Posts

Showing posts from June 15, 2017

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी गैरसैंण जिन्दाबाद यात्रा पर

Image
भारी बारीश के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी गैरसैंण जिन्दाबाद यात्रा पर गैरसैंण व भराणीसैंण पहुंचे,  भारी संख्या में पंहुचकर जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए  हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण राज्य आन्दोलन की भावना का प्रतीक है, राज्य आन्दोलन की संघर्ष की पहचान है, और मैं इस पहचान को कमजोर नहीं पड़ने दूंगा, मैंने गैरसैंण को चारों दिशाओं से जोड़ने के लिए सड़कों की योजनाओं को रूप दिया था, गैरसैंण की भावना को मजबूत करने के लिए भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन बनने से पहले ही विधानसभा के सत्र यहां किये और यह राज्य कि विधानसभा की सर्वसमिति से पारित संकल्प जिसके तहत गैरसैंण में बजट सत्र किया जाना था, यहां पर बजट सत्र न कर राज्य निर्माण की अवधारणा का अपमान किया है। यह विधानसभा के साथ-साथ राज्य की जनता व राज्य निर्माण की जनभावना का भी अपमान है। मैं व कांग्रेस पार्टी इस जनभावना का अपमान सहन करने को तैयार नहीं हैं, उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण की गैरसैंण से जुड़ी हुई भावना को मैं कमजोर नहीं पड़ने दूंगा। मेरी गैरसैंण जिन्दाबाद की यात्रा चलती रहेगी, जब तक र

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये जनता को बिजली व पेयजल की दिक्कतें न होने पायें

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुने और जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से करें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि बिजली व पानी की दिक्कतें न होने पायें। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण हर क्षेत्र में जहां तक बिजली व पेयजल की पहुंच है वहां बिजली व पेयजल की आपूर्ति सुचारु रुप से की जाय। उन्होंने कहा कि डायरिया का सीजन चल रहा है इसलिए स्वास्थ्य महकमा चैकन्ना रहकर कार्य करें। गरीब वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ दिया जाय। मुख्यमंत्री   ने यह निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में विद्युत कटौती व शटडाउन किया जाता है इसकी सूचना सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से स्थानीय जनता को अवश्य दे दी जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के किसानों को सिचांई हेतु पर्याप्त जल की आपूर्ति की जाय। उन्होंने उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को पौध रोपण सहित पौधों की किस्मों व फल देने की अवधि आदि की सम्पूर्ण

मैड संस्था ने जल पुरुष को दिखाया निर्जल रिस्पना नदी का हाल!

Image
 देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने  जल पुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेंद्र सिंह को रिस्पना पुल पर आयोजित संस्था की नुक्कड़ पे चर्चा में आमंत्रित किया। इस चर्चा के माध्यम से मैड ने राजेंद्र सिंह से उनके द्वारा नदियों के पुनर्जीवन पर किये काम की जानकारी एवं उनके प्रेरणा स्त्रोत को पहचान ने की कोशिश की। गौरतलब है की राजेंद्र सिंह पूरे देश में कई जगहों पर विलुप्त होती जलधाराओं में फिर जान फूंकने में कामियाब रहे हैं और इसीलिए उन्हें जल पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। मैड संगठन के छात्र छात्राओं ने राजेंद्र सिंह को रिस्पना, बिंदाल और सुस्वा की जर्जर हालत का विस्तृत ब्यौरा दिया। मैड ने बताया की राष्ट्रीय जलविज्ञान संसथान रुड़की द्वारा बारहमासी पहले ही चिन्हित की जा चुकी रिस्पना नदी पर आज भी बेइंतिहां अतिक्रमण जारी है और जलधारा सिकुड़ती जा रही है। मैड ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किया अधिनियम भी सिंह से साँझा किया जिसमे स्पष्ट तौर पर रिस्पना और बिंदल को गंगा रिवर बेसिन का अहम् भाग माना गया है। इसके जवाब में राजेंद्

ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ स्पोर्टिंग गुड्स एंड फिजिकल एक्सरसाइज इक्विपमेंट ने जीएसटी दर पर पुनर्विचार किया जाए

Image
जीएसटी कौंसिल द्वारा खेल के सामानों और व्यायाम के उपकरणों पर क्रम से 12% और 28% की अलग जीएसटी दर लगाए जाने के मद्देनजर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ स्पोर्टिंग गुड्स एंड फिजिकल एक्सरसाइज इक्विपमेंट (टीएएसजीपीआईआई) ने कौंसिल से अपील की है कि व्यायाम उपकरणों के लिए जीएसटी दर पर पुनर्विचार किया जाए। खेल और व्यायाम उपकरणों के देश भर के निर्माताओं और व्यापारियों की प्रमुख संस्थाए टीएएसजीपीआईआई ने कहा है कि दुनिया भर में चल रहे कराधान के व्यवहार के अनुसार भी जीएसटी को चाहिए कि स्पोर्ट्स गुड्स खेल के काम आने वाला सामानद्ध और व्यायाम के उपकरणों पर जीएसटी टैक्स की दर समान होनी चाहिए और एसोसिएशन ने मांग की है कि इसे 12% ही रखा जाना चाहिए।  जीएसटी दर 28% होने का मतलब है कि जीएसटी कौंसिल की राय में व्यायाम और फिटनेस उपकरण लक्जरी आयटम हैं जबकि ऐसा है नहीं। उदाहरण के लिए ऐथलेटिक उपकरणों में जैवलिन हाई जंप मैट हर्डल्सए रीले बैटन स्पाइक्ड जूते आदि आते हैं। जिमनास्टिक उपकरणों में पैरल बार पैरल बीम रोम रिंग्स कंपीटिशन हाई बार क्लाइंबिंग रोप आदि हैं। जनरल फिजिकल उपकरणों में योगा मैट योगा ब्रिक स्किपिंग रोप डम

चौथी साउथ एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप के खिलाड़ियों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की

Image
भूटान में आयोजित चौथी साउथ एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मेडल जीतने व प्रतिभाग करने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट की। मुख्यमंत्री  रावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी का परिचय प्राप्त किया और विशेषरूप से बच्चों से उनकी पढ़ाई, खेल प्रेक्टिस व कैरियर प्लान के संबंध में पूछा। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी काशीपुर विधायक राजेश शुक्ला और कोच आदि मौजूद है