। इस प्रकार मेडिको फार्मास्यूटिकल्स कम्पनी ने हमारे साथ 01 कर

जनता के बिलों से जीएसटी विभाग ने 18 फर्मों पर 5 करोड़ बिक्री कर चोरी पकड़ी

Image
देहरादून –  बिल लाओ इनाम पाओ योजना दोहरे लाभ का सौदा साबित हो रही है। योजना में भाग लेने वाले नागरिकों को हर माह 1500 इनाम बांटे जा रहे हैं और राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग को बड़ी संख्या में बिलों की जानकारी मिल जा रही है। जिसके आधार पर यह पता लग जा रहा है,कि संबंधित प्रतिष्ठान कर जमा कर रहा है या नहीं। ऐसे ही बिलों के परीक्षण में राज्य कर विभाग को पता चला कि देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी की 18 फर्म कर अपवंचना (कर चोरी) कर रही हैं। इन फर्मों के बिल तो ग्राहकों के माध्यम से विभाग तक पहुंच गए, लेकिन इनके कर व रिटर्न का पता नहीं चल रहा था। पता चला कि कुछ फर्मों का जीएसटी पंजीकरण दो-तीन साल पहले निरस्त हो चुका है या ये फर्म दाखिल रिटर्न में बिक्री को प्रदर्शित ही नहीं कर रही थीं। यह भी पाया गया कि कुछ फर्म ग्राहकों से जीएसटी तो चार्ज कर रही थीं, लेकिन उसे जमा नहीं कराया जा रहा था। फर्मों की ओर से की जा रही कर चोरी स्पष्ट हो जाने के बाद विभाग की ओर से इन पर छापेमारी की गई। इनमें 04 प्रतिष्ठान देहरादून, 05 हरिद्वार, 05 रुद्रपुर व 04 हल्द्वानी के पाए गए। अब तक की जांच में पाया गय

मुख्यमंत्री ने रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तरकाशी के सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल की खुदाई में अहम भूमिका निभाने वाले 12 रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी रैट माइनर्स को 50-50 हजार रूपये के सम्मान राशि के चेक भी प्रदान किये।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाने में रैट माइनर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रैट माइनर्स ने राज्य में स्वागत और सम्मान होने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुरंग

मयाली के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत

Image
 रुद्रप्रयाग –  मंगलवार देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि मयाली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 300 मीटर नीचे खाई में उतरकर उस दिगपाल सिंह रौतेला उम्र 44 वर्ष तक पहुँच बनायी। दिगपाल सिंह रौतेला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, एस डी आर एफ टीम ने दिगपाल सिंह रौतेला सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पिथौरागढ़ में गाड़ी खाई में गिरी तीन की मौत

Image
  पिथौरागढ़- जिला नियन्त्रण कक्ष पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की पलेठा क्षेत्र के पास एक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी सुनील चन्द  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर एक वाहन (UK05 E 1903) अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर  रोबिन कापड़ीवास पुत्र हरीश कापड़ी उम्र 28 वर्ष ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़, हरीश कापड़ी पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी उम्र 48 वर्ष ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़, रोहित उम्र 25 वर्ष पिथौरागढ़  के शवों तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

मूल निवास प्रमाण-पत्र धारकों को अब स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने की बाध्यता नहीं-सचिव सुमन

Image
देहरादून –उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर रविवार को शहर के परेड ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों का भू कानून को लेकर रैली निकाली जाएगी। तो वही सचिव ने राज्य में मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों को स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए विभाग अब बाध्य नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सचिव विनोद सुमन की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कि इस आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। शासन के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया था कि राज्य में सेवायोजन, शैक्षणिक संस्थाओं, प्रदेश में अन्य विभिन्न कार्यों के लिए उत्तराखण्ड के मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों को सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं व संस्थानों द्वारा स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जबकि इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग के शासनादेश संख्या 60/CM/xxxi (13)G/07-87(3)/2007  28 सितम्बर 2007 के द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों के लिये स्थायी निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता न होने के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश पूर्व में ही दिये गये

