महापंचायत ने धन सिंह रावत से मिलकर अपनी एक सूत्री मांग रखी
देहरादून–देवभूमि तीर्थ पुरोहित एव हकहकूक धारी महापंचायत एवं राज्य सरकार के बीच पिछले 6 दिनों से चला आ रहा गतिरोध टूटा सरकार की पहल पर महापंचायत के 9 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलकर अपनी 1 सूत्री मांग रखी महापंचायत की मुख्य प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया की महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने धन सिंह को बताया कि तीर्थ पुरोहितों व हकहकूक धारियों की 1 सूत्री मांग है कि श्राइन बोर्ड विधेयक को विधानसभा में पारित करने से पूर्व धामों एवं 47 मंदिरों के तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूक धारियों को विश्वास में लिया जाना चाहिए कहा कि सरकार जल्दी बाजी में ऐसा कोई निर्णय लें जिससे तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूक धारियों के हित प्रभावित हो डॉ धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार एक-दो दिनों में प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करेगी । देवभूमि तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत के प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सेमवाल रविंद्र सेमवाल रमेश चंद सती हरीश देवरी कृष्णकांत कोठियाल विनोद शुक्ला लक्ष्मीनारायण योगदान जगमोहन एवं कुर्क रितेश्वर उन...