Posts

Showing posts from September 14, 2020

ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत दो की मौत

Image
देहरादून– मंगलवार सुबह क्लेमेनटाउन थाने को सूचना मिली की आशारोड़ी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई हैं।जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस सूचना पर थाना क्लेमेनटाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर मृतकों की पहचान जतिन पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर, मांडूवाला, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उम्र 17 वर्ष तथा संदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी अहलावलपुर, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया,  ट्रक में सवार अन्य व्यक्ति से घटना के संबंध में पुलिस के पूछताछ करने पर जानकारी ज्ञात हुआ कि यह ट्रक सहारनपुर से देहरादून आ रहा था, जिसमे चिप्स भरे थे।आशारोड़ी से आगे मोड़ के पास अचानक इस ट्रक व सामने से आ रही मोटरसाइकिल के आमने सामने की भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही हैं। दोनों मृतकों  के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

एक लाख या अधिक रू इधर-उधर ले जाने से पहले पुलिस को सूचित करें

Image
देहरादून– पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  ने  जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में अनलाक की प्रक्रिया के दौरान व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आने से कई व्यापारियों व प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपने वित्तीय लेन देन के सम्बन्ध में बडी धनराशि एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जायी जा रही हैं। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना के घटित होने की आशंका बनी रहती है। इसके दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापारियों, प्रतिष्ठान संचालकों, पैट्रोल पम्प मालिकों व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने वाले व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा  एक स्थान से दूसरे स्थान तक एक लाख या उससे अधिक की धनराशि कैश के रूप में ले जायी जा रही है तो वह इसकी सूचना अनिवार्य रूप से सम्बन्धित थाने को देंगे। साथ ही यदि उक्त व्यक्तियों को धनराशि ले जाने के लिये पुलिस सहायता की आवश्यकता हो तो संबंधित थाना प्रभारी उसे सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

होम आएसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के सम्पर्क में एसडीआरएफ

Image
देहरादून–राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज एवं बेहतर रख रखा के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी को कोविड  केयर सेंटर के रूप में व्यवस्थित किया गया। उपरोक्त दोनों  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में  व्यवस्थित किये जाने में राज्य आपदा प्रतिवादन  बल द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया। इस कोविड  केयर  सेंटर में एक समय में लगभग 1000 कोरोना संक्रमितों  को रखा जा सकता हैं। तथा  आवश्यकता के अनुरूप इसकी क्षमता को 4000 तक बढ़ाया जा सकता है वर्तमान में प्रदेश भर में 30,000 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। चिकित्सा के दौरान सभी को विभिन्न जनपदों में है आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 15 मार्च को कोरोना के प्रथम संक्रमित व्यक्ति के साथ ही राज्य के विभिन्न कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल में कोविड- संक्रमित व्यक्तियों की सुरक्षा को राज्य आपदा प्रति वादन बल के जवानों के द्वारा समस्त जनपदों में 24 घंटे पूर्ण सुरक्षा उपकरणों के...

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया हिंदी पखवाड़ा

Image
देहरादून–वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में 01 से 14 सितंबर तक हिंदी अनुभाग के सौजन्य से हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदी निबंध, हिन्दी टंकण, प्रारूप एवं टिप्पन लेखन, ऑनलाइन आधारित स्वरचित हिंदी कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। 14 सितंबर, 2020 को हिन्दी दिवस के उपल्क्ष्य पर संस्थान के दीक्षांत गृह में संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत तथा डॉ. एन.के. उप्रेती, समूह समन्वयक, डॉ. ऋचा मिश्रा, भा.व.से. उपस्थित थें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के सदस्य और पुरस्कार विजेता प्रतिभागी भी उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरुआत शंकर शर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा) के स्वागत भाषण से किया गया। उसके उपरांत नीलिमा शाह, कुलसचिव ने देश के गृह मंत्री अमित शाह का हिंदी दिवस पर राष्ट्र के नाम संदेश का पाठ किया। निदेशक  अरुण सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में सभी कार्मिकों को हिन्दी के महत्व पर ज़ोर डालते हुए ज्यादा से ज्यादा हिन्...