रिलायंस ज्वैलर्स में डकैती के 41 दिन बाद दिनेश ज्वेलर्स के यहां छत से घुसे बदमाश

Image
देहरादून –अभी कुछ समय पहले उत्तराखंड राज्य स्थापना के दिन 9 नवंबर को देहरादून के वीआईपी इलाके राजपुर रोड में रिलायंस ज्वैलर्स के यहां बहुत बड़ी डकैती पड़ी थी, और लगभग 41 दिन बाद आज सोमवार की रात को थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत सतेन्द्र चौक स्थित दिनेश ज्वेैलरी शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने छत से दुकान में घुसकर तिजोरी में रखें सोने चांदी की ज्वैलरी को चुराने की ना काम कोशिश की मगर मजबूत तिजोरी को कटना पाये। बदमाशों ने गैस कटर के माध्यम से दुकान में स्थित अलमारियां जिसमें सोने के आभूषण थे, काटने का प्रयास किया गया जिसमें वो सफल नही हो पाये, तथा डिस्प्ले मे रखे चांदी व आर्टिफिसियल आभूषणों के साथ साथ कैमरे और डीवीआरवी भी चोरी करके ले गयें।घटना के खुलासे को पुलिस टीमें बनायी गई है। गैस कटर के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले गैंग रूडकी व काशीपुर में गैस कटर से एटीएम काटने की घटना प्रकाश में आई है। सेलाकुई में हुई घटना में शामिल  बदमाश रूडकी व काशीपुर में हुई घटना से सम्बन्धित हो सकते हैं। जिसके सम्बन्ध में पुलिस को महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं।

विनीता भण्डारी की संदिग्ध अवस्था में मौत को लेकर महिला आयोग हुई सख्त

Image
देहरादून – महिला आयोग अध्यक्ष ने मांगी विनीता भण्डारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की जाँच रिपोर्ट, सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया निर्देशित बीते 4 दिसम्बर 23 से मुनि की रेती थाना पुलिस क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय विनीता भण्डारी का आधाजला हुआ शव देहरादून रोड के जंगलों में मिलने पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल शुरू से ही मामले में अधिकारियों के साथ संपर्क में है। उन्होंने इस मामले में मृतका के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद जांच आदि के लिए निर्देशित किया था। जिसकी रिपोर्ट महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने फोन पर वार्ता के दौरान एसएसपी टिहरी गढ़वाल से मांगी है।वही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जो मामले में गुमशुदगी दर्ज होने के समय से ही थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल एसओ रितेश शाह से मृतका की मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जानकारी मांगी है तथा उन्होंने कहा कि  मृतका के व उसके परिचित अर्जुन के मोबाइल की भी जांच के लिए भी निर्देशित किया है। मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोग को अब तक कृत कार्यवाही की रिपोर्ट आयोग अध्यक्ष को सौंपी है जिसमें ज

उत्तराखंड में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी

Image
देहरादून –  प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क हो गयी है। प्रदेश भर में कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है। स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने कुछ राज्यों में जेएन.1 वेरिएंट के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों और अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है कि कोरोना की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएं। स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी की जाएं और उनके इंन्फुंएजा की जांच की जाए। अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी इंटीग्रेटिड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके साथ ही लोगों को श्वसन स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएं।गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर रा

एटीएम मशीनों में छेडछाड कर फ्राड करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा

Image
देहरादून  – पीड़ित सुधाकर ढौंडियाल शाखा प्रबन्धक सीएमएस इन्फोसिस लि0 14 सी इन्द्रप्रस्थ नियर अम्बीवाला गुरुद्वारा थाना नेहरु कालोनी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हमारी कम्पनी सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम लि0 विभिन्न बैंकों के एटीएम व रिसाईक्लर मे पैसा निकालने व जमा करने का काम करती है। बैंक मे काम करने वाले परवीन मौर्य, शिवम, गौरव कुमार, ऋषभ की मित्रता मनोज यादव, अंकित यादव , अजय प्रताप सिह निवासी उमरी थाना जगतपुर जिला रायबरेली से थी। ये सभी व्यक्ति आपस मे मिलते जुलते रहते थे, इन सभी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक ऑफ बडोदा पटेलनगर से अलग-अलग तिथियों मे कुल 49,88,400/-रु0 रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिये है इस सूचना पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 700/2023 धारा 420/409/120बी भादवि बनाम परवीन मौर्य आदि पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त के छिपने के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर  पुलिस टीम ने 03 अभियुक्तों प्रवीण मौर्य उम्र 21 वर्ष इन,शिवम सिह उम्र 24 वर्ष व अंकित यादव उम्र 31 वर्ष क

