हैण्डलूम एवं खादी लोगों की पहली पसंद बने-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत
देहरादून - नेशनल हैण्डलूम प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी स्टाॅलों का किया निरीक्षण किया साथ ही मुख्यमंत्री ने थीम पवेलियन का उदघाटन किया। इसके बाद उन्होंने हैण्डलूम में बने तीनों स्टाॅल नंदा देवी, त्रिशूल एवं चैखम्बा का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैण्डलूम उत्तराखण्ड के सभी लोगों की पहली पसंद है और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी कहा है कि एक साल में कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदना चाहिए। जिससे खादी बुनकरों को रोजगार भी मिलेगा और देश में खादी की बहुलता भी बढे़गी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम कोई हैण्डलूम उत्पाद खरीदते है तो असल में हम उस बुनकर के मेहनत का सम्मान करते हैं जो उस उत्पाद को तैयार करता है। उन्होंने कहा कि हैण्डलूम से लगभग 65 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्हाेंने निदेशालय उद्योग को बधाई दी और बार-बार इस तरह की प्रदर्शनी उत्तराखण्ड में होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने हिमाद्री का 2018 का कलैण्डर का भी विमोचन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत नंदा राज यात्रा से हुई। इसे बाद अनेको कुमाऊंनी ...