Posts

Showing posts from December 4, 2019

महापंचायत ने धन सिंह रावत से मिलकर अपनी एक सूत्री मांग रखी

Image
देहरादून–देवभूमि तीर्थ पुरोहित एव हकहकूक धारी महापंचायत एवं राज्य सरकार के बीच पिछले 6 दिनों से चला आ रहा गतिरोध टूटा सरकार की पहल पर महापंचायत के 9 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलकर अपनी 1 सूत्री मांग रखी महापंचायत की मुख्य प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया की महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने धन सिंह को बताया कि तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारियों की 1 सूत्री मांग है कि श्राइन बोर्ड विधेयक को विधानसभा में पारित करने से पूर्व धामों एवं 47 मंदिरों के तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूक धारियों को विश्वास में लिया जाना चाहिए कहा कि सरकार जल्दी बाजी में ऐसा कोई निर्णय लें जिससे तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूक धारियों के हित प्रभावित हो डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार एक-दो दिनों में प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करेगी । देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सेमवाल रविंद्र सेमवाल रमेश चंद सती हरीश देवरी कृष्णकांत कोठियाल विनोद शुक्ला लक्ष्मीनारायण योगदान जगमोहन एवं कुर्क रितेश्वर उन...

प्याज की माला पहन कर विधानसभा में प्रदर्शन

Image
देहरादून–देश भर में प्याज व अन्य सब्जियों, रसोई गैस ,पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनि ने प्याज की माला पहन कर विधानसभा में आक्रोश प्रकट किया।   प्याज की मालाएं पहन कर महिला कार्यकर्ती  ने   कहां की मोदी तेरे राज में आग लगी हैं प्याज, और महंगी गैस महंगा तेल डबल इंजन हो गया फेल मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों व महंगाई पर जम कर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस के जमाने में प्याज पचास पार होते ही मोदी सेना  तौबा मचा देती थी किन्तु आज जब प्याज सवा सौ पार हो गया हैैं। तो वो चूं तक नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आज आलू टमाटर लहसून पेट्रोल डीजल सब की कीमतें आसमान छू रही हैं। और सरकार कीमतें नियंत्रित नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों सवा सौ रुपया किलो पार कर  कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। गरिमा दसोनि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क व सदन दोनों जगह सरकार की नाक में दम करेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व देश की जनता मोदी  के अच्छे दिनों से तौबा कर रहे हैं। व कह रहे हैं कि ...

विद्यार्थियों ने वन अनुसंधान संग्रहालयों एवं प्रयोगशालाओं को देखा

Image
देहरादून–लखनऊ मण्डल के विभिन्न नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में भ्रमण वैज्ञानिकों, छात्रों एवं शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाने और वानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान को समाज में विशेष रूप से छात्रों के माध्यम से साझा करने के उद्देश से वन अनुसंधान संस्थान में जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए  कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भ्रमण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक  अरुण सिंह रावत द्वारा सभी का स्वागत करते हुए संस्थान के इतिहास एवं संस्थान द्वारा की गई अनुसंधान उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। डा0 ए.के. पाण्डेय, प्रभाग प्रमुख, विस्तार प्रभाग द्वारा सभा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग एवं गुणवत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। विश्व में उनकी बढ़ती मांग के बारे में जानकारी दी गई। डा0 एन. बाला, प्रमुख, वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन प्रभाव प्रभाग द्वारा पर्...

कार खाई में गिरी 6 घायल एक की मौत

Image
 त्यूणी– दोपहर के समय मेहन्द्रथ के पास एक आल्टो  दुर्घटना ग्रस्त होकर सडक से नीचे गहरी खाई में गिर गई । उसमें गाड़ी में चार व्यक्ति व 2 बच्चे सवार थे।यह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष न सन्दीप पंवार पुलिस फ़ोर्स और आवश्यक राहत एव बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल  के लिए तत्काल रवाना हुए। तथा 108 एम्बुलैंस एवमं फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने के लिए सूचित किया गया। तत्काल घटना स्थल पहुंच कर  पुलिस और फायर ब्रिगेड व स्तानीय लोगों के द्वारा संयुक्त रैस्क्यू अभियान चलाया। गहरी खाई से 06 लोगों को घायल अवस्था में गहरी खाई से  रैस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर बिना देरी किये प्राइवेट वाहन की  मदद से नजदीकी अस्पताल C.H.C त्यूणी भिजवाया गया। आशा देवी पत्नी कुलदीप सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ईस्नोरा तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश। सरवन सिंह पुत्र स्याम सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी टिकरी तहसील नेरवा जिला शिमला ही0प्र0, मिसरु पुत्र मोजी निवासी प्यून त्यूणी । साधारण घायल  शिवांग पुत्र देवेंद्र ठाकुर उम्र 5 वर्ष  निवासी थरोच टिकर हाल निवासी नेरवा हि0प0। शबह ठाकुर है...