शातिर स्कूटी चोर को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा

Image
 देहरादून – सादिक खान पुत्र प्रवेज खान ने अपनी  स्कूटी एक्टिवा चोरी होने की कोतवाली पटेल नगर पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर  04 दिसम्बर को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 670/23  धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। रविवार को अभियुक्त को चोरी की स्कूटी एक्टिवा  सफेद रंग UK07FA- 3411के साथ अतुल कुमार पुत्र सुग्रीम मेहतो निवासी जी0एस0 बंगरा थाना जलालपुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी कारगी चौक काली माता मंदिर के पास उम्र 20 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया।     

अभियुक्त प्रिंस कुमार महाराष्ट्र रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड की डकैती में भी था वांछित

Image
देहरादून – रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में पुलिस टीम ने दो लाख का ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को वैशाली बिहार से गिरफ्तार कर आज देहरादून पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया गया  है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रिंस कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार जेल मे बंद अभियुक्त शशांक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ 09- नवम्बर को रिलायंस शो रूम में डकैती की घटना को अजांम दिया। घटना करने को 31 अक्टूबर को अभियुक्त प्रिंस अपनी गैंग के अन्य साथियों अभिषेक, विक्रम, राहुल व अविनाश के साथ बिहार से सहारनपुर आये। सहारनपुर में अभियुक्त प्रिंस व अभिषेक उतर गये व अन्य अभियुक्त अम्बाला चले गये थे। जिसके उपरान्त अभियुक्त अभिषेक के साथ आकर अनिल गेस्ट हाउस में रूका व अपने गैंग के अन्य साथियों से प्राप्त मोटर साइकिल व आर्टिगा कार से सुबह रिलायंस शोरूम में घटना करने के पश्चात घटना में लूटी गई ज्वैलरी से भरे बैग को राहुल व अविनाश की मोटर साइकिल में रखवाकर पूर्व में रैकी कर निर्धारित किये गये रूट के रास्ते सहसपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां पु

हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में दिखाई दिया शव

Image
 देहरादून- थाना त्यूनी से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि हनोल क्षेत्र चात्रा के पास खाई में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के आरक्षी दिनेश चौहान  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुए लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव तक पहुंच बनाई। व्यक्ति का शव लगभग 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। जिसे एस डी आर एफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  

रिलायंस ज्वैलर्स डकैती में बिहार से गिरफ्तार ईनामी प्रिंस पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर

Image
देहरादून –  रिलायंस ज्वैलर्स डकैती में गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त प्रिंस कुमार को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है देहरादून, घटना के संबंध में की जाएगी विस्तृत पूछताछ में 13 दिसंबर को बिहार में वैशाली से गिरफ्तार रिलायंस ज्वैलरी लूट प्रकरण में शामिल दो लाख के ईनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को दून पुलिस द्वारा आज वैशाली कोर्ट में पेश किया गया न्यायालय से अभियुक्त प्रिंस कुमार का ट्रांजिट रिमांड दून पुलिस द्वारा प्राप्त किया गया है।  अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है, जहां उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जायेगी।

दर्शक दीर्घा से कूद कर धुआं बम फोड़ा गया आखिर क्यों ?

Image
 देहरादून – सवाल तो बनता है? आखिर क्यों! 13 दिसंबर 2001 के दिन संसद भवन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था। जिसमें हमारे कई सुरक्षा अधिकारी शहीद हो गए थे 13 दिसंबर के दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई शुरू की गई थी की 22 साल बाद 13 दिसंबर 2023 के दिन इन 6 से 7 युवक  व युवती ने सदन के अंदर दर्शक दीर्घा से कूद कर  धुआं बम फोड़ा गया आखिर क्यों इन हमलावरों ने 13 दिसंबर का दिन ही चुना जिस दिन संसद भवन पर हुए हमले की शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। आखिर क्यों आजाद भारत में इस प्रकार की नौबत आई की कुछ लोगों ने यह निर्णय लिया कि सदन के अंदर घुसकर इस प्रकार का क कृत्य किया गया बताया जा रहा है कि यह सभी शहीद ए आजम भगत सिंह के फैन फॉलोअर हैं, और सभी अलग-अलग प्रांतों से हैं शायद इससे पहले कभी एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा ना आए हो सोचने का विषय यह है कि आखि़र  क्यों इन लोगों ने इतना बड़ा कदम उठाया और इसके पीछे उनकी मानसिकता क्या रही होगी। आजादी के आंदोलन में शहीद ए आजम भगत सिंह ने सदन में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन  कर पर्चे फेंक थे, और आवाज बम फेंका था, इसी तर्

नाबालिक के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – वादी राकेश (काल्पनिक) निo गांधी ग्राम कोतवाली नगर ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर दी की फैज़ल पुत्र राशिद निO देवऋषि कॉलोनी, थाना कोतवाली पटेलनगर, देहरादून मूल नि0 किरत पुर, थाना किरतपुर, ज़िला बिजनोर, उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष ने  उनकी नाबालिक पुत्री को जबरन डरा धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा उसकी आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी दी। और उससे पैसों की मांग की तथा मना करने पर उसके साथ गाली- गलौज करते हुए उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी गई। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर  पर मुक़दमा अपराध संख्या 582/23 धारा 376/384/504/506 ipc व धारा 5/6 पोकसो act में बनाम फैज़ल पंजीकृत किया गया।थाना कोतवाली नगर ने एक पुलिस टीम गठित कर  अभियुक्त फैज़ल को गिरफ़्तार किया गया,  । 

मसूरी के बार्लोगंज में एक आदमी खाई में गिरा

Image
 मसूरी – जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि बार्लोगंज के पास एक व्यक्ति लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। यह सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा से हेड कांस्टेबल  सुशील कुमार एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।    एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए खाई में उतरकर घायल व्यक्ति जितेंद्र पाल सिंह पुत्र स्व हरीश पाल, उम्र 60 वर्ष निवासी मिडवे रेस्टोरेंट मसूरी तक पहुंच बनाई। ततपश्चात फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। 

उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगस्टर तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
 देहरादून – पुलिस  द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग को चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने टोंस ब्रिज से जड़ी बूटी फार्म जाने वाले मार्ग पर  सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को, जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर अमित पुत्र जसवीर सैनी निवासी सुहाखेड़ी सरसावा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया गया, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01  तमंचा 315  बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं, तथा प्रेमनगर क्षेत्र में आता जाता रहता हैं। पूर्व में अभियुक्त का सम्पर्क प्रेमनगर में कॉलेज में पड़ने वाले लड़कों से हुआ था, जिनको अभियुक्त द्वारा अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया था, अभियुक्त द्वारा कॉलेज में होने वाले झगड़ो में अपने पक्ष का रौब दिखाने के लिए उक्त तमंचे को  लेकर देहरादून आना बताया गया, जिसे पुलिस द्वारा उससे पूर्व ही चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 239/23 धारा 3/25 आर्म

बंद दुकान में की चोरी पुलिस ने लिया पकड़ा

Image
देहरादून – मंजीत पाल निवासी पाल जन सेवा केन्द्र जैन प्लाट, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 10 दिसम्बर की रात में अज्ञात चोर ने वादी की जैन प्लाट रायपुर स्थित सीएचसी सेन्टर दुकान का ताला तोडकर 40 हजार रूपये की नगदी व मोबाइन फोन चार्जर, हेड फोन व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 537/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 प्रमोद उनियाल के सुपुर्द की गयी । गठित पुलिस टीमों ने पूर्व में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार अभियुक्त का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी व घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 01 किलो मीटर के रेडियस में लगे कुल 26 सीसीटीवी फुटैज को चैक किया गया।  घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति के दुकान के अन्दर आने व घटना के बाद जाने की फुटैज प्राप्त हुई। प्राप्त फुटेज का सत्यापन कराया गया तो उक्त व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार निवासी भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई, जिस पर सुनील कुमार के घर में दबिश दी गयी तो उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुनी

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी ने एक लिखित तहरीर दी की उनकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ नीरज कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र नामालूम निवासी श्याम पार्क साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के संबंध में दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता पर कोतवाली ऋषिकेश में एक टीम गठित की गई। गठित टीम फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को सर्विलांस की सहायता लेकर अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। 11 नवंबर को गठित टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त उपरोक्त को साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।      

भालू की पित्त की थैली के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
 चमोली –  एसओजी व थाना चमोली ने वन विभाग चमोली रेंज की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू ( वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 43 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद।वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए  चमोली पुलिस का लगातार वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम को इन तस्करों की धरपकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही कर नन्दप्रयाग क्षेत्र में शौचालय के पास से एक वन्य जीव तस्कर गमन सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी ग्राम रकुम आंचल नेपाल वर्तमान पता पुरसाडी चमोली को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 43 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत 3,00000/- रुपए है।अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 – 47/2023, वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम,1972 धारा 2/9/50/51 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह फांस लगाकर प्रतिबंधित वन्य जीव भालू का शिकार करता था व ऊँचे दाम पर उसके कीमती अंग पित्

किसी थाना चौकी क्षेत्र में हुआ सड़क किनारे अतिक्रमण तो नपेंगे इंचार्ज -SSP

Image
देहरादून – उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 के आयोजन के लिए देहरादून शहर मैं किए गए सौंदर्यीकरण और सड़कों और फुटपाथों से  हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण की वजह से शहर मे यातायात व्यवस्था बेहतर हुई हैं। इसी क्रम में एसएसपी दून ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देश जारी किया गया है कि अगर किसी थाना चौकी क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण सड़क किनारे हुआ जैसे खोखा, ठेली आदि तो होगी सख्त कार्यवाही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अपेक्षा के क्रम में सभी सर्किल ऑफिसर, थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है, साथ ही संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाकर अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करे। 

ज्वैलरी शोरूम में लूट का ईनामी विक्रम यूपी से किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – पिछले माह आज ही के दिन राजपुर रोड पर हुई डकैती की घटना में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में वांछित चार अन्य अभियुक्तों की तलाश में दून पुलिस तथा एसटीएफ की टीमों ने अलग-अलग प्रांतो में लगातार दबिशें दी जा रही थी।अभियुक्तों की तलाश में उत्तर प्रदेश गई पुलिस टीम को 08 दिसम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती की घटना में शामिल  एक अभियुक्त विक्रम कुशवाहा उम्र 34 वर्ष पीलीभीत में छुपा है, जिस पर एसटीएफ की पुलिस टीम ने जनपद पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे में दबिश देकर अभियुक्त विक्रम कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया,जिसे बाद पूछताछ देहरादून लाया गया। देहरादून में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ में उसने 09- नवम्बर को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देना तथा घटना के बाद पुलिस चैकिंग से बचने के लिये घटना में प्रयुक्त पिस्टल को प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को साथ ले जाकर पिस्टल व अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किये गये। शिमला बाईपास से अन्दर जंगल में पिस्टल बरामदगी कराने के

पिक अप लोडर खाई में गिरा दो की मौत एक घायल

Image
 कालसी – आज सुबह के समय करीब 05:30 - 06:00 बजे के बीच कालसी से रोहडू जाने वाले मार्ग पर करीब 35- 40 किलोमीटर दूर तिमरा नामक स्थान पर एक पिक अप लोडर वाहन सँ0 - HP 08 A 1427 सड़क से लगभग 600- 700 मीटर नीचे खाई में गिर गया, जिसमें 03 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर कालसी पुलिसकर्मी के साथ एस0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना में वाहन सवार रोहित पुत्र दिलबहादुर थापा निवासी - चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश, उम्र 21 वर्ष, मोहनलाल पुत्र रती राम उम्र 26 वर्ष इन दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति विख्यात पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी - चौपाल, शिमला हिमाचल प्रदेश, उम्र 30 वर्ष को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। वाहन के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन वह विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल जा रहा